Best Hindi Riddles | Tricky riddles with answer | Latest Hindi Riddle with Answer

1. चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी ?

 

2. मैं फूल हूँ, फल हूँ और मिठाई भी हूँ । तो बच्चों बताओ क्या हूँ मैं ?

 

3. जल से भरा एक लकड़ी का मटका, जो है सबसे ऊँचा लटका । पानी है इसका मीठा, ज़रा नहीं है खट्टा !

 

4. सूखी घास लकड़ी खाती हूँ मैं, पानी पीकर मर जाती हूँ मैं तो बतलाओ क्या कहलाती मैं ?

 

5. सफेद तन हरी पूंछ, न बुझे तो दादी माँ से पूछ ॥

 

Hindi riddles answers :-

मोमबत्ती, गुलाबजामुन,नारियल, आग, मूली

2018 Sipmle Hindi Riddles With Answers For Kids

1. एक डिबिया में चालीस चोर, सबका मुँह है काला
पूँछ पकड़कर आ लगाई, जगमग हुआ उजाला

                                  2. हरे रंग की देखी नार, बात-बात की रखे आर
                                       नर-नारी जो हाथ लगावे, बदन सिकोड़ तुरन्त कुम्हलावे

3. हरी-हरी इक सुन्दर नार, सबका करती है श्रृंगार
जब कोई उसको अंग लगाये, शर्म से वह लाल हो जाये

                                   4. मैं सबसे कड़वा कहलाऊँ, फिर भी प्यार सभी का पाऊँ
                                       कई रोगों का एक निदान, नाम बताए चतुर सुजान

5. खुली रात में पैदा होती, हरी घास पर सोती हूँ
मोती जैसी मूरत मोरी, बादल की मैं पोती हूँ

Hindi Riddles Answers- माचिस,छुईमुई,मेहँदी,नीम,ओस

Riddles in Hindi for School Kids

Hindipaheliyan.co.in आपके लिए हर दिन नई नई पहेलियाँ लाती है  जो मनोरंजन के साथ आपके दिमाग की भी कसरत करवाती है |

1. पानी दूंगा अगर मेरा कान मरोड़ो ,
और इस पानी का कोई दाम नहीं !!

2. यह आते यह खाने के काम ,
भोजन चबाना इनका काम ,
तो बताओ इनका नाम ?

3. यह देती सबको आराम ,
हर कोई करता इसको सलाम,
इसके लिए होता संग्राम,
सारा इसकी का कमाल
तो बूझो इसका नाम ?

4. मैं गर्मी मे आता ,
सभी के मन को भाता ,
खट्टा मीठा आता ,
इसलिए फलों का राजा कहलाता !!

5. सिर पर कलगी है लाल ,
हर रोज देता बांग,
तो बताओ इसका नाम ?

Top 5 Hindi Paheliyan with Answer

  1. हरा आटा लाल पराँठा सखियों ने मिलकर बांटा बताओ क्या ?

  2. साथ-साथ मैं जाती हूँ हाथ नहीं मैं आती हूँ  ?

  3. मेरा भाई बड़ा शैतान बैठे नाक पर पकड़े कान

  4. आगे-आगे बहना आई पीछे-पीछे भइया दाँत निकाले बाबा आए बुरका ओढ़े मइया  बताओ क्या ?

  5. सिर पर पत्थर पेट में अंगुलि बताओ क्या ?

answer: 1. मेहँदी 2. परछाई 3. ऐनक 4. भुट्टा 5.अंगूठी