Bacho ki Paheliyan with Answer | बच्चों के लिए मजेदार पहेलियां व उत्तर | Hindi Paheliyan For Kids

एक फूल है काले रंग का ,
सिर पर सदा सुहाए।
तेज धूप में खिल-खिल जाता ,
पर छाया में मुरझाये।

सापों से भरी एक पिटारी ,
सब के मुँह में दी चिंगारी।
जोड़ो हाथ तो निकल घर से ,
फिर घर पर सिर दे पटके।

हाथ-पैर सब जुदा-जुदा ,
ऐसी सूरत दे खुदा।
जब वह मूरत बन ठन आवे ,
हाथ धरे तो राग सुनाए।

मैं हरी , मेरे बच्चे काले ,
मुझको छोड़ , मेरे बच्चे खाले।

चार हैं रानियाँ और एक हैं राजा ,
हर कए काम में उनका अपना साझा।

तीन अक्षरों का मेरा नाम ,
आदि कटे तो चार।
कैसे हो तुम मैं जानूँ ,
बोलो तुम सोच-विचार।

search correct answer: हुक्का -छाता -माचिस इलायची – अंगूठा और अंगुलियाँ – अचार

bachho ke liye 10 majedar paheliyan in hindi with answer

Image

Welcome to India Biggest हिंदी पहेलियाँ चुटकुले कहानियाँ कविताएँ website HindiPaheliyan.co.in Bachho ke liye 10 majedar paheliyan in hindi with answer. बच्चों के लिए 10 मजेदार पहेलियां व उत्तर |

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

10 Majedar Paheliyan In Hindi With Answer -जहाज,नारियल,मोमबत्ती.घड़ी,भुट्टा,बोतल,पेंसिल,तवा और रोटी,बंदर,मूली

Best collection of Hindi paheliyan with Answers | Paheliyan in Hindi with Answers ideas in 2021

तीन अक्षर का मेरा नाम ,
उल्टा-सीधा एक समान।
जहाज

 

पानी से निकला दरख्त एक
पात नहीं पर डाल अनेक।
एक दरख्त की ठण्डी छाया ,
नीचे एक बैठ न पाया।
फुहारा

 

हमने देखा अजब एक बन्दा ,
सूरज के सामने रहता ठण्डा।
धूप में जरा नहीं घबराता ,
सूरज की तरफ मुँह लटक जाता।
सूरजमुखी

 

काला मुँह लाल शरीर ,
कागज को वह खाता,
रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता।
लेटर बॉक्स

 

हरी डंडी, लाल कमान ,
तौबा, तौबा करे इंसान।
कमल

 

कल बनता धड़ के बिना ,
मल बनता सिरहीन।
थोड़ा हूँ पैर कटे तो ,
अक्षर केवल तीन।
मिर्ची

Difficult Hindi Riddles with Answers for Kids

मैं हरी , मेरे बच्चे काले ,
मुझको छोड़ , मेरे बच्चे खाले।

चार हैं रानियाँ और एक हैं राजा ,
हर कए काम में उनका अपना साझा।

तीन अक्षरों का मेरा नाम ,
आदि कटे तो चार।
कैसे हो तुम मैं जानूँ ,
बोलो तुम सोच-विचार।

Ans: इलायची – अंगूठा और अंगुलियाँ – अचार

Very Easy Hindi Riddles with Answers

एक फूल है काले रंग का ,
सिर पर सदा सुहाए।
तेज धूप में खिल-खिल जाता ,
पर छाया में मुरझाये।

सापों से भरी एक पिटारी ,
सब के मुँह में दी चिंगारी।
जोड़ो हाथ तो निकल घर से ,
फिर घर पर सिर दे पटके।

हाथ-पैर सब जुदा-जुदा ,
ऐसी सूरत दे खुदा।
जब वह मूरत बन ठन आवे ,
हाथ धरे तो राग सुनाए।

search correct answer: हुक्का -छाता -माचिस

Simple Hindi Riddles

1. अन्त कटे कौआ बन जाए , प्रथम कटे दूरी का माप।
2. मध्य कटे तो कार्य बने , तीन अक्षर का उसका नाम।
3. ऐसा शब्द लिखिये जिससे , फूल , मिठाई , फल बन जाए।
Answer batao : मेंढक – कागज – गुलाब जामुन