Paheli Questions For school kids – Mind Paheliyan In Hindi

Quote

1. ऐसी कौन सी चीज हैं जिसको बहुत ख़राब माना जाता हैं लेकिन फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते हैं।

2. वह कौन हैं जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखते रहता हैं ?

3. ऐसी कौनसी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नही |

4. ऐसी कौनसी चीज है जो फ्रिज मे रखे रहने के बाद भी गरम रहती है |

5. वह क्या है जिसका वजन कुछ भी नही है, लेकिन उसे कोई भी ज्यादा देर तक पकड नही सकता |

Very Hard riddles for kids

नाक मेरी लम्बी ,
नाक से करता सारे काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

बिना पैर के करती सैर ,
मेरे बिना तुम मर जाओगे ,
दो अक्षर का मेरा नाम ,
क्या तुम मेरा बतलाओगे ?

सिर पर कलगी , पर मुर्गा नहीं ,
करता हूँ नाच पर , पर कलाकार नहीं ,
तो बताओ मेरा नाम ?

एक इस जादू का डंडा,
बिना तेल बाती के रौशनी देता,
बटन दबाओ , अँधेरा भाग जाये,
रात में बहुत काम है आए !!

अलग अलग रंगों मे आती ,
रोती हूँ बारिश में ,
सोती हूँ सर्दी में ,
गर्मी में देती छाया!!

www.hindipaheliyan.co.in is the place for the best riddle and answer in the world

  1. First riddle answer हाथी (Elephant)
  2. Second Hindi riddle answer हवा (Air)
  3. Third Hindi paheli answer मोर (peacock)
  4. Fourth paheli question answer टॉर्च (torch)
  5. Fifth quiz answer छाता (umbrella)

hindi paheliyan riddles with answers

अगर आपको Sipmle Hindi Riddles Paheli With Answers For Kids | Funny Hindi Puzzles Paheliyan अच्छा लगा हो तो Comment कमेन्ट करना न भूले और जरुर Facebook पर Like और Share कीजिये । अगर आपके पास और अच्छे Paheliyan, Riddles हो तो जरुर कमेन्ट करें !

पैर नहीं हैं,पर चलती रहती, दोनों हाथों से अपना मुंह पोंछती रहती।
Answer- घड़ी

सुबह-सुबह ही आता हूँ, दुनिया की खबर सुनाता हूँ, बिन मेरे उदास हो जाते, सबका प्यारा रहता हूँ।
Answer- अख़बार

मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं नौ जवान, कोई अलग न रहता मुझसे, बच्चा, बूढ़ा और जवान॥
Answer-वायु

Hindi Paheliyan for School

दो भाई हैं एक रंग के ,
उनका रिश्ता बहुत गहरा,
एक दूसरे से अलग हो जाता,
तो कोई काम नहीं आता !!

बिन कान के सुनता यह ,
जहर बाले दाँत हैं इसके पास,
तो बताओ इसका नाम !!

एक दिन घर लाये एक मटका,
मटके को पटका ,
इसका मीठा पानी गटका,
यह रहता आसमान मे अटका ,
बताओ इसका नाम ?

सोने के आता मैं काम ,
बिस्तर पर करती आराम,
तुम्हारे सिर को देती आराम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

देखो इस जादूगर का कमाल,
मुह मे डाला था हरा , निकला लाल ,
तो बताओ इसका उत्तर मेरे लाल !!

Hindi Paheliyan for school Kids

स्कूल के बच्चों के लिए हिन्दी पहेलियाँ

मैं मरु मैं कटु तुम क्यूं रोते हो
बताओ क्या?–प्याज

बीमार नहीं रहती है फिर भी खाती हूँ
गोली बच्चे बड़े सब डर जाते सुन कर इसकी बोली
बताओ क्या ? –बंदूक

अगर नाक पे चढ़ जाऊ कान पकड़ कर तुम्हे
पढ़ाऊं बताओ क्या? –ऐनक

दुनिया भर की करता सैर धरती पे न रखता पैर
दिन में सोता रात में जगता रात अँधेरी मेरे बगैर
जल्दी बताओ मैं हूँ कौन? — चाँद

