Best Hindi Riddles | Tricky riddles with answer | Latest Hindi Riddle with Answer

1. चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी ?

 

2. मैं फूल हूँ, फल हूँ और मिठाई भी हूँ । तो बच्चों बताओ क्या हूँ मैं ?

 

3. जल से भरा एक लकड़ी का मटका, जो है सबसे ऊँचा लटका । पानी है इसका मीठा, ज़रा नहीं है खट्टा !

 

4. सूखी घास लकड़ी खाती हूँ मैं, पानी पीकर मर जाती हूँ मैं तो बतलाओ क्या कहलाती मैं ?

 

5. सफेद तन हरी पूंछ, न बुझे तो दादी माँ से पूछ ॥

 

Hindi riddles answers :-

मोमबत्ती, गुलाबजामुन,नारियल, आग, मूली

Best Funny Hindi Riddles with Answer

  • ऐसी कौन सी चैन है जिसे आप खोल या बंद नहीं कर सकते हैं ?
  • ऐसी कौन सी माँ है जो खुद तो काली लेकिन उसके बच्चे नीले रंग के होते हैं ?
  • बिना छेंद किए आप किसी दीवार के उस पार कैसे देख सकते हैं ?
  • वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं है. चलता है लेकिन पैर नहीं हैं. टिक -टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं है. बताओ वह क्या है ?

जैकी चैन (A Chinese Actor), रेलगाड़ी , खिड़की से, टाइपराइटर