Best Hindi Paheliyan with Answers 2018

  • कटोरे पे कटोरा,
    बेटा बाप से भी गोरा ||
    उत्तर = नारियल
  • चार अंगुल का पेड़,
    सवा मन का पत्ता,
    फल लगे अलग -अलग,
    पक जाये इकट्ठा ॥
    उत्तर = कुम्हार का चाक
  • एक नारी के है दो बालक,
    दोनो एक ही रंग,
    पहला चले दूसरा सोवे,
    फिर भी दोनों संग ॥
    उत्तर =चक्की
  • सिर काटो तो तोला जाऊँ
    पैर कटे इक वृक्ष कहलाऊ
    कमर कटे तो जंगल जानो
    जरा मुझे तो तुम पहचानो ॥
    उत्तर =बटन

Riddles in Hindi for Kids

1. चार है पांव इसके , बीच मे ताने बाने ,
पसरे हैं दादा इस पर चादर तान कर !!

2. बिना पानी के घर बनाये,
कीट पतंगों को फसाये ,
इसका जीवन ऐसे ही गुजर जाये !!

3. देखने के आता काम ,
नजर कमजोर को करता ठीक ,
कोई तो मेरा नाम बताओ प्लीज !!

4. दिशा तुम्हे दिखाऊं ,
भटक गए तो रास्ता दिखाऊं ,
बस साथ ले चलो ,
काम तुम्हारे आऊं !!

5. है सबका प्यारा राज दुलारा,
बिन पैरों के भी चलता ,
मेहनत से इंसान कमाता ,
तो मेरा नाम बताओ भ्राता !!

[contact-form-7 id=”40″ title=”Contact form 1″]

Top 5 Hindi Paheliyan with Answer

  1. हरा आटा लाल पराँठा सखियों ने मिलकर बांटा बताओ क्या ?

  2. साथ-साथ मैं जाती हूँ हाथ नहीं मैं आती हूँ  ?

  3. मेरा भाई बड़ा शैतान बैठे नाक पर पकड़े कान

  4. आगे-आगे बहना आई पीछे-पीछे भइया दाँत निकाले बाबा आए बुरका ओढ़े मइया  बताओ क्या ?

  5. सिर पर पत्थर पेट में अंगुलि बताओ क्या ?

answer: 1. मेहँदी 2. परछाई 3. ऐनक 4. भुट्टा 5.अंगूठी