Very Easy Hindi Riddles with Answers

एक फूल है काले रंग का ,
सिर पर सदा सुहाए।
तेज धूप में खिल-खिल जाता ,
पर छाया में मुरझाये।

सापों से भरी एक पिटारी ,
सब के मुँह में दी चिंगारी।
जोड़ो हाथ तो निकल घर से ,
फिर घर पर सिर दे पटके।

हाथ-पैर सब जुदा-जुदा ,
ऐसी सूरत दे खुदा।
जब वह मूरत बन ठन आवे ,
हाथ धरे तो राग सुनाए।

search correct answer: हुक्का -छाता -माचिस

top 5 paheliyan in hindi without answer 2020 | Top 5 Hindi Paheliyan | Hindi Riddles

नीची लिखी हुई हिंदी पहेलियों के उत्तर आप कमेंट के बॉक्स में लिख सकते हैं !!

1. ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते ? अपना जवाब सवाल के साथ कमेंट बॉक्स में दो

2. वो क्या है जो पानी में गिरने पर भी गिला नहीं होता है बूझो तो जाने ? अपना जवाब सवाल के साथ कमेंट बॉक्स में दो

3. वो कोनसी चीज जो धुप में भी नहीं सूखती है ? जवाब सवाल के साथ कमेंट बॉक्स में दो

4. गोल हूँ पीला हूँ पर लडडू नहीं, खट्टा मीठा हूँ पर इमली नहीं, तो जानो क्या हूँ मैं ? जवाब सवाल के साथ कमेंट बॉक्स में दो

5. ना ये घोडा हाथी ऊंट , खाये ना घास दाना, सदा ही जमीन पर चले, होये ना कभी नीरस| जवाब सवाल के साथ कमेंट बॉक्स में दो

Paheliyan Hindi with Answer | Collection of Hindi Paheliyan with Answers

चार अक्षर का मेरा नाम, टिमटिम तारे बनाना काम । शादी, उत्सव या त्योहार, सब जलाएँ बार-बार गोल गोल घुमाएं ॥

   

कान घुमाए बंद हो जाऊँ, कान घुमाए खुल जाता हूँ । रखता हूँ मैं घर का ख्याल , नहीं लेता महीने की तनख्वाह |

   

कान हैं पर सुन नहीं सकती हूँ, मुँह है पर बोल सकती नहीं हूँ । आँखें हैं परपर देख नहीं सकती हूँ, बताओ मैं कौन हूँ ॥

   

मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं युवा । कोई नहीं जी सकता, चाहे कोई जीव इंसान !!

   

धागे से धागा जोड़े , जो इसमें जाये वो फस जाये । बिना पानी के घर बनाए, वह कारीगर कैसा ॥ 

       5 पहेलियों  के उत्तर       

फूलझड़ी , ताला, गुड़िया, वायु, मकड़ी 

Top 5 new hindi paheliyan Riddles for kids with answer

पहेली 1 – फल नहीं पर फल कहाऊ, नमक मिर्च के संग सुहाऊ
खाने वाले की सेहत बढ़ाऊ, सीता माँ की याद दिलाऊँ

पहेली का जबाब– सीताफल

पहेली 2- हरी टोपी काला बाना, सिर पर बैठ शहर को जाना।
गली मुहल्ले शोर मचाना, भुरता करके इसको खाना।

पहेली का जबाब– बैंगन

पहेली 3- जा जोड़े तो बने जापान, बड़े बड़ो के मुँह की शान
बनारसी यह जाना जाता, दावतों में रंग जमाता।

पहेली का जबाब– पान

पहेली 4- अमिताभ बच्चन और प्राण दोनों बस स्टॉप पर खड़े थे. बस आयी प्राण बस में चला जाता है लेकिन अमिताभ नहीं जाते हैं. बताओ क्यों ?

पहेली का जबाब – क्योंकि प्राण जाए पर बचन (बच्चन ) ना जाए

पहेली 5- गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?

पहेली का जबाब – दुकानदार

Hindi Paheliyan Hindi Riddles

1. जन्म मे रहे पतली हरी डाल , हाथ रंगने के आती काम ,हाथ मे पहले हरी लगती , सुख कर होती लाल , तो बताओ मेरा नाम ?

2. सभी जानते मुझे पीना है खराब , फिर भी मेरे पीछे पड़े कई जनाब , धन शरीर का करती नाश ,कोई बता दे मेरा नाम ?

3. दिन भर सोता रहे , रात को आकर गाना सुनाए, ओर मौका मिलते खून पी जाये , तो बताओ यह क्या कहलाये ?

Best Paheliyan in Hindi with Answer

1. चार और चार मिलकर कब,
आठ से अधिक बनते हैं ?
उत्तर – 44 में
2. बीसों का सिर काट दिया |
न मारा न खून किया ||
उत्तर – नेल कटर

3. बिन छुए सब खाते हैं,
खाकर ही पछताते हैं |
बोलो ऐसी चीज़ है क्या,
कहते हुए शर्माते हैं ||
उत्तर – धोखा

4.एक रुमाल के कोने चार |
एक काटो बने कितने यार ||
उत्तर – पांच

5.पांच अक्षर का मेरा नाम |
उल्टा पुल्टा एक समान ||
उत्तर – मलयालम

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे

Best hindi paheliyan with answers

छूने मे शीतल हूँ,
सूरत मे सुंदर हूँ ,
दिन मे पानी और रात को मोती हूँ !!
उत्तर – ओंस की बूँद !!

हरी टोपी हरी दुशाला ,
जब पक जाऊँ तो ,
हरी टोपी लाल दुशाला ,
पेट मे रहती मोती की माला ,
मेरा नाम तो बताओ लाला ?
उत्तर – हरी लाल मिर्च

एक औरत ऐसी हैं ,
जिसका रंग हैं काला,
प्रकाश मे साथ रहती ,
अँधेरे मे जाती भाग !!
उत्तर – परछाई

नहीं चाहिए मुझे इंजन ,
नहीं चाहिए डीजल पट्रोल ,
मुझे चलाकर कर लो सफर,
आसपास का सुहाना !!
उत्तर- साईकिल

हर रोज मे चढ़ता,
हर रोज उतरता,
मेरे आने से उजियारा,
जाने से होता अँधियारा !!
उत्तर- सूरज

2018 Tough Hindi Paheliyan with Answers

1. मिट्टी से मैं जीवन पाऊँ, प्यास सभी की दूर भगाऊँ
जाड़ों में करता आराम, गर्मी में मैं आता काम, बताओ मेरा नाम ?

2. मेरे होते कई आकार, फिर भी होते हैं पैर चार
जो कोई भी आता है, मुझमें आसन पाता है ओर आराम पता !!

3. तीन हाथ और पेट है गोल, सर-सर करते मेरे बोल
गर्मी में मैं आता काम, मुझ बिन न होता आराम !!

4. चार पाँव पर चल न पाऊँ, बिना हिलाये हिल न पाऊँ
फिर भी सबको दूँ आराम, आती हूँ मैं सबके काम !!

5. एक पैर है काली धोती, जाड़े में है हरदम सोती
कड़ी धूप में साथ निभाए, वर्षा में है हरदम रोती

 उत्तर – घड़ा,कुर्सी,पंखा,कुर्सी,परछाई