Riddles in Hindi with Answer | Hindi Paheliyan with Answer | हिंदी पहेलियाँ 2021

गोल है पर बॉल नहीं,
पूँछ है पर जानबर नहीं,
हवा में उड़ता हूँ पर जाहज नहीं ,
पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे,
फिर भी मेरे आंसू न निकलते?

गुब्बारा

ऊँट की बैठक,चाल हिरन सी तेज
वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल ?

मेंढक

 

तीन अक्षर का मेरा नाम
उल्टा सीधा सब एक समान

नयन

 

धन-दौलत से भी बड़ी है यह,
सब चीजों से ऊपर है यह,
जो पाए पंडित बन जाए,
बिन पाए मूर्ख रह जाए?

पढ़ाई

 

आम की ऊंची डाली पर,
बैठी वह गाती है|
आमों में मीठा घोलती
बोलो क्या कहलाती ?

कोयल

Difficult Hindi Riddles with Answers for Kids

मैं हरी , मेरे बच्चे काले ,
मुझको छोड़ , मेरे बच्चे खाले।

चार हैं रानियाँ और एक हैं राजा ,
हर कए काम में उनका अपना साझा।

तीन अक्षरों का मेरा नाम ,
आदि कटे तो चार।
कैसे हो तुम मैं जानूँ ,
बोलो तुम सोच-विचार।

Ans: इलायची – अंगूठा और अंगुलियाँ – अचार

Best Hindi Riddles | Tricky riddles with answer | Latest Hindi Riddle with Answer

1. चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी ?

 

2. मैं फूल हूँ, फल हूँ और मिठाई भी हूँ । तो बच्चों बताओ क्या हूँ मैं ?

 

3. जल से भरा एक लकड़ी का मटका, जो है सबसे ऊँचा लटका । पानी है इसका मीठा, ज़रा नहीं है खट्टा !

 

4. सूखी घास लकड़ी खाती हूँ मैं, पानी पीकर मर जाती हूँ मैं तो बतलाओ क्या कहलाती मैं ?

 

5. सफेद तन हरी पूंछ, न बुझे तो दादी माँ से पूछ ॥

 

Hindi riddles answers :-

मोमबत्ती, गुलाबजामुन,नारियल, आग, मूली

Top 5 new hindi paheliyan Riddles for kids with answer

पहेली 1 – फल नहीं पर फल कहाऊ, नमक मिर्च के संग सुहाऊ
खाने वाले की सेहत बढ़ाऊ, सीता माँ की याद दिलाऊँ

पहेली का जबाब– सीताफल

पहेली 2- हरी टोपी काला बाना, सिर पर बैठ शहर को जाना।
गली मुहल्ले शोर मचाना, भुरता करके इसको खाना।

पहेली का जबाब– बैंगन

पहेली 3- जा जोड़े तो बने जापान, बड़े बड़ो के मुँह की शान
बनारसी यह जाना जाता, दावतों में रंग जमाता।

पहेली का जबाब– पान

पहेली 4- अमिताभ बच्चन और प्राण दोनों बस स्टॉप पर खड़े थे. बस आयी प्राण बस में चला जाता है लेकिन अमिताभ नहीं जाते हैं. बताओ क्यों ?

पहेली का जबाब – क्योंकि प्राण जाए पर बचन (बच्चन ) ना जाए

पहेली 5- गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?

पहेली का जबाब – दुकानदार

Very Hard riddles for kids

नाक मेरी लम्बी ,
नाक से करता सारे काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

बिना पैर के करती सैर ,
मेरे बिना तुम मर जाओगे ,
दो अक्षर का मेरा नाम ,
क्या तुम मेरा बतलाओगे ?

सिर पर कलगी , पर मुर्गा नहीं ,
करता हूँ नाच पर , पर कलाकार नहीं ,
तो बताओ मेरा नाम ?

एक इस जादू का डंडा,
बिना तेल बाती के रौशनी देता,
बटन दबाओ , अँधेरा भाग जाये,
रात में बहुत काम है आए !!

