Funny Paheliyan in Hindi with Answer 2021

Bahut sari kamal ki paheliyan hai. Maza aa jayega padh ke. Dimag ko tez karne ke liye asi paheliyon ka hona bhi jaroori hai…

😆😆😆😆😆😆😆😆

1. aisa kya chij hy jo internet par dikhai nahi deta,.is swal ka jawab hamare mail jarur send kare.

Utar – Hawa 

😆😆😆😆😆😆😆😆

2. mene 20 ko kat diya phir bhi na khoon kiya na kanoon toda , to batao esa mene kya kiya ?

uter- Naakhoon

😆😆😆😆😆😆😆😆

3. chinti ke 2 agge chinti, chinti ke 2 piche chinti, to batao kitni chinti ?

utar – 3 chinti

😆😆😆😆😆😆😆😆

4. ese kon sa ped hain jisme ladki nahi hoti ?

utar – kele ka ped

😆😆😆😆😆😆😆😆

5. hara dabba, pilaa makan , usme bethe kaalu ram , to batao mera nam ?

Utar – Papeeta aur Beej

Best collection of Hindi paheli with answers | Hindi paheli with answers

ऐसा कौन सा फल है, जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता ?
जवाब:- सब्र का फल!

तुम्हारे घर में मेरा बसेरा, दिन रात सुबह सवेरा है मेरा |
करती नया शाम सवेरा, रोज नए मीठे गीत से |
Answer: घडी

फ़ारसी बोली आईना,तुर्की सोच न पाईना
मुँह देखे जो उसे बताए !
उत्तर—दर्पण

हरी हरी मछली उसका हरा हरा अंडा बताओ नहीं तो मारु डंडा !!
Answer: मटर

आगे से कटीला पीछे से गत गठीला . तुम जो हाथ लगाओ तो ठहर नहीं पाओ
Answer: बिच्छू

Paheliyan Hindi with Answer | Collection of Hindi Paheliyan with Answers

चार अक्षर का मेरा नाम, टिमटिम तारे बनाना काम । शादी, उत्सव या त्योहार, सब जलाएँ बार-बार गोल गोल घुमाएं ॥

   

कान घुमाए बंद हो जाऊँ, कान घुमाए खुल जाता हूँ । रखता हूँ मैं घर का ख्याल , नहीं लेता महीने की तनख्वाह |

   

कान हैं पर सुन नहीं सकती हूँ, मुँह है पर बोल सकती नहीं हूँ । आँखें हैं परपर देख नहीं सकती हूँ, बताओ मैं कौन हूँ ॥

   

मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं युवा । कोई नहीं जी सकता, चाहे कोई जीव इंसान !!

   

धागे से धागा जोड़े , जो इसमें जाये वो फस जाये । बिना पानी के घर बनाए, वह कारीगर कैसा ॥ 

       5 पहेलियों  के उत्तर       

फूलझड़ी , ताला, गुड़िया, वायु, मकड़ी 

Best Hindi Paheliyan with Answer

Puzzle in Hindi, riddles, paheli and paheliyan for kids बूझो पहेली, पहेली का जवाब दीजिए,

1. चार है रानिया और एक है राजा हर एक काम मेरे उसका अपना समझा !
उत्तर- अंगूठा और उंगलिया
2. हाथी घोड़ा ऊंट नहीं खाये ना दाना ना घास सदा हाय धरती बराबर चले, होए कभी न उदास !
उत्तर- चक्र
3 . काला मुंह लाल शरीर कागज को वह खा जाता रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता !
उत्तर- लेटरबॉक्स
4 . परत परत बराबर जमा हुआ इसका ज्ञान ही ज्ञान ,बस्ता खोलोगे तो, इसको जायोगे तुम पहचान !
उत्तर- किताब

Tricky riddles with answer in Hindi

बच्चों को Riddles बहुत पसंद होती है ओर बच्चे अपने friends and family मे इसे test करते रहते हैं |
तो आप भी इन हिंदी पहेलियों के answer निचे दिए गए comment box मे लिख दें ||

1. भगवान से बड़ा क्या है ,
शैतान से बुरा क्या है ,
गरीब के पास है ,
और अगर इसे आप खाओगे तो , तुम मर जाओगे ?

2. इसे कौन बनाता है जिसे इसकी जरूरत नहीं ,
इसे कौन खरीदता है जिसके यह काम नहीं आएगा ,
यह काम उसके आएगा जो इसे महसूस और देख नहीं सकता ,
तो बताओ क्या चीज है वो ?

3. बो क्या चीज है जिसका head और tail है पर शरीर नहीं है ?

4. क्या चीज है जिसकी आंख तो है पर देख नहीं सकती ?

Riddles in Hindi for Kids

1. चार है पांव इसके , बीच मे ताने बाने ,
पसरे हैं दादा इस पर चादर तान कर !!

2. बिना पानी के घर बनाये,
कीट पतंगों को फसाये ,
इसका जीवन ऐसे ही गुजर जाये !!

3. देखने के आता काम ,
नजर कमजोर को करता ठीक ,
कोई तो मेरा नाम बताओ प्लीज !!

4. दिशा तुम्हे दिखाऊं ,
भटक गए तो रास्ता दिखाऊं ,
बस साथ ले चलो ,
काम तुम्हारे आऊं !!

5. है सबका प्यारा राज दुलारा,
बिन पैरों के भी चलता ,
मेहनत से इंसान कमाता ,
तो मेरा नाम बताओ भ्राता !!

[contact-form-7 id=”40″ title=”Contact form 1″]