10 Easy Hindi Paheliyan with Answer For School Kids | स्कूल के बच्चों के लिए 10 हिंदी पहेलियाँ

वह क्या है, जो लोग अपने से ज्यादा दूसरों का लेते हैं ?

 

वह क्या है, जिसे खाते हीं आप लाल हो जाते हैं और पीते हीं शांत हो जाते हैं ?

 

अगर आप अंधेरे कमरे में एक मोमबत्ती, एक लालटेन और एक दीया के साथ हैं तो सबसे पहले आप क्या जलाएँगे ?

 

ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए ?

 

ऐसी कौन सी चीज है जो महीने में एक बार आपके पास आती है लेकिन सिर्फ 24 घंटे बाद वापस भी चली जाती है ?

 

ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?

 

ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना दरवाजा तो बताओ क्या ?

 

वह क्या है, जिसे आप एक बार खा कर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं मगर फिर भी खाते हैं ?

 

वह कौन सी चीज है, जिसे काटते हीं लोग गाने लगते हैं ?

 

वह कौन सा पक्षी है, जो पानी में तैरता भी है, आकाश में उड़ता भी है और जमीन पर चलता भी है ?

तारीख,क्रोध,माचिस,गुलाब जामुन,नक्शा,मशरूम,नाम,धोखा,केक,बत्तख

bachho ke liye 10 majedar paheliyan in hindi with answer

Image

Welcome to India Biggest हिंदी पहेलियाँ चुटकुले कहानियाँ कविताएँ website HindiPaheliyan.co.in Bachho ke liye 10 majedar paheliyan in hindi with answer. बच्चों के लिए 10 मजेदार पहेलियां व उत्तर |

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

10 Majedar Paheliyan In Hindi With Answer -जहाज,नारियल,मोमबत्ती.घड़ी,भुट्टा,बोतल,पेंसिल,तवा और रोटी,बंदर,मूली

Simple Hindi Riddles

1. अन्त कटे कौआ बन जाए , प्रथम कटे दूरी का माप।
2. मध्य कटे तो कार्य बने , तीन अक्षर का उसका नाम।
3. ऐसा शब्द लिखिये जिससे , फूल , मिठाई , फल बन जाए।
Answer batao : मेंढक – कागज – गुलाब जामुन

बिल्कुल नई हिंदी पहेलियाँ 2020 | Paheliyan hindi with Answer | New Hindi Riddles with Answer

1 . गोल हूँ पर गेंद नहीं, उड़ता हूँ बिना पंखों के, पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते ॥

2. मेरी ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल । तो बताओ कौन सा जानवर हूँ मैं जिसके पूँछ न बाल॥

 

3. तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा लिखो या सीधा सब एक समान ॥

 

4. एक लाल गेंद में हैं पीले खाने । खानों में भरे बहुत सारे मोती के दाने ॥

5. मैं करता हूँ इंसान के लिए हवा को शुद्ध, फल देकर इंसान का पेट भरता,
इंसान मुझे काटता रहता , फिर भी मैं हमेशा उपकार करता ||

 

First paheli ka answer – गुब्बारा (Balloon)

second paheli ka answer – मेंढक (Frog)

Third paheli ka answer – जहाज (Ship)

Fourth paheli ka answer – अनार (Pomegranate)

fifth paheli ka answer – पेड़ (Tree)

दिमाग को तेज करने वाले बूझो तो जाने सवाल उत्तर के साथ | Bujho to Jane Question with Answer

1. ऐसा कौन सा फल है, जो मीठा होने के बावजूद आप इसे न ही खरीद सकते हैं और न ही बेच सकते हैं ?

जवाब:- सब्र का फल

ऐसी कौन सी चीज है जो हमें अपने जीवन में दो बार तो फ्री में मिलती है लेकिन तीसरी बार हमें यह नकली मिलती है और पैसे भी देने पड़ते हैं ?

जवाब:- दाँत

ऐसी कौन सी चीज है जिसके हाथ पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?

जवाब:- शराब

ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते ?

