Latest Paheliyan hindi 2020 | बच्चों के लिए Hindi Paheliyan 2020 | बुझो तो जानें

1 . रात को मेरा जन्म हुआ सुबह हुआ जवान , घर घर जाकर बतलाता क्या क्या हुआ पिछले कल संसार मे.
समाचार पत्र

2. मेरा नाम तीन अक्षर का , आता खाने के काम | मध्य काटो तो हवा बनता , अंत कटे तो हल बन जाता तो बताओ क्या कहलाता ?
हलवा

3. काळा घोड़े की सवारी एक से उतरो तो दूसरे की है बारी ||
तवा और रोटी

4. धुप निकली तो मैं आ जाऊ . छांव मे शर्मा जाऊं, हवा देख कर गायब हो जाऊं , तो बतलाओ क्या कहलाऊँ ||
पसीना

5. काली हूँ पर कौआ नहीं , लम्बी हूँ पर सांप नहीं , बल खाती हूँ पर डोर नहीं तो बतलाओ तो कौन हूँ मैं ?
चोटी

6. लिखने के आती काम , जब काटो तो नई नवेली बूझो भैया एक पहेली ||
पेंसिल

7. माँ मैं काली काली , लाल लाल मेरे बच्चे, , जिधर जाऊँ मैं, उधर आएं मेरे बच्चे ||
रेल गाडी

Paheliyan Hindi with Answer | Collection of Hindi Paheliyan with Answers

चार अक्षर का मेरा नाम, टिमटिम तारे बनाना काम । शादी, उत्सव या त्योहार, सब जलाएँ बार-बार गोल गोल घुमाएं ॥

   

कान घुमाए बंद हो जाऊँ, कान घुमाए खुल जाता हूँ । रखता हूँ मैं घर का ख्याल , नहीं लेता महीने की तनख्वाह |

   

कान हैं पर सुन नहीं सकती हूँ, मुँह है पर बोल सकती नहीं हूँ । आँखें हैं परपर देख नहीं सकती हूँ, बताओ मैं कौन हूँ ॥

   

मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं युवा । कोई नहीं जी सकता, चाहे कोई जीव इंसान !!

   

धागे से धागा जोड़े , जो इसमें जाये वो फस जाये । बिना पानी के घर बनाए, वह कारीगर कैसा ॥ 

       5 पहेलियों  के उत्तर       

फूलझड़ी , ताला, गुड़िया, वायु, मकड़ी 

Best Hindi Riddles | Tricky riddles with answer | Latest Hindi Riddle with Answer

1. चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी ?

 

2. मैं फूल हूँ, फल हूँ और मिठाई भी हूँ । तो बच्चों बताओ क्या हूँ मैं ?

 

3. जल से भरा एक लकड़ी का मटका, जो है सबसे ऊँचा लटका । पानी है इसका मीठा, ज़रा नहीं है खट्टा !

 

4. सूखी घास लकड़ी खाती हूँ मैं, पानी पीकर मर जाती हूँ मैं तो बतलाओ क्या कहलाती मैं ?

 

5. सफेद तन हरी पूंछ, न बुझे तो दादी माँ से पूछ ॥

 

Hindi riddles answers :-

मोमबत्ती, गुलाबजामुन,नारियल, आग, मूली

बिल्कुल नई हिंदी पहेलियाँ 2020 | Paheliyan hindi with Answer | New Hindi Riddles with Answer

1 . गोल हूँ पर गेंद नहीं, उड़ता हूँ बिना पंखों के, पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते ॥

2. मेरी ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल । तो बताओ कौन सा जानवर हूँ मैं जिसके पूँछ न बाल॥

 

3. तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा लिखो या सीधा सब एक समान ॥

 

4. एक लाल गेंद में हैं पीले खाने । खानों में भरे बहुत सारे मोती के दाने ॥

5. मैं करता हूँ इंसान के लिए हवा को शुद्ध, फल देकर इंसान का पेट भरता,
इंसान मुझे काटता रहता , फिर भी मैं हमेशा उपकार करता ||

 

First paheli ka answer – गुब्बारा (Balloon)

second paheli ka answer – मेंढक (Frog)

Third paheli ka answer – जहाज (Ship)

Fourth paheli ka answer – अनार (Pomegranate)

fifth paheli ka answer – पेड़ (Tree)

Funny Tricky Questions and Answers in Hindi | Best funny riddles with answers 2020

प्रश्‍न 1 – कल्पना कीजिए कि आप एक ऐसे कमरे में हैं जो पानी से जल्दी भर रहा है। कोई खिड़की या दरवाजे नहीं हैं। आप कैसे निकलेंगे हैं?

 

प्रश्‍न 2 – दुनिया में हर किसी को इसकी आवश्यकता होती है, लेकिन वे इसे लेने की बजाए आमतौर पर देते रहते हैं। यह क्या है?

 

प्रश्‍न 3 – ऐसी क्या चीज है आपके पास जिसे जितना यूज़ करोगे वो उठा तेज होती है ?

 

प्रश्‍न 4 – अगर मैं पीती हूं, तो मैं मर जाती हूं। अगर मैं खाती हूं, तो मैं ठीक हूं तो बताओ मैं क्या हूँ?

 

प्रश्‍न 5 – मेरे दांत हैं लेकिन मैं खा नहीं सकती तो बताओ मैं क्या हूँ?

 

प्रश्‍न 6 – जितना अधिक आप चलते हैं, उतना ही आप पीछे छोड़ते जाते हैं बताओ क्या ?

 

प्रश्‍न 7 – मेरे पास तुम्हारा सारा ज्ञान है लेकिन मैं इतना छोटा हूं, आप मुझे अपनी मुट्ठी में पकड़ सकते हैं। मैं क्या हूँ?

 

Answers – कल्पना करना छोड़ दीजिये, सलाह, आपका दिमाग, आग, कंघी, कदमो के निशान (फुट प्रिंट), दिमाग

मजेदार प्रश्न और उनके जवाब | 8 Trick Questions with Answers | 8 Funny Mind Trick Questions |

Question 1 – नाश्ते के लिए आप किन दो चीजों को कभी एक साथ नहीं खा सकते हैं?
answer – लंच और डिनर

 

Question 2 – ऊपर क्या जाता है लेकिन कभी नीचे नहीं आता है?
answer – Age

 

Question 3 – बिना नींद के कोई लड़की 25 दिन कैसे चल सकती है?
answer – She sleeps at night.

 

Question 4 -आप लोगों से भरी नाव एक नाव मे हैं लेकिन उसमें एक भी सिंगल व्यक्ति नहीं है। वो कैसे संभव है?
answer – Everyone on board is married.

Question 5 – आप नंबर ONE को कैसे गायब कर सकते हैं ?
answer – Add the letter G and it’s “gone”!

 

Question 6 – ईश्वर से बड़ा और शैतान से ज्यादा बुरा क्या है।
answer – कुछ भी नहीं !

 

Question 7 – ऐसी कौन दो keys किसी भी दरवाजे को नहीं खोल सकती हैं?
answer – A monkey and a donkey .

Question 8 -आपके पास एक अंगूठा और चार उंगलियां हैं लेकिन यह जिन्दा नहीं है ?
Answer – Your gloves