bachho ke liye 10 majedar paheliyan in hindi with answer

Image

Welcome to India Biggest हिंदी पहेलियाँ चुटकुले कहानियाँ कविताएँ website HindiPaheliyan.co.in Bachho ke liye 10 majedar paheliyan in hindi with answer. बच्चों के लिए 10 मजेदार पहेलियां व उत्तर |

1.
best Hindi Paheliyan

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

10 Majedar Paheliyan In Hindi With Answer -जहाज,नारियल,मोमबत्ती.घड़ी,भुट्टा,बोतल,पेंसिल,तवा और रोटी,बंदर,मूली

Best collection of Hindi paheliyan with Answers | Paheliyan in Hindi with Answers ideas in 2021

तीन अक्षर का मेरा नाम ,
उल्टा-सीधा एक समान।
जहाज

 

पानी से निकला दरख्त एक
पात नहीं पर डाल अनेक।
एक दरख्त की ठण्डी छाया ,
नीचे एक बैठ न पाया।
फुहारा

 

हमने देखा अजब एक बन्दा ,
सूरज के सामने रहता ठण्डा।
धूप में जरा नहीं घबराता ,
सूरज की तरफ मुँह लटक जाता।
सूरजमुखी

 

काला मुँह लाल शरीर ,
कागज को वह खाता,
रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता।
लेटर बॉक्स

 

हरी डंडी, लाल कमान ,
तौबा, तौबा करे इंसान।
कमल

 

कल बनता धड़ के बिना ,
मल बनता सिरहीन।
थोड़ा हूँ पैर कटे तो ,
अक्षर केवल तीन।
मिर्ची

Latest hindi paheliyan 2020 | New हिंदी पहेलियाँ उतर के साथ | 7 मजेदार पहेलियाँ

Hindi Paheliyan with Answer में आपका स्वागत है। एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं 7 हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ।

1. तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान तो बताओ मेरे नाम ?
उत्तर – कनक, नयन, डालडा, जहाज

2. वह क्या है जो आपके पास जितना ज्यादा होगा आपको उतना ही कम दिखाई देगा ?
उत्तर – अंधेरा

3. ऐसा कौन सा ड्राइवर है जिसे लाइसेंस की जरूरत ही नहीं होती है?
उत्तर – स्क्रुड्राइवर

4. वह कौन सी कली है जो बागों में नहीं खिलती पर घर की दीवारों पर खिलती है ?
उत्तर – छिपकली

5. ना भोजन खाता न वेतन लेता फिर भी पहरा डटकर देता तो बताओ मेरे नाम ?
उत्तर – ताला

6. मैं काली मेरे बच्चे गोरे मुझे छोड़ मेरे बच्चों को खा ले तो बताओ मेरे नाम ?
उत्तर – सिंघाड़ा

7. पानी का मटका, पेड़ पर लटका। हवा हो या झटका, उसको नहीं पटका।
उत्तर – टमाटर

5 majedar hindi paheliyan with answer | हिंदी पहेलियाँ | Hindi Paheliyan with Answers

आज हिंदीपहेलियाँ.कॉम पर आपके लिए बहुत ही आसान हिंदी पहेलियाँ पोस्ट की हैं | बच्चों बड़ों सबको पहेलियाँ बहुत ही अच्छी लगती हैं | यह पांच मजेदार पहेलियाँ जो आपके दिमाग को हमेशा फ्रेश रखेंगी |

पहेली नंबर 1- दुनिया की करता सैर,
धरती पर नहीं रखता पैर |
दिन मे सो जाता ,
रात को मेरे बिना अँधेरा हो जाता ,
तो बताओ कौन हूँ मैं ?

पहेली नंबर 2 – काला घोडा
सफ़ेद की सवारी
एक उतरा तो दूसरे की बारी ?

पहेली नंबर 3- गरमी मे हर इंसान को आता ,
हवा देख कर मे भाग जाता ,
तो बताओ मेरा नाम क्या कहलाता ?

पहेली नंबर 4- ठंड मे मुझे खरीदते ,
खरीदने पर मैं रहता काला |
जब मुझे जलाते , हो जाता लाल ,
ठंड को भगाता मैं , तो बताओ मेरा नाम ?

पहेली नंबर 5- सबके पास रहती मैं ,
छांव आते ही हो जाती गायब मैं |
तो बतलाओ कौन कहलाती मैं ?

पांच मजेदार पहेलियों के उत्तर- चाँद, तवा और रोटी, पसीना, कोयला , परछाई |

Hindi Paheliyan with answers for kids

बच्चों के लिए जवाब के साथ सरल हिंदी पहेलियाँ

चार कोनों का नगर बना;
चार कुँए बिन पानी;
चोर 18 उसमे बैठे लिए एक रानी;
आया एक दरोगा,
सब को पीट-पीट कर कुँए में डाला।
बताओ क्या? — कैरम बोर्ड

काली है पर काग नही
लम्बी है पर नाग नही
बलखाती है पर डोर नही
बांधते है पर डोर नही
बताओ क्या? — चोटी

बूझो भैया एक पहेली
जब काटो तो नई नवेली? — पेंसिल

लाल घोडा रुका रहे.
कला घोडा भागता जाये
बताओ कौन ? — आग और धुआं

काली काली माँ
लाल लाल बच्चे
जिदर जाये माँ
उधर जाये बच्चे
बातो क्या? — रेलगाड़ी

Best Paheliyan in Hindi with Answer

1. चार और चार मिलकर कब,
आठ से अधिक बनते हैं ?
उत्तर – 44 में
2. बीसों का सिर काट दिया |
न मारा न खून किया ||
उत्तर – नेल कटर

3. बिन छुए सब खाते हैं,
खाकर ही पछताते हैं |
बोलो ऐसी चीज़ है क्या,
कहते हुए शर्माते हैं ||
उत्तर – धोखा

4.एक रुमाल के कोने चार |
एक काटो बने कितने यार ||
उत्तर – पांच

5.पांच अक्षर का मेरा नाम |
उल्टा पुल्टा एक समान ||
उत्तर – मलयालम

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे

Best hindi paheliyan with answers

छूने मे शीतल हूँ,
सूरत मे सुंदर हूँ ,
दिन मे पानी और रात को मोती हूँ !!
उत्तर – ओंस की बूँद !!

हरी टोपी हरी दुशाला ,
जब पक जाऊँ तो ,
हरी टोपी लाल दुशाला ,
पेट मे रहती मोती की माला ,
मेरा नाम तो बताओ लाला ?
उत्तर – हरी लाल मिर्च

एक औरत ऐसी हैं ,
जिसका रंग हैं काला,
प्रकाश मे साथ रहती ,
अँधेरे मे जाती भाग !!
उत्तर – परछाई

नहीं चाहिए मुझे इंजन ,
नहीं चाहिए डीजल पट्रोल ,
मुझे चलाकर कर लो सफर,
आसपास का सुहाना !!
उत्तर- साईकिल

हर रोज मे चढ़ता,
हर रोज उतरता,
मेरे आने से उजियारा,
जाने से होता अँधियारा !!
उत्तर- सूरज