Funny Paheliyan in Hindi with Answer

एक गुफा मे बतीस चोर ,
दिन भर करते काम ,
रात को करते आराम ,
कोई बताएगा इनका नाम ?

लाल मकान के बाहर हरा चोर,
लाल मकान के अंदर काला शैतान,
गर्मी मे दिखता,
सर्दी मे गायब हो जाता !

मुझमें ना बीज ना गुटली ,
छिलका उतार के खा लो ,
तो बताओ मेरा नाम ?

अजब बात इस फल की ,
निचे फल, ऊपर घास !!

लाल हरे काले ,
खट्टे मीठे रस से भरे ,
खाने मे लगते बड़े स्वाद ,
कोई जानता है इनका नाम ?

Latest Funny Tough Paheliyan in Hindi with answer 2018 – दांत, तरबूज, केला ,अनानास, अंगूर

Funny Hindi Puzzles Paheliyan

1. वो क्या है जो
दादा कहने से नहीं मिलती
बाबा कहने से मिलती है ?

2. kan marod kr pani dunga
mai koi paise nahi lunga ?

3. ked ke chote
karm ke heen
been bajane ke sokin
batao kon ?

4. Uper se gira bumb,
usme haddi na dum , batao kon ?

5. kala moohn lal sarir kagaj
ko wo khata, roj sham ko
pet phadkar koi unhe le jata batao kon ?

6. bin bulaye docter aye sui
lagakar bhag jaye
batao kon hoon main ?

Easy Riddles with Answers in Hindi

Can You Solve These Riddles Without Looking at the Answers?

दो भाई का जोड़ा ,
दोनों बिछड़े तो ,
एक भी काम ना आये !!

सिर पर आग ,
पेट मे पानी ,
गुड़ गुड़ है करता ,
जब दादा हवा है भरता !!

कपड़े पहनता बीस पचास ,
आता तुम्हारे खाने के काम ,
तो बताओ मेरा नाम !!

जल्दी बताओ इस पहेली का उत्तर ,
पेट मे ऊँगली सिर पर पत्थर !!

कहलाती अँधेरे की रानी ,
जब भी जलती बहता पानी !!

Answer- अंगूठी मोमबती हुक्का जूता प्याज

Easy Riddles for kids with Answers

Hindi Paheliyan brings a compilation of riddles in English. Most of the riddles are short, easy riddles to read and understand. Kids riddles in English can be used by the teachers to make their classes more active and entertaining. Even parents can enjoy solving riddles with their kids –

What has a single eye but cannot see?

Answer: A needle

I’m light as a feather, yet the strongest man can’t hold me for more than 5 minutes. What am I?

Answer: Breath

There are two sisters: one gives birth to the other and she, in turn, gives birth to the first. Who are the two sisters?

Answer: Day and Night

Find Me! I start with ‘P’ and end with ‘E’, but I have thousands of letters. Who am I?

Answer: Post Office

When you do know me about me, them I am definitely something. You will always search for me. But when you know me, I am nothing. Who am I?

Answer: I’m a Riddle!!

Easy hindi Riddles with Answers

1. गर्मी मे आता तुम्हारे काम ,
पीने का पानी करता ठंडा बिना बिजली के ,
मिटटी का बना हूँ , बताओ मेरा नाम ?

2. मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ ,
फूलों से निकलता हूँ ,
मखियाँ लेती चूस ,
तो बताओ मेरा नाम ?

Riddles  Answers – घड़ा , शहद

Easy Hindi Riddles

यह कुछ पहेलियाँ हैं आपको इनके उत्तर निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे देने हैं !!

हर साल मे नया आता ,
दिन , महीना त्यौहार ,
तुम्हे बतलाता ,
एक साल बाद मर जाता !

सातवें दिन हूँ मे आता,
छुट्टी संग मे लाता ,
सारा दिन मौज करवाता ,
कोई मेरा नाम तो बता जाता ?

दिन रात मैं चलता हूँ,
करता नहीं आराम ,
जो काम केरता उसका साथ देता,
आलसी छूट जाता पीछे !!

हम हरे हमारा परिवार हरा ,
एक थैली मे तीन चार भरे ,
बूझो तो जाने ?

ताला चाबी दोनों,
इस सब्जी के नाम मे आते ,
बताओ तो माने ?

Best Paheliyan in Hindi with Answer

1. चार और चार मिलकर कब,
आठ से अधिक बनते हैं ?
उत्तर – 44 में
2. बीसों का सिर काट दिया |
न मारा न खून किया ||
उत्तर – नेल कटर

3. बिन छुए सब खाते हैं,
खाकर ही पछताते हैं |
बोलो ऐसी चीज़ है क्या,
कहते हुए शर्माते हैं ||
उत्तर – धोखा

4.एक रुमाल के कोने चार |
एक काटो बने कितने यार ||
उत्तर – पांच

5.पांच अक्षर का मेरा नाम |
उल्टा पुल्टा एक समान ||
उत्तर – मलयालम

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे

Easy hindi Riddles with Answers

  1. गर्मी मे आता तुम्हारे काम ,
    पीने का पानी करता ठंडा बिना बिजली के ,
    मिटटी का बना हूँ , बताओ मेरा नाम ?
  2. मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ ,
    फूलों से निकलता हूँ ,
    मखियाँ लेती चूस ,
    तो बताओ मेरा नाम ?

 

Riddles  Answers – घड़ा , शहद

Dimaag Chalao Aur Jawab Do Puzzle Questions

चार खंडो का नगर बना
चार कुए बिन पानी
चोर 18 उसमे बैठे
लिए 1 रानी
आया 1 दरोगा
सबको पीट-पीटकर
कुए में डाला. बताओ क्या?

**************************************

________ _______ तरसते थे एक________ के लिए।  वो ________ भी आया. एक _________ के लिए। सोचा उस ________ को रख लू हर ______ के लिए।
पर वो____ भी ना रुका एक_______ के लिए।
इन 9 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा..वो भी (दो) अक्षर में ,जिसमे कोई मात्रा नहीं है
बुद्धिमानी की परीक्षा