काला घोडा सफ़ेद की सवारी एक उतरा तो
दूसरे की बारी ? — तवा और रोटी

धुप देख मैं आ जाऊ छाया देख शरमा जाऊ
जब हवा करे मुझे स्पर्श
मैं उसमे समां जाऊ बताओ क्या? — पसीना

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे

Hindi Paheliyan

पहले समय मे जब मनोरंजन के साधन सिमित होते थे तो पहेलियाँ , कहानियां ओर चुटकले ही मनोरंजन के साधन होते थे ! तो इसी तरह आज हम आपके लिए कुछ मजेदार पहेलियाँ लाएं हैं जो आपका इस भागदौड़ भरी जिंदगी मे कुछ मनोरंजन के पल लाएगी !! मुझे आशा है कि आप इन पहेलियों का उत्तर जरूर देने कि कोशिश करेंगे !!

  • नहीं हूँ मैं हाथी घोडा ऊंट ,
    ना मैँ खाती घास दाना ,
    हमेशा आती इंसान के काम ,
    क्योंकि चलना मेरा काम !!
  • हरी हूँ मैं , बच्चे है मेरे काले ,
    मुझे छोड़ कर तुम हो मेरे बच्चों को खाते !!
  • एक छोटा बंदर , टरटर बो चिलाये ,
    जो उछले पानी के अंदर ,
    कभी कभी पानी के बाहर भी चला जाये !!
  • जमीन मे पकडे तुम्हारे पैर ,
    जल मे बो तुम्हारे हाथ ,
    मरा हुआ होकर भी रहता ,
    हम जिंदो के साथ !!
  • मैं भी कहता मामा इसको ,
    तुम भी कहते मामा इसको ,
    माँ भी कहती मामा इसको ,
    तो बताओ कौंन से मामा ?

Hindi Funny Paheliyan with Answer

1. बिन बुलाये डॉक्टर आए सुई लगाकर भाग गए , बताओ कौन हूँ मैं !
उतर- मच्छर

2. हरा चोर लाल मकान उसमें बैठे कल शैतान गर्मी में वो दीखता सर्दी में गायब हो जाता
उतर- तरबूज़

3.कद के छोटे कर्म के हीन, बीन बजाने के शौकीन , बताओ कौन !!
उतर- मच्छर

4. कान मरोड़ पानी दूंगा में कोई पैसे नहीं लूंगा !!
उतर- नलका

Hindi Funny Paheli Paheliyan For Kids

रात को मुझे भिगोने के लिए डालो ,
सुबह उठकर मुझे खाओ ,
ओर अपना दिमाग बढ़ाओ ,
पर मेरा नाम जरूर बताओ ?

श्रीकृष्ण संग रहती ,
अपने सुरों से सबको नचाती ,
तो बताओ मै क्या कहलाती ?

ऐसी काली खेती ,
बिना खाद पानी के बढ़ती जाए,
महीने मे एक बार तो कटवाए ,
फिर आ जाए ?

तुम्हारे पैरों की करते देखभाल हम ,
कंकड़ काँटों से बचाते तुम्हारे पैर,
अगर दोनों मे से कोई एक बिछड़ जाए ,
तो दूसरा काम ना आये ?

Very Hard Hindi Riddles 2018

1. आँखें हैं पर अंधी हूँ;
पैर हैं पर लंगड़ी हूँ;
मुँह है पर मौन हूँ;
बतलाओ तो मैं कौन हूँ?

2. वो क्या है जिसे अँधा भी देख सकता है ?

3. बीस के सर काट लिए ,
ना मारा ना खून किया ,
बताओ इस पहेली का जबाब !!

4. ना भोजन करता ,
ना लेता तनख्वाह ,
फिर करता घर का पहरा डटकर ,
तो बताओ क्या ?

5. गोल हूँ पर बॉल नहीं,
लाल हूँ पर सेब नहीं,
जो भी मुझको काटता ,
मैं उसको हूँ रुलाता !!