जवाब:- एड्रेस

Latest hindi paheliyan 2020 | New हिंदी पहेलियाँ उतर के साथ | 7 मजेदार पहेलियाँ

Hindi Paheliyan with Answer में आपका स्वागत है। एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं 7 हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ।

1. तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान तो बताओ मेरे नाम ?
उत्तर – कनक, नयन, डालडा, जहाज

2. वह क्या है जो आपके पास जितना ज्यादा होगा आपको उतना ही कम दिखाई देगा ?
उत्तर – अंधेरा

3. ऐसा कौन सा ड्राइवर है जिसे लाइसेंस की जरूरत ही नहीं होती है?
उत्तर – स्क्रुड्राइवर

4. वह कौन सी कली है जो बागों में नहीं खिलती पर घर की दीवारों पर खिलती है ?
उत्तर – छिपकली

5. ना भोजन खाता न वेतन लेता फिर भी पहरा डटकर देता तो बताओ मेरे नाम ?
उत्तर – ताला

6. मैं काली मेरे बच्चे गोरे मुझे छोड़ मेरे बच्चों को खा ले तो बताओ मेरे नाम ?
उत्तर – सिंघाड़ा

7. पानी का मटका, पेड़ पर लटका। हवा हो या झटका, उसको नहीं पटका।
उत्तर – टमाटर

5 majedar hindi paheliyan with answer | हिंदी पहेलियाँ | Hindi Paheliyan with Answers

आज हिंदीपहेलियाँ.कॉम पर आपके लिए बहुत ही आसान हिंदी पहेलियाँ पोस्ट की हैं | बच्चों बड़ों सबको पहेलियाँ बहुत ही अच्छी लगती हैं | यह पांच मजेदार पहेलियाँ जो आपके दिमाग को हमेशा फ्रेश रखेंगी |

पहेली नंबर 1- दुनिया की करता सैर,
धरती पर नहीं रखता पैर |
दिन मे सो जाता ,
रात को मेरे बिना अँधेरा हो जाता ,
तो बताओ कौन हूँ मैं ?

पहेली नंबर 2 – काला घोडा
सफ़ेद की सवारी
एक उतरा तो दूसरे की बारी ?

पहेली नंबर 3- गरमी मे हर इंसान को आता ,
हवा देख कर मे भाग जाता ,
तो बताओ मेरा नाम क्या कहलाता ?

पहेली नंबर 4- ठंड मे मुझे खरीदते ,
खरीदने पर मैं रहता काला |
जब मुझे जलाते , हो जाता लाल ,
ठंड को भगाता मैं , तो बताओ मेरा नाम ?

पहेली नंबर 5- सबके पास रहती मैं ,
छांव आते ही हो जाती गायब मैं |
तो बतलाओ कौन कहलाती मैं ?

पांच मजेदार पहेलियों के उत्तर- चाँद, तवा और रोटी, पसीना, कोयला , परछाई |

Riddles in hindi with answers for students | Latest hindi paheliyan 2020 with Answer

हर जगह रहती हूँ मैं ,
लेकिन नजर नहीं आती |

तो बताओ कौन हूँ मैं ||

आँखें हैं पर देख नहीं सकती हूँ,
पैर हैं पर चल नहीं सकती हूँ |
मुँह है पर बोल नहीं सकती हूँ,
बतलाओ तो मैं कौन हूँ ?

एक लाठी की सुनो कहानी,
जिसके अंदर भरा है मीठा पानी |
जिस मीठे पानी से बन जाये गुड़, चीनी ,
तो इसका नाम ?

ऊपर जाओ तो मेरा अंत न पाओ,
नीचे से बस देखते जाओ ?

भाप बनकर नीचे से ऊपर जाता है,
फिर पानी की बूँद बन नीचे को आता।
तो बताओ क्या कहलाता ?

Ans- हवा, गुड़िया, गन्ना, आसमान, बारिश

Funny Hindi Paheliyan with Answer | हिंदी में पहेलियाँ उत्तर सहित

हमने देखा अजीब बंदा, सूरज के सामने रहता ठंडा |
धुप मे जरा नहीं घबराता, न देखे सूरज मुँह लटक जाता ||

उत्तर – सूरजमुखी

बीमार नहीं रहती, फिर भी खाती है गोली |
बच्चे बूढ़े डर जाते हैं, सुनकर इसकी बोली ||

उत्तर – बन्दूक

 

हाथी घोडा ऊंट नहीं , खाये ना दाना घास |
सदा ही धरती पर चले, होये ना कभी उदास ||

उत्तर – साईकल

 

चार हैं उंगलिया, पर एक है राजा, रहते हर दम संग संग |
रहते हरदम संग संग, पर काम है उनका साँझा ||

उत्तर – उँगलियाँ और अंगूठा

 

सांपों से भरी पिटारी , सबके मुँह मे दी चिंगारी |
जोड़ो हाथ तो निकले घर से, फिर घर पर सिर दे पटके ||

उत्तर – माचिस

Aapke liye bahut aasan hindi paheliyan with answer

1. ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती है ?

2. ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है ?

3. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है ?

4. ऐसा कौन सा काम है जो बेटा करे तो ख़राब लेकिन दामाद करे तो बहुत अच्छा है ?

जवाब – विश्वास, चींटी, प्यास,पत्नी की सेवा