easy Hindi Paheliyan with answer

आज आपके लिए मजेदार और दिमाग तेज करने वाली कुछ Hindi Paheliyan with answer लेकर आया हूँ। आशा करता हूँ की आपको यह हिंदी पहेलियाँ पसंद आएंगी |

1. सफेद मुर्गी हरी पूंछ न बुझे तो दादी नानी से पूछ ?
इस पहेली का उत्तर है – मूली

मैं हूँ वो जिसे बनाने मे सालो लग जाते हैं लेकिन मुझे टूटने में एक सेकेंड भी नहीं लगता ?
इस पहेली का उत्तर है – भरोसा

2. मेरे पैर नहीं फिर भी मे दिन रात चलती रहती हूँ कभी थकती नहीं ?
इस पहेली का उत्तर है – घडी

3. ना मेरा किसी से झगड़ा नहीं किसी मेरी लड़ाई ,
फिर भी त्यौहार, शादियों मे मेरी करते पिटाई ?
इस पहेली का उत्तर है – ढोल

4. दिन मे जितना सोती, रात को उतना ही रोती बताओ क्या ?
इस पहेली का उत्तर है – मोमबत्ती

5. ऐसी क्या चीज है जिसे जितना खीचेंगे वह उतनी छोटी होती जाएंगी
इस पहेली का उत्तर है – सिगरेट

Top 5 new hindi paheliyan Riddles for kids with answer

पहेली 1 – फल नहीं पर फल कहाऊ, नमक मिर्च के संग सुहाऊ
खाने वाले की सेहत बढ़ाऊ, सीता माँ की याद दिलाऊँ

पहेली का जबाब– सीताफल

पहेली 2- हरी टोपी काला बाना, सिर पर बैठ शहर को जाना।
गली मुहल्ले शोर मचाना, भुरता करके इसको खाना।

पहेली का जबाब– बैंगन

पहेली 3- जा जोड़े तो बने जापान, बड़े बड़ो के मुँह की शान
बनारसी यह जाना जाता, दावतों में रंग जमाता।

पहेली का जबाब– पान

पहेली 4- अमिताभ बच्चन और प्राण दोनों बस स्टॉप पर खड़े थे. बस आयी प्राण बस में चला जाता है लेकिन अमिताभ नहीं जाते हैं. बताओ क्यों ?

पहेली का जबाब – क्योंकि प्राण जाए पर बचन (बच्चन ) ना जाए

पहेली 5- गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?

पहेली का जबाब – दुकानदार

Paheli Questions For school kids – Mind Paheliyan In Hindi

Quote

1. ऐसी कौन सी चीज हैं जिसको बहुत ख़राब माना जाता हैं लेकिन फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते हैं।

2. वह कौन हैं जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखते रहता हैं ?

3. ऐसी कौनसी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नही |

4. ऐसी कौनसी चीज है जो फ्रिज मे रखे रहने के बाद भी गरम रहती है |

5. वह क्या है जिसका वजन कुछ भी नही है, लेकिन उसे कोई भी ज्यादा देर तक पकड नही सकता |