15 Hindi Paheliyan with answers | 15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan in hindi with answer. पहेलियाँ. आप सब के लिए पहेलियाँ और उसके उत्तर- 

1. पहेली – ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें एक शहर का नाम भी आता है ?
जवाब – शिमला -मिर्च

 

2. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो हमें अपने जीवन में दो बार तो फ्री में मिलती है लेकिन तीसरी बार हमें पैसे देने पड़ते हैं ?
जवाब – दांत

 

3. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?
जवाब – शराब

 

4. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो फटने पर आवाज नहीं करती ?
जवाब – दूध

 

5. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की का नाम भी है और उसका श्रृंगार भी ?
जवाब – पायल

 

6. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो अगर एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता ?
जवाब – गुब्बारा

 

7. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो पुरुषों में तो बढ़ती है लेकिन महिलाओं में नहीं ?
जवाब – दाढ़ी -मूँछ

 

8. पहेली – ऐसा कौन सा फल है जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता ?
जवाब – मेहनत का फल

 

9. पहेली – वह क्या है जिसका आना भी बुरा और जाना भी बुरा
जवाब – आँख

 

10. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी गीली नहीं होती है ?
जवाब – परछाई

 

11. पहेली – ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता ?
जवाब – सब्र का फल

 

12. पहेली – ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते ?
जवाब – एड्रेस

 

13. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो वह उतना ही छोटी होती जाती है ?
जवाब – सिगरेट

 

14. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल दिखायी देती है ?
जवाब – हरी -मिर्च

 

15. ऐसी कौन सी चीज है जिसे जब हम खरीदते हैं तब वह काली होती है। जब हम उसे जलाते हैं तब वह लाल हो जाती है और जब हम उसे फेंकते हैं तब वह सफ़ेद हो जाती है ?
जवाब – कोयला

Simple Hindi Riddles

1. अन्त कटे कौआ बन जाए , प्रथम कटे दूरी का माप।
2. मध्य कटे तो कार्य बने , तीन अक्षर का उसका नाम।
3. ऐसा शब्द लिखिये जिससे , फूल , मिठाई , फल बन जाए।
Answer batao : मेंढक – कागज – गुलाब जामुन

hindi paheliyan riddles with answers

अगर आपको Sipmle Hindi Riddles Paheli With Answers For Kids | Funny Hindi Puzzles Paheliyan अच्छा लगा हो तो Comment कमेन्ट करना न भूले और जरुर Facebook पर Like और Share कीजिये । अगर आपके पास और अच्छे Paheliyan, Riddles हो तो जरुर कमेन्ट करें !

पैर नहीं हैं,पर चलती रहती, दोनों हाथों से अपना मुंह पोंछती रहती।
Answer- घड़ी

सुबह-सुबह ही आता हूँ, दुनिया की खबर सुनाता हूँ, बिन मेरे उदास हो जाते, सबका प्यारा रहता हूँ।
Answer- अख़बार

मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं नौ जवान, कोई अलग न रहता मुझसे, बच्चा, बूढ़ा और जवान॥
Answer-वायु

Best Hindi Paheli with Answer

पत्ता नहीं पर हरा हूँ ,
बंदर नहीं पर नकल करता हूँ,
तो बूझो मेरा नाम ?

रोज सुबह को जाना,
रोज रात को आना ,
रोज तुम्हे सुलाना ,
तो बताओ मेरा नाम !!

एक डिबिया मे सोलह ऊपर ,
सोलह निचे बत्तीस दाने,
बुझने वाले बड़े सयाने !!

किसी के घर मे दबे पाँव घुस जाती ,
सारा दूध पी जाती मैं ,
बच्चों की मौसी हूँ मैं ,
बताओ मेरा नाम ?

आसमान से गिरा ठंडा गोला,
जमीन पर गिरते ही पिघल जाये ,
कोई तो मेरा नाम बताये ?

इन पहेलियों के उत्तर यह हैं –  तोता,रात,दांत,बिल्ली,ओला

Very Hard Hindi Riddles

1. बटन दबाने से आती मैं ,
अँधेरा करती दूर ,
जो कोई मुझे छूता,
देती उसे मैं झटका ,
तो बताओ इसका नाम ?

2. तीन पत्ते है मेरे ,
देते गर्मी में हवा तुम्हे ,
तो बताओ मेरा नाम ?

3. हर घर में लगाया जाता ,
रात को तुम मुझे बन्द कर सोते,
सबको को बाहर रोकता,
जब तुम मुझे हो खोलते ,
तब वो अंदर आते ,
तो क्या तुम मेरा नाम हो जानते ?

4. करती मैं तुम्हारे पैरों की देखभाल ,
कोई कांटा न देती तुम्हारे पैर में चुभने,
तो बताओ मेरा नाम ?

यह हैं इन tricky riddles के answers in hindi- बिजली ~ पंखा ~ दरबाजा ~ चप्पल !!