अलग अलग रंगों मे आती ,
रोती हूँ बारिश में ,
सोती हूँ सर्दी में ,
गर्मी में देती छाया!!

www.hindipaheliyan.co.in is the place for the best riddle and answer in the world

  1. First riddle answer हाथी (Elephant)
  2. Second Hindi riddle answer हवा (Air)
  3. Third Hindi paheli answer मोर (peacock)
  4. Fourth paheli question answer टॉर्च (torch)
  5. Fifth quiz answer छाता (umbrella)

Hindi Paheliyan for School

दो भाई हैं एक रंग के ,
उनका रिश्ता बहुत गहरा,
एक दूसरे से अलग हो जाता,
तो कोई काम नहीं आता !!

बिन कान के सुनता यह ,
जहर बाले दाँत हैं इसके पास,
तो बताओ इसका नाम !!

एक दिन घर लाये एक मटका,
मटके को पटका ,
इसका मीठा पानी गटका,
यह रहता आसमान मे अटका ,
बताओ इसका नाम ?

सोने के आता मैं काम ,
बिस्तर पर करती आराम,
तुम्हारे सिर को देती आराम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

देखो इस जादूगर का कमाल,
मुह मे डाला था हरा , निकला लाल ,
तो बताओ इसका उत्तर मेरे लाल !!

Hindi Funny Paheliyan with Answer

1. बिन बुलाये डॉक्टर आए सुई लगाकर भाग गए , बताओ कौन हूँ मैं !
उतर- मच्छर

2. हरा चोर लाल मकान उसमें बैठे कल शैतान गर्मी में वो दीखता सर्दी में गायब हो जाता
उतर- तरबूज़

3.कद के छोटे कर्म के हीन, बीन बजाने के शौकीन , बताओ कौन !!
उतर- मच्छर

4. कान मरोड़ पानी दूंगा में कोई पैसे नहीं लूंगा !!
उतर- नलका

Funny Paheliyan in Hindi with Answer

एक गुफा मे बतीस चोर ,
दिन भर करते काम ,
रात को करते आराम ,
कोई बताएगा इनका नाम ?

लाल मकान के बाहर हरा चोर,
लाल मकान के अंदर काला शैतान,
गर्मी मे दिखता,
सर्दी मे गायब हो जाता !

मुझमें ना बीज ना गुटली ,
छिलका उतार के खा लो ,
तो बताओ मेरा नाम ?

अजब बात इस फल की ,
निचे फल, ऊपर घास !!

लाल हरे काले ,
खट्टे मीठे रस से भरे ,
खाने मे लगते बड़े स्वाद ,
कोई जानता है इनका नाम ?

Latest Funny Tough Paheliyan in Hindi with answer 2018 – दांत, तरबूज, केला ,अनानास, अंगूर

Easy hindi Riddles with Answers

  1. गर्मी मे आता तुम्हारे काम ,
    पीने का पानी करता ठंडा बिना बिजली के ,
    मिटटी का बना हूँ , बताओ मेरा नाम ?
  2. मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ ,
    फूलों से निकलता हूँ ,
    मखियाँ लेती चूस ,
    तो बताओ मेरा नाम ?

 

Riddles  Answers – घड़ा , शहद

2018 Sipmle Hindi Riddles With Answers For Kids

1. एक डिबिया में चालीस चोर, सबका मुँह है काला
पूँछ पकड़कर आ लगाई, जगमग हुआ उजाला

                                  2. हरे रंग की देखी नार, बात-बात की रखे आर
                                       नर-नारी जो हाथ लगावे, बदन सिकोड़ तुरन्त कुम्हलावे

3. हरी-हरी इक सुन्दर नार, सबका करती है श्रृंगार
जब कोई उसको अंग लगाये, शर्म से वह लाल हो जाये

                                   4. मैं सबसे कड़वा कहलाऊँ, फिर भी प्यार सभी का पाऊँ
                                       कई रोगों का एक निदान, नाम बताए चतुर सुजान

5. खुली रात में पैदा होती, हरी घास पर सोती हूँ
मोती जैसी मूरत मोरी, बादल की मैं पोती हूँ

Hindi Riddles Answers- माचिस,छुईमुई,मेहँदी,नीम,ओस