मजेदार पहेलियाँ जो आपको बचपन की याद दिला देंगी

खुशबू है पर फूल नहीं
जलती है पर ईर्ष्या नहीं
बताओ क्या ?

रंग है मेरा काला
उजाले में दिखाई देती हूँ
अँधेरे में छिप जाती हूँ

प्यास लगे तो पी लेना
भूख लगे तो खा लेना
ठण्ड लगे तो जला लेना
बोलो क्या ?

ना मुझे इंजन , ना मुझे पेट्रोल की जरुरत
जल्दी जल्दी पैर चलाओ
मंजिल अपनी पहुँच जाओ
तो बताओ मेरा नाम ?

इस पहलियों के उत्तर यह हैं  – अगरबत्ती , नारियल, परछाई, साईकिल

Very Hard riddles for kids

नाक मेरी लम्बी ,
नाक से करता सारे काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

बिना पैर के करती सैर ,
मेरे बिना तुम मर जाओगे ,
दो अक्षर का मेरा नाम ,
क्या तुम मेरा बतलाओगे ?

सिर पर कलगी , पर मुर्गा नहीं ,
करता हूँ नाच पर , पर कलाकार नहीं ,
तो बताओ मेरा नाम ?

एक इस जादू का डंडा,
बिना तेल बाती के रौशनी देता,
बटन दबाओ , अँधेरा भाग जाये,
रात में बहुत काम है आए !!

अलग अलग रंगों मे आती ,
रोती हूँ बारिश में ,
सोती हूँ सर्दी में ,
गर्मी में देती छाया!!

www.hindipaheliyan.co.in is the place for the best riddle and answer in the world

  1. First riddle answer हाथी (Elephant)
  2. Second Hindi riddle answer हवा (Air)
  3. Third Hindi paheli answer मोर (peacock)
  4. Fourth paheli question answer टॉर्च (torch)
  5. Fifth quiz answer छाता (umbrella)

Hindi Funny Paheliyan with Answer

1. बिन बुलाये डॉक्टर आए सुई लगाकर भाग गए , बताओ कौन हूँ मैं !
उतर- मच्छर

2. हरा चोर लाल मकान उसमें बैठे कल शैतान गर्मी में वो दीखता सर्दी में गायब हो जाता
उतर- तरबूज़

3.कद के छोटे कर्म के हीन, बीन बजाने के शौकीन , बताओ कौन !!
उतर- मच्छर

4. कान मरोड़ पानी दूंगा में कोई पैसे नहीं लूंगा !!
उतर- नलका

Best Riddles for kids in Hindi

ना AC ना Fan हूँ ,
हवा लेने के आता काम ,
बिना बिजली के करता काम ,
तो बूझो मेरा नाम ?

मुँह से गोलियां हूँ उगलती ,
दुश्मनों की ढेर हूँ करती ,
डर जाते सुन के मेरी बोली ,
तो बताओ क्या है यह ?

ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे पीते खाते और जलाते भी हैं ?

जितने मुझे खिँचोगे उतनी मे छोटी होती जाउंगी ,
तुम्हरे फेफड़ों को जलाऊँगी ,
तो बताओ मेरा नाम ?

मेरे पेट मे पानी है,
घड़ा मत समझना ,
तीन आंखे हैं ,
शंकर मत समझना ,
तो बताओ क्या हूँ

Best Hindi Paheliyan

आपको यहाँ पर बहुत अच्छी पहेलियों का कलेशन मिलेगा | यह पहेलियाँ आपका मनोरंजन भी करती है और आपका ज्ञान भी बढ़ाती हैं |  तो दोस्तों निचे दी गयी पहेलियों  का उत्तर देने का प्रयास जरूर करें और हमें यह भी बताएं की आपको यह पहेलियाँ अच्छी लगी ?
1. लाल गोल हूँ ,
सब्जी के तड़के मे आता काम ,
तो भैया , बताओ मेरा नाम ?

2. जो सब्जी तुम हो बनाते,
उसका स्वाद हूँ बढ़ाता,
मेरे बिन सब्जी लगती फीकी ,
तो क्या जानते हो मेरा नाम ?

3. पौधे मे लगती हरी ,
धीरे धीरे होती लाल ,
खाने मे तीखा करती कमाल,
तो बताओ मेरा नाम ?

4. मेरी खुशबू से चाय सब्जी महकती,
मुझमे शहद मिला कर खाओ,
खांसी नहीं आती तुम्हारे पास ,
तो बूझो मेरा नाम ?

Top Paheliyan in Hindi

1. ऐसे कौन से दो पेड़ हैं,
जिनमे लकड़ी नहीं होती है ?

2. हरा डब्बा, पीला मकान,
उसमें बैठे कालू राम ,
तो बताओ नाम ,
करना है मुझे ओर भी काम ?

3. ना करता लड़ाई ,
फिर भी रोज होती मेरी पिटाई ,
कोई मेरा नाम तो बताओ भाई ?

4. पैर नहीं फिर भी चलती ,
दिन भर टिक टिक करती ,
बताओ क्या कहलाती ?