Funny Hindi Paheliyan with Answer | हिंदी में पहेलियाँ उत्तर सहित

हमने देखा अजीब बंदा, सूरज के सामने रहता ठंडा |
धुप मे जरा नहीं घबराता, न देखे सूरज मुँह लटक जाता ||

उत्तर – सूरजमुखी

बीमार नहीं रहती, फिर भी खाती है गोली |
बच्चे बूढ़े डर जाते हैं, सुनकर इसकी बोली ||

उत्तर – बन्दूक

 

हाथी घोडा ऊंट नहीं , खाये ना दाना घास |
सदा ही धरती पर चले, होये ना कभी उदास ||

उत्तर – साईकल

 

चार हैं उंगलिया, पर एक है राजा, रहते हर दम संग संग |
रहते हरदम संग संग, पर काम है उनका साँझा ||

उत्तर – उँगलियाँ और अंगूठा

 

सांपों से भरी पिटारी , सबके मुँह मे दी चिंगारी |
जोड़ो हाथ तो निकले घर से, फिर घर पर सिर दे पटके ||

उत्तर – माचिस

Best Collection of Paheliyan in Hindi

Can anybody guess the Riddles, Bujho toh jaane paheliyan with www.hindipaheliyan.co.in

1. आगे से गांठ गठीला, पीछे से वो टेढ़ा |
हाथ लगाए कहर खुदा का, तो बूझो पहेली मेरी ||

2. मैं हूँ हरी भरी, पर मेरे बच्चे है काले |
मुझको छोड़ रे पगले, आजा मेरे बच्चे खाले ||

3. परत परत में ज्ञान जमा, इसे ज्ञान ही जान |
वस्ता खोलोगे तो इसको जाओगे तुम पहचान ||

4. कल बनता धड़ के बिना, मल बनता सिर हीन |
थोडा हूँ पैर कटे तो, अक्षर केवल तीन ||

5. काला मुँह लाल शरीर, कागज को वह खाता |
रोज शाम को पेट फाड़कर, कोई उन्हें ले जाता ||