Very Easy Hindi Riddles with Answers

एक फूल है काले रंग का ,
सिर पर सदा सुहाए।
तेज धूप में खिल-खिल जाता ,
पर छाया में मुरझाये।

सापों से भरी एक पिटारी ,
सब के मुँह में दी चिंगारी।
जोड़ो हाथ तो निकल घर से ,
फिर घर पर सिर दे पटके।

हाथ-पैर सब जुदा-जुदा ,
ऐसी सूरत दे खुदा।
जब वह मूरत बन ठन आवे ,
हाथ धरे तो राग सुनाए।

search correct answer: हुक्का -छाता -माचिस

Simple Hindi Riddles

1. अन्त कटे कौआ बन जाए , प्रथम कटे दूरी का माप।
2. मध्य कटे तो कार्य बने , तीन अक्षर का उसका नाम।
3. ऐसा शब्द लिखिये जिससे , फूल , मिठाई , फल बन जाए।
Answer batao : मेंढक – कागज – गुलाब जामुन

Funny Paheliyan in Hindi with Answer 2021

Bahut sari kamal ki paheliyan hai. Maza aa jayega padh ke. Dimag ko tez karne ke liye asi paheliyon ka hona bhi jaroori hai…

😆😆😆😆😆😆😆😆

1. aisa kya chij hy jo internet par dikhai nahi deta,.is swal ka jawab hamare mail jarur send kare.

Utar – Hawa 

😆😆😆😆😆😆😆😆

2. mene 20 ko kat diya phir bhi na khoon kiya na kanoon toda , to batao esa mene kya kiya ?

uter- Naakhoon

😆😆😆😆😆😆😆😆

3. chinti ke 2 agge chinti, chinti ke 2 piche chinti, to batao kitni chinti ?

utar – 3 chinti

😆😆😆😆😆😆😆😆

4. ese kon sa ped hain jisme ladki nahi hoti ?

utar – kele ka ped

😆😆😆😆😆😆😆😆

5. hara dabba, pilaa makan , usme bethe kaalu ram , to batao mera nam ?

Utar – Papeeta aur Beej

Best Hindi Riddles | Tricky riddles with answer | Latest Hindi Riddle with Answer

1. चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी ?

 

2. मैं फूल हूँ, फल हूँ और मिठाई भी हूँ । तो बच्चों बताओ क्या हूँ मैं ?

 

3. जल से भरा एक लकड़ी का मटका, जो है सबसे ऊँचा लटका । पानी है इसका मीठा, ज़रा नहीं है खट्टा !

 

4. सूखी घास लकड़ी खाती हूँ मैं, पानी पीकर मर जाती हूँ मैं तो बतलाओ क्या कहलाती मैं ?

 

5. सफेद तन हरी पूंछ, न बुझे तो दादी माँ से पूछ ॥

 

Hindi riddles answers :-

मोमबत्ती, गुलाबजामुन,नारियल, आग, मूली

Paheli Questions For school kids – Mind Paheliyan In Hindi

Quote

1. ऐसी कौन सी चीज हैं जिसको बहुत ख़राब माना जाता हैं लेकिन फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते हैं।

2. वह कौन हैं जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखते रहता हैं ?

3. ऐसी कौनसी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नही |

4. ऐसी कौनसी चीज है जो फ्रिज मे रखे रहने के बाद भी गरम रहती है |

5. वह क्या है जिसका वजन कुछ भी नही है, लेकिन उसे कोई भी ज्यादा देर तक पकड नही सकता |

Easy Riddles with Answers in Hindi

Can You Solve These Riddles Without Looking at the Answers?

दो भाई का जोड़ा ,
दोनों बिछड़े तो ,
एक भी काम ना आये !!

सिर पर आग ,
पेट मे पानी ,
गुड़ गुड़ है करता ,
जब दादा हवा है भरता !!

कपड़े पहनता बीस पचास ,
आता तुम्हारे खाने के काम ,
तो बताओ मेरा नाम !!

जल्दी बताओ इस पहेली का उत्तर ,
पेट मे ऊँगली सिर पर पत्थर !!

कहलाती अँधेरे की रानी ,
जब भी जलती बहता पानी !!

Answer- अंगूठी मोमबती हुक्का जूता प्याज

Best Riddles for kids in Hindi

ना AC ना Fan हूँ ,
हवा लेने के आता काम ,
बिना बिजली के करता काम ,
तो बूझो मेरा नाम ?

मुँह से गोलियां हूँ उगलती ,
दुश्मनों की ढेर हूँ करती ,
डर जाते सुन के मेरी बोली ,
तो बताओ क्या है यह ?

ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे पीते खाते और जलाते भी हैं ?

जितने मुझे खिँचोगे उतनी मे छोटी होती जाउंगी ,
तुम्हरे फेफड़ों को जलाऊँगी ,
तो बताओ मेरा नाम ?

मेरे पेट मे पानी है,
घड़ा मत समझना ,
तीन आंखे हैं ,
शंकर मत समझना ,
तो बताओ क्या हूँ

Best hindi paheliyan with answers

छूने मे शीतल हूँ,
सूरत मे सुंदर हूँ ,
दिन मे पानी और रात को मोती हूँ !!
उत्तर – ओंस की बूँद !!

हरी टोपी हरी दुशाला ,
जब पक जाऊँ तो ,
हरी टोपी लाल दुशाला ,
पेट मे रहती मोती की माला ,
मेरा नाम तो बताओ लाला ?
उत्तर – हरी लाल मिर्च

एक औरत ऐसी हैं ,
जिसका रंग हैं काला,
प्रकाश मे साथ रहती ,
अँधेरे मे जाती भाग !!
उत्तर – परछाई

नहीं चाहिए मुझे इंजन ,
नहीं चाहिए डीजल पट्रोल ,
मुझे चलाकर कर लो सफर,
आसपास का सुहाना !!
उत्तर- साईकिल

हर रोज मे चढ़ता,
हर रोज उतरता,
मेरे आने से उजियारा,
जाने से होता अँधियारा !!
उत्तर- सूरज

Riddles in Hindi for Kids

1. चार है पांव इसके , बीच मे ताने बाने ,
पसरे हैं दादा इस पर चादर तान कर !!

2. बिना पानी के घर बनाये,
कीट पतंगों को फसाये ,
इसका जीवन ऐसे ही गुजर जाये !!

3. देखने के आता काम ,
नजर कमजोर को करता ठीक ,
कोई तो मेरा नाम बताओ प्लीज !!

4. दिशा तुम्हे दिखाऊं ,
भटक गए तो रास्ता दिखाऊं ,
बस साथ ले चलो ,
काम तुम्हारे आऊं !!

5. है सबका प्यारा राज दुलारा,
बिन पैरों के भी चलता ,
मेहनत से इंसान कमाता ,
तो मेरा नाम बताओ भ्राता !!

[contact-form-7 id=”40″ title=”Contact form 1″]