Best Riddles for kids in Hindi

ना AC ना Fan हूँ ,
हवा लेने के आता काम ,
बिना बिजली के करता काम ,
तो बूझो मेरा नाम ?

मुँह से गोलियां हूँ उगलती ,
दुश्मनों की ढेर हूँ करती ,
डर जाते सुन के मेरी बोली ,
तो बताओ क्या है यह ?

ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे पीते खाते और जलाते भी हैं ?

जितने मुझे खिँचोगे उतनी मे छोटी होती जाउंगी ,
तुम्हरे फेफड़ों को जलाऊँगी ,
तो बताओ मेरा नाम ?

मेरे पेट मे पानी है,
घड़ा मत समझना ,
तीन आंखे हैं ,
शंकर मत समझना ,
तो बताओ क्या हूँ

Saral Hindi Paheliyan

रोज सुबह आता ,
सर्दी मे तुम्हें गर्मी देता,
गीले कपडे सुखाता ,
तो बताओ क्या कहलाता ?

गर्मी मे आता तुम्हारे बड़े काम ,
पानी से हवा ठंडी करता ,
गर्मी से देता तुम्हें आराम ,
तो भैया बताओ मेरा नाम ?

गोल गोल मेरा मिटटी का पेट ,
गर्मी मे आती मेरी याद ,
पेट से मिले तुम्हें ठंडा पानी ,
तो नाम बताओ मेरा जानी ?

जून जुलाई मे पुरे भारत छा जाऊँ,
सबको पानी से भिगोऊँ ,
तो बताओ क्या कहलाऊँ ?