15 Hindi Paheliyan with answers | 15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan in hindi with answer. पहेलियाँ. आप सब के लिए पहेलियाँ और उसके उत्तर- 

1. पहेली – ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें एक शहर का नाम भी आता है ?
जवाब – शिमला -मिर्च

 

2. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो हमें अपने जीवन में दो बार तो फ्री में मिलती है लेकिन तीसरी बार हमें पैसे देने पड़ते हैं ?
जवाब – दांत

 

3. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?
जवाब – शराब

 

4. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो फटने पर आवाज नहीं करती ?
जवाब – दूध

 

5. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की का नाम भी है और उसका श्रृंगार भी ?
जवाब – पायल

 

6. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो अगर एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता ?
जवाब – गुब्बारा

 

7. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो पुरुषों में तो बढ़ती है लेकिन महिलाओं में नहीं ?
जवाब – दाढ़ी -मूँछ

 

8. पहेली – ऐसा कौन सा फल है जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता ?
जवाब – मेहनत का फल

 

9. पहेली – वह क्या है जिसका आना भी बुरा और जाना भी बुरा
जवाब – आँख

 

10. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी गीली नहीं होती है ?
जवाब – परछाई

 

11. पहेली – ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता ?
जवाब – सब्र का फल

 

12. पहेली – ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते ?
जवाब – एड्रेस

 

13. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो वह उतना ही छोटी होती जाती है ?
जवाब – सिगरेट

 

14. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल दिखायी देती है ?
जवाब – हरी -मिर्च

 

15. ऐसी कौन सी चीज है जिसे जब हम खरीदते हैं तब वह काली होती है। जब हम उसे जलाते हैं तब वह लाल हो जाती है और जब हम उसे फेंकते हैं तब वह सफ़ेद हो जाती है ?
जवाब – कोयला

bachho ke liye 10 majedar paheliyan in hindi with answer

Image

Welcome to India Biggest हिंदी पहेलियाँ चुटकुले कहानियाँ कविताएँ website HindiPaheliyan.co.in Bachho ke liye 10 majedar paheliyan in hindi with answer. बच्चों के लिए 10 मजेदार पहेलियां व उत्तर |

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

10 Majedar Paheliyan In Hindi With Answer -जहाज,नारियल,मोमबत्ती.घड़ी,भुट्टा,बोतल,पेंसिल,तवा और रोटी,बंदर,मूली

Best collection of Hindi paheliyan with Answers | Paheliyan in Hindi with Answers ideas in 2021

तीन अक्षर का मेरा नाम ,
उल्टा-सीधा एक समान।
जहाज

 

पानी से निकला दरख्त एक
पात नहीं पर डाल अनेक।
एक दरख्त की ठण्डी छाया ,
नीचे एक बैठ न पाया।
फुहारा

 

हमने देखा अजब एक बन्दा ,
सूरज के सामने रहता ठण्डा।
धूप में जरा नहीं घबराता ,
सूरज की तरफ मुँह लटक जाता।
सूरजमुखी

 

काला मुँह लाल शरीर ,
कागज को वह खाता,
रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता।
लेटर बॉक्स

 

हरी डंडी, लाल कमान ,
तौबा, तौबा करे इंसान।
कमल

 

कल बनता धड़ के बिना ,
मल बनता सिरहीन।
थोड़ा हूँ पैर कटे तो ,
अक्षर केवल तीन।
मिर्ची

Best collection of Hindi paheli with answers | Hindi paheli with answers

ऐसा कौन सा फल है, जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता ?
जवाब:- सब्र का फल!

तुम्हारे घर में मेरा बसेरा, दिन रात सुबह सवेरा है मेरा |
करती नया शाम सवेरा, रोज नए मीठे गीत से |
Answer: घडी

फ़ारसी बोली आईना,तुर्की सोच न पाईना
मुँह देखे जो उसे बताए !
उत्तर—दर्पण

हरी हरी मछली उसका हरा हरा अंडा बताओ नहीं तो मारु डंडा !!
Answer: मटर

आगे से कटीला पीछे से गत गठीला . तुम जो हाथ लगाओ तो ठहर नहीं पाओ
Answer: बिच्छू

बिल्कुल नई हिंदी पहेलियाँ 2020 | Paheliyan hindi with Answer | New Hindi Riddles with Answer

1 . गोल हूँ पर गेंद नहीं, उड़ता हूँ बिना पंखों के, पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते ॥

2. मेरी ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल । तो बताओ कौन सा जानवर हूँ मैं जिसके पूँछ न बाल॥

 

3. तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा लिखो या सीधा सब एक समान ॥

 

4. एक लाल गेंद में हैं पीले खाने । खानों में भरे बहुत सारे मोती के दाने ॥

5. मैं करता हूँ इंसान के लिए हवा को शुद्ध, फल देकर इंसान का पेट भरता,
इंसान मुझे काटता रहता , फिर भी मैं हमेशा उपकार करता ||

 

First paheli ka answer – गुब्बारा (Balloon)

second paheli ka answer – मेंढक (Frog)

Third paheli ka answer – जहाज (Ship)

Fourth paheli ka answer – अनार (Pomegranate)

fifth paheli ka answer – पेड़ (Tree)

