Riddles in hindi with answers for students | Latest hindi paheliyan 2020 with Answer

हर जगह रहती हूँ मैं ,
लेकिन नजर नहीं आती |

तो बताओ कौन हूँ मैं ||

आँखें हैं पर देख नहीं सकती हूँ,
पैर हैं पर चल नहीं सकती हूँ |
मुँह है पर बोल नहीं सकती हूँ,
बतलाओ तो मैं कौन हूँ ?

एक लाठी की सुनो कहानी,
जिसके अंदर भरा है मीठा पानी |
जिस मीठे पानी से बन जाये गुड़, चीनी ,
तो इसका नाम ?

ऊपर जाओ तो मेरा अंत न पाओ,
नीचे से बस देखते जाओ ?

भाप बनकर नीचे से ऊपर जाता है,
फिर पानी की बूँद बन नीचे को आता।
तो बताओ क्या कहलाता ?

Ans- हवा, गुड़िया, गन्ना, आसमान, बारिश

Paheli Questions For school kids – Mind Paheliyan In Hindi

Quote

1. ऐसी कौन सी चीज हैं जिसको बहुत ख़राब माना जाता हैं लेकिन फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते हैं।

2. वह कौन हैं जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखते रहता हैं ?

3. ऐसी कौनसी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नही |

4. ऐसी कौनसी चीज है जो फ्रिज मे रखे रहने के बाद भी गरम रहती है |

5. वह क्या है जिसका वजन कुछ भी नही है, लेकिन उसे कोई भी ज्यादा देर तक पकड नही सकता |