Simple Hindi Riddles

1. अन्त कटे कौआ बन जाए , प्रथम कटे दूरी का माप।
2. मध्य कटे तो कार्य बने , तीन अक्षर का उसका नाम।
3. ऐसा शब्द लिखिये जिससे , फूल , मिठाई , फल बन जाए।
Answer batao : मेंढक – कागज – गुलाब जामुन

Hindi Paheliyan

पहले समय मे जब मनोरंजन के साधन सिमित होते थे तो पहेलियाँ , कहानियां ओर चुटकले ही मनोरंजन के साधन होते थे ! तो इसी तरह आज हम आपके लिए कुछ मजेदार पहेलियाँ लाएं हैं जो आपका इस भागदौड़ भरी जिंदगी मे कुछ मनोरंजन के पल लाएगी !! मुझे आशा है कि आप इन पहेलियों का उत्तर जरूर देने कि कोशिश करेंगे !!

  • नहीं हूँ मैं हाथी घोडा ऊंट ,
    ना मैँ खाती घास दाना ,
    हमेशा आती इंसान के काम ,
    क्योंकि चलना मेरा काम !!
  • हरी हूँ मैं , बच्चे है मेरे काले ,
    मुझे छोड़ कर तुम हो मेरे बच्चों को खाते !!
  • एक छोटा बंदर , टरटर बो चिलाये ,
    जो उछले पानी के अंदर ,
    कभी कभी पानी के बाहर भी चला जाये !!
  • जमीन मे पकडे तुम्हारे पैर ,
    जल मे बो तुम्हारे हाथ ,
    मरा हुआ होकर भी रहता ,
    हम जिंदो के साथ !!
  • मैं भी कहता मामा इसको ,
    तुम भी कहते मामा इसको ,
    माँ भी कहती मामा इसको ,
    तो बताओ कौंन से मामा ?

Hindi Funny Paheliyan with Answer

1. बिन बुलाये डॉक्टर आए सुई लगाकर भाग गए , बताओ कौन हूँ मैं !
उतर- मच्छर

2. हरा चोर लाल मकान उसमें बैठे कल शैतान गर्मी में वो दीखता सर्दी में गायब हो जाता
उतर- तरबूज़

3.कद के छोटे कर्म के हीन, बीन बजाने के शौकीन , बताओ कौन !!
उतर- मच्छर

4. कान मरोड़ पानी दूंगा में कोई पैसे नहीं लूंगा !!
उतर- नलका

Hindi Funny Paheli Paheliyan For Kids

रात को मुझे भिगोने के लिए डालो ,
सुबह उठकर मुझे खाओ ,
ओर अपना दिमाग बढ़ाओ ,
पर मेरा नाम जरूर बताओ ?

श्रीकृष्ण संग रहती ,
अपने सुरों से सबको नचाती ,
तो बताओ मै क्या कहलाती ?

ऐसी काली खेती ,
बिना खाद पानी के बढ़ती जाए,
महीने मे एक बार तो कटवाए ,
फिर आ जाए ?

तुम्हारे पैरों की करते देखभाल हम ,
कंकड़ काँटों से बचाते तुम्हारे पैर,
अगर दोनों मे से कोई एक बिछड़ जाए ,
तो दूसरा काम ना आये ?

Very Hard Hindi Riddles 2018

1. आँखें हैं पर अंधी हूँ;
पैर हैं पर लंगड़ी हूँ;
मुँह है पर मौन हूँ;
बतलाओ तो मैं कौन हूँ?

2. वो क्या है जिसे अँधा भी देख सकता है ?

3. बीस के सर काट लिए ,
ना मारा ना खून किया ,
बताओ इस पहेली का जबाब !!

4. ना भोजन करता ,
ना लेता तनख्वाह ,
फिर करता घर का पहरा डटकर ,
तो बताओ क्या ?

5. गोल हूँ पर बॉल नहीं,
लाल हूँ पर सेब नहीं,
जो भी मुझको काटता ,
मैं उसको हूँ रुलाता !!

Funny Riddles

www.hindipaheliyan.co.in have selected the best riddles and answers for kids –

रोशनी मे सामने आ जाऊँ ,
अँधेरे मे भाग जाऊँ !!

लाल रंग की मेरे कपड़े देख लोग घबराये,
मेरे हरे रंग के कपड़े देख बड़े चाब से खाए !!

इस बालक ने कभी नहीं देखा स्कूल ,
पर करता सारा हिसाब !!

एक थाल मोतियों से भरा ,
सबके सिर पर ओंधा धरा ,
चारों ओर वह थाली फिरे ,
मोती फिर भी न एक गिरे।

आसमान मे करती सैर बिना पंखो के ,
बस मेरे गले मे एक डोर बंधी रहती है |
इन पहेलियों के उत्तर हैं – परछाई, हरी मिर्ची,कैलक्यूलेटर,तारों भरा आकाश , पतंग

Funny puzzle in hindi with answer

1. एक हाथी तालाब के पानी में गया,
वो अब कैसे बहार निकलेगा ?
.

इतना भी नहीं पता
.
.
गीला होकर…

2. एक झाड़ पर कौआ (Crow) बैठा है,
उसके बिलकुल नीचे एक आदमी खड़ा है,
कौए ने Latrine की,
फिर भी आदमी पर नहीं गीरा क्यों ?
.
.
.
क्यो कि कौए ने Diaper पहना था

3. एक आदमी की गाड़ी खो जाती है,
तो वह आदमी क्या कहेगा ?
.
.
.
“कहाँ है मेरी गाड़ी !”

4. एक औरत अपने पति का नाम बताती है – “Beautiful Red Underwear”
मतलब क्या ?
.
.
.
.
.
सिम्पल यार “सुंदर लाल चड्डा”

5. छगन और मगन दोनो दोस्त है,
छगन की मुर्गी ने मगन के घर जाकर अंडे रखे,
तो बताओं अंडे किसके हुए ?
.
.
मुर्गी के ही हुए न भाई…. !!

Funny Paheliyan in Hindi with Answer

एक गुफा मे बतीस चोर ,
दिन भर करते काम ,
रात को करते आराम ,
कोई बताएगा इनका नाम ?

लाल मकान के बाहर हरा चोर,
लाल मकान के अंदर काला शैतान,
गर्मी मे दिखता,
सर्दी मे गायब हो जाता !

मुझमें ना बीज ना गुटली ,
छिलका उतार के खा लो ,
तो बताओ मेरा नाम ?

अजब बात इस फल की ,
निचे फल, ऊपर घास !!

लाल हरे काले ,
खट्टे मीठे रस से भरे ,
खाने मे लगते बड़े स्वाद ,
कोई जानता है इनका नाम ?

Latest Funny Tough Paheliyan in Hindi with answer 2018 – दांत, तरबूज, केला ,अनानास, अंगूर