Riddles in Hindi for Kids

1. चार है पांव इसके , बीच मे ताने बाने ,
पसरे हैं दादा इस पर चादर तान कर !!

2. बिना पानी के घर बनाये,
कीट पतंगों को फसाये ,
इसका जीवन ऐसे ही गुजर जाये !!

3. देखने के आता काम ,
नजर कमजोर को करता ठीक ,
कोई तो मेरा नाम बताओ प्लीज !!

4. दिशा तुम्हे दिखाऊं ,
भटक गए तो रास्ता दिखाऊं ,
बस साथ ले चलो ,
काम तुम्हारे आऊं !!

5. है सबका प्यारा राज दुलारा,
बिन पैरों के भी चलता ,
मेहनत से इंसान कमाता ,
तो मेरा नाम बताओ भ्राता !!

[contact-form-7 id=”40″ title=”Contact form 1″]

Top Paheliyan in Hindi

1. ऐसे कौन से दो पेड़ हैं,
जिनमे लकड़ी नहीं होती है ?

2. हरा डब्बा, पीला मकान,
उसमें बैठे कालू राम ,
तो बताओ नाम ,
करना है मुझे ओर भी काम ?

3. ना करता लड़ाई ,
फिर भी रोज होती मेरी पिटाई ,
कोई मेरा नाम तो बताओ भाई ?

4. पैर नहीं फिर भी चलती ,
दिन भर टिक टिक करती ,
बताओ क्या कहलाती ?