Very Easy Hindi Riddles with Answers

एक फूल है काले रंग का ,
सिर पर सदा सुहाए।
तेज धूप में खिल-खिल जाता ,
पर छाया में मुरझाये।

सापों से भरी एक पिटारी ,
सब के मुँह में दी चिंगारी।
जोड़ो हाथ तो निकल घर से ,
फिर घर पर सिर दे पटके।

हाथ-पैर सब जुदा-जुदा ,
ऐसी सूरत दे खुदा।
जब वह मूरत बन ठन आवे ,
हाथ धरे तो राग सुनाए।

search correct answer: हुक्का -छाता -माचिस