Tricky riddles with answer in Hindi

बच्चों को Riddles बहुत पसंद होती है ओर बच्चे अपने friends and family मे इसे test करते रहते हैं |
तो आप भी इन हिंदी पहेलियों के answer निचे दिए गए comment box मे लिख दें ||

1. भगवान से बड़ा क्या है ,
शैतान से बुरा क्या है ,
गरीब के पास है ,
और अगर इसे आप खाओगे तो , तुम मर जाओगे ?

2. इसे कौन बनाता है जिसे इसकी जरूरत नहीं ,
इसे कौन खरीदता है जिसके यह काम नहीं आएगा ,
यह काम उसके आएगा जो इसे महसूस और देख नहीं सकता ,
तो बताओ क्या चीज है वो ?

3. बो क्या चीज है जिसका head और tail है पर शरीर नहीं है ?

4. क्या चीज है जिसकी आंख तो है पर देख नहीं सकती ?

Latest Riddles in Hindi

1. जलती हूँ खुशबू के लिए ,
फूल नहीं पर खुशबू देती हूँ !!

इस पहली का उत्तर है – अगरबत्ती

2. कान नहीं फिर भी सुनता हूँ ,
मेरे डंक से डरता हर कोई ,
नीचे गोरा ऊपर काला !!

इस पहली का उत्तर है – सांप

3. एक लकड़ी का मटका ,
पेड़ पर अटका ,
इसका पानी पियेंगे सारा !!

इस पहली का उत्तर है – नारियल

4. हर पेड़ पीला मकान ,
उसके अंदर बैठे कालू राम ,
तो कोई बताये मेरा नाम !!

इस पहली का उत्तर है – पपीता

5. मेरी नस नस मे मीठा रस ,
जो भी मेरा नाम बताएगा ,
उसे मिलेंगे रूपये दस !!

इस पहली का उत्तर है – जलेबी

Easy Riddles for kids with Answers

Hindi Paheliyan brings a compilation of riddles in English. Most of the riddles are short, easy riddles to read and understand. Kids riddles in English can be used by the teachers to make their classes more active and entertaining. Even parents can enjoy solving riddles with their kids –

What has a single eye but cannot see?

Answer: A needle

I’m light as a feather, yet the strongest man can’t hold me for more than 5 minutes. What am I?

Answer: Breath

There are two sisters: one gives birth to the other and she, in turn, gives birth to the first. Who are the two sisters?

Answer: Day and Night

Find Me! I start with ‘P’ and end with ‘E’, but I have thousands of letters. Who am I?

Answer: Post Office

When you do know me about me, them I am definitely something. You will always search for me. But when you know me, I am nothing. Who am I?

Answer: I’m a Riddle!!

Easy Hindi Riddles

यह कुछ पहेलियाँ हैं आपको इनके उत्तर निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे देने हैं !!

हर साल मे नया आता ,
दिन , महीना त्यौहार ,
तुम्हे बतलाता ,
एक साल बाद मर जाता !

सातवें दिन हूँ मे आता,
छुट्टी संग मे लाता ,
सारा दिन मौज करवाता ,
कोई मेरा नाम तो बता जाता ?

दिन रात मैं चलता हूँ,
करता नहीं आराम ,
जो काम केरता उसका साथ देता,
आलसी छूट जाता पीछे !!

हम हरे हमारा परिवार हरा ,
एक थैली मे तीन चार भरे ,
बूझो तो जाने ?

ताला चाबी दोनों,
इस सब्जी के नाम मे आते ,
बताओ तो माने ?

Best Riddles for kids in Hindi

ना AC ना Fan हूँ ,
हवा लेने के आता काम ,
बिना बिजली के करता काम ,
तो बूझो मेरा नाम ?

मुँह से गोलियां हूँ उगलती ,
दुश्मनों की ढेर हूँ करती ,
डर जाते सुन के मेरी बोली ,
तो बताओ क्या है यह ?

ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे पीते खाते और जलाते भी हैं ?

जितने मुझे खिँचोगे उतनी मे छोटी होती जाउंगी ,
तुम्हरे फेफड़ों को जलाऊँगी ,
तो बताओ मेरा नाम ?

मेरे पेट मे पानी है,
घड़ा मत समझना ,
तीन आंखे हैं ,
शंकर मत समझना ,
तो बताओ क्या हूँ

Best Funny Riddles in Hindi

दोस्तों तेज दिमाग तो सभी के पास है तो निचे दी गयी बूझो पहेलीयों को सुलझाने का प्रयास करें और कमेटी बॉक्स मे उत्तर दें !! आपका अच्छा मनोरंजन होगा !!

अब तो मे हर किसी के जेब मे रहता,
सबकी दूर दूर बात करवाता ,
कोई मुझसे गाने है सुनता,
तो बताओ मेरा नाम जो है जानता ?

गैंडे जैसी खाल ,
हाथी जैसी चाल,
सड़क बनाने के आता काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

कोरा रहूँ तो मेरा महत्व रहे ,
स्याह रहूं तो वो और बढ़े,
छापने के लिए भी आऊं काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

प्रकाश के साथ है ,
अंधकार मे गायब,
कब साथ छोड़ जाये ,
कोई नाम तो बताये ?

पानी के बिना जन्मे नहीं ,
अग्नि से होते पक्के ,
कच्चे पर पानी पड़ता तो ,
तो फिर होते मिट्टी !!