Latest hindi paheliyan 2020 | New हिंदी पहेलियाँ उतर के साथ | 7 मजेदार पहेलियाँ

Hindi Paheliyan with Answer में आपका स्वागत है। एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं 7 हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ।

1. तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान तो बताओ मेरे नाम ?
उत्तर – कनक, नयन, डालडा, जहाज

2. वह क्या है जो आपके पास जितना ज्यादा होगा आपको उतना ही कम दिखाई देगा ?
उत्तर – अंधेरा

3. ऐसा कौन सा ड्राइवर है जिसे लाइसेंस की जरूरत ही नहीं होती है?
उत्तर – स्क्रुड्राइवर

4. वह कौन सी कली है जो बागों में नहीं खिलती पर घर की दीवारों पर खिलती है ?
उत्तर – छिपकली

5. ना भोजन खाता न वेतन लेता फिर भी पहरा डटकर देता तो बताओ मेरे नाम ?
उत्तर – ताला

6. मैं काली मेरे बच्चे गोरे मुझे छोड़ मेरे बच्चों को खा ले तो बताओ मेरे नाम ?
उत्तर – सिंघाड़ा

7. पानी का मटका, पेड़ पर लटका। हवा हो या झटका, उसको नहीं पटका।
उत्तर – टमाटर

Riddles in hindi with answers for students | Latest hindi paheliyan 2020 with Answer

हर जगह रहती हूँ मैं ,
लेकिन नजर नहीं आती |

तो बताओ कौन हूँ मैं ||

आँखें हैं पर देख नहीं सकती हूँ,
पैर हैं पर चल नहीं सकती हूँ |
मुँह है पर बोल नहीं सकती हूँ,
बतलाओ तो मैं कौन हूँ ?

एक लाठी की सुनो कहानी,
जिसके अंदर भरा है मीठा पानी |
जिस मीठे पानी से बन जाये गुड़, चीनी ,
तो इसका नाम ?

ऊपर जाओ तो मेरा अंत न पाओ,
नीचे से बस देखते जाओ ?

भाप बनकर नीचे से ऊपर जाता है,
फिर पानी की बूँद बन नीचे को आता।
तो बताओ क्या कहलाता ?

Ans- हवा, गुड़िया, गन्ना, आसमान, बारिश

Funny Hindi Paheliyan with Answer | हिंदी में पहेलियाँ उत्तर सहित

हमने देखा अजीब बंदा, सूरज के सामने रहता ठंडा |
धुप मे जरा नहीं घबराता, न देखे सूरज मुँह लटक जाता ||

उत्तर – सूरजमुखी

बीमार नहीं रहती, फिर भी खाती है गोली |
बच्चे बूढ़े डर जाते हैं, सुनकर इसकी बोली ||

उत्तर – बन्दूक

 

हाथी घोडा ऊंट नहीं , खाये ना दाना घास |
सदा ही धरती पर चले, होये ना कभी उदास ||

उत्तर – साईकल

 

चार हैं उंगलिया, पर एक है राजा, रहते हर दम संग संग |
रहते हरदम संग संग, पर काम है उनका साँझा ||

उत्तर – उँगलियाँ और अंगूठा

 

सांपों से भरी पिटारी , सबके मुँह मे दी चिंगारी |
जोड़ो हाथ तो निकले घर से, फिर घर पर सिर दे पटके ||

उत्तर – माचिस

Hindi Paheliyan with Answers Free

Welcome to Hindi Paheliyan with Answer free online, हिन्दी पहेलियां with answers ,saral hindi paheliyan with answers , hindi riddles with answers for children, hindi paheliyan with answers for kids, play hindi riddles with answers, tough hindi paheliyan with answers !!
******************************************
बारिश में आता काम ,
धुप पानी मे नहीं करता आराम !!
उत्तर- छाता
******************************************
हाथ मे था हरा,
मुँह मे हो गया लाल,
बताओ लाल मेरा नाम !!
उत्तर – पान
******************************************
दिखता हूँ काला मैँ,
जलने पर होता लाल ,
सर्दी मे आता काम ,
तो बूझो मेरा नाम ?
उत्तर-कोयला
******************************************
दिखने मे हूँ मैँ बांस जैसा ,
पर हूँ मीठा ओर रसीला ,
तो बताओ मेरा नाम लला ?
उत्तर- गन्ना
******************************************
आपको धूप मे देखूँ तो आ जाऊँ ,
आपको छाया में देख शरमा जाऊँ ,
जब लगे हवा के झोंके ,
तो उसी मे समा जाऊँ !!
उत्तर- पसीना

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे

Hindi Paheliyan With Answer in Hindi

दोस्तो अगर आप ढूंढ रहे है latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi Puzzles, Paheliyan in Hindi with Answer
1.लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है,
खोई सूई मैं पा लेता हूँ, मेरा खेल निराला है।

2.ऊपर से नीचे बहता हूँ, हर बर्तन को अपनाता हूँ,
देखो मुझको गिरा न देना वरना कठिन हो जाएगा भरना।

3.मुझमें भार सदा ही रहता, जगह घेरना मुझको आता,
हर वस्तु से गहरा रिश्ता, हर जगह मैं पाया जाता

उत्तर : 1. चुंबक 2. पानी 3. द्रव्य