Paheliyan Hindi with Answer | Collection of Hindi Paheliyan with Answers

चार अक्षर का मेरा नाम, टिमटिम तारे बनाना काम । शादी, उत्सव या त्योहार, सब जलाएँ बार-बार गोल गोल घुमाएं ॥

   

कान घुमाए बंद हो जाऊँ, कान घुमाए खुल जाता हूँ । रखता हूँ मैं घर का ख्याल , नहीं लेता महीने की तनख्वाह |

   

कान हैं पर सुन नहीं सकती हूँ, मुँह है पर बोल सकती नहीं हूँ । आँखें हैं परपर देख नहीं सकती हूँ, बताओ मैं कौन हूँ ॥

   

मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं युवा । कोई नहीं जी सकता, चाहे कोई जीव इंसान !!

   

धागे से धागा जोड़े , जो इसमें जाये वो फस जाये । बिना पानी के घर बनाए, वह कारीगर कैसा ॥ 

       5 पहेलियों  के उत्तर       

फूलझड़ी , ताला, गुड़िया, वायु, मकड़ी 

5 Best Hindi Riddles with Answer | 5 Best Hindi Paheliyan with Answer 2020

पहेली –  hara dabba, pila makan , usmian bethe kalu ram, to batao nam , mujhe karna hai or bhi kaam ?

Ans : Papeeta aur uske Beej

पहेली – mai na karta ladai, phir bhi hoti meri pitai , to batao mera naam bhai ?

Ans : Dhol

 

पहेली – per nahi phir bhi chalti , din bhar tik tik karti , to batao kya kahlati ?

Ans : Ghadi

 

पहेली –  Gussa meri ankho mai dhaga, darji ke gahr se mai bhaga , to batao kon hoon mai ?

Ans : batan

 

पहेली – Mere nam se sab darte hain , mere liye sab parishram krte hain |

Ans : Pariksha

Hindi Puzzles – पहेलियाँ बूझो – Hindi Paheliyan With Answer

आँखें हैं पर अंधी हूँ
पैर हैं पर लंगड़ी हूँ
मुँह है पर मौन हूँ
बतलाओ तो मैं कौन हूँ ?

रंग है मेरा काला
उजाले में दिखाई देती हूँ
अँधेरे में छिप जाती हूँ

हरे रंग की टोपी मेरी, हरे रंग का है दुशाला
जब पक जाती हूँ मैं तो
हरे रंग की टोपी, लाल रंग का होता दुशाला
मेरे पेट में रहती मोती की माला
नाम जरा मेरा बताओ लाला ?

ना मुझे इंजन की जरूरत
ना मुझे पेट्रोल की जरुरत
जल्दी जल्दी पैर चलाओ
मंजिल अपनी पहुँच जाओ

सुबह सुबह ही आता हूँ
दुनिया की ख़बरें लाता हूँ
सबको रहता मेरा इंतजार
हर कोई करता मुझसे प्यार

1.गुड़िया, 2. हरी मिर्च, 3. परछांई, 4.साईकिल, 5.अख़बार

hindi paheliyan riddles with answers

अगर आपको Sipmle Hindi Riddles Paheli With Answers For Kids | Funny Hindi Puzzles Paheliyan अच्छा लगा हो तो Comment कमेन्ट करना न भूले और जरुर Facebook पर Like और Share कीजिये । अगर आपके पास और अच्छे Paheliyan, Riddles हो तो जरुर कमेन्ट करें !

पैर नहीं हैं,पर चलती रहती, दोनों हाथों से अपना मुंह पोंछती रहती।
Answer- घड़ी

सुबह-सुबह ही आता हूँ, दुनिया की खबर सुनाता हूँ, बिन मेरे उदास हो जाते, सबका प्यारा रहता हूँ।
Answer- अख़बार

मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं नौ जवान, कोई अलग न रहता मुझसे, बच्चा, बूढ़ा और जवान॥
Answer-वायु

Best Riddles for kids in Hindi

ना AC ना Fan हूँ ,
हवा लेने के आता काम ,
बिना बिजली के करता काम ,
तो बूझो मेरा नाम ?

मुँह से गोलियां हूँ उगलती ,
दुश्मनों की ढेर हूँ करती ,
डर जाते सुन के मेरी बोली ,
तो बताओ क्या है यह ?

ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे पीते खाते और जलाते भी हैं ?

जितने मुझे खिँचोगे उतनी मे छोटी होती जाउंगी ,
तुम्हरे फेफड़ों को जलाऊँगी ,
तो बताओ मेरा नाम ?

मेरे पेट मे पानी है,
घड़ा मत समझना ,
तीन आंखे हैं ,
शंकर मत समझना ,
तो बताओ क्या हूँ

Best hindi paheliyan with answers

छूने मे शीतल हूँ,
सूरत मे सुंदर हूँ ,
दिन मे पानी और रात को मोती हूँ !!
उत्तर – ओंस की बूँद !!

हरी टोपी हरी दुशाला ,
जब पक जाऊँ तो ,
हरी टोपी लाल दुशाला ,
पेट मे रहती मोती की माला ,
मेरा नाम तो बताओ लाला ?
उत्तर – हरी लाल मिर्च

एक औरत ऐसी हैं ,
जिसका रंग हैं काला,
प्रकाश मे साथ रहती ,
अँधेरे मे जाती भाग !!
उत्तर – परछाई

नहीं चाहिए मुझे इंजन ,
नहीं चाहिए डीजल पट्रोल ,
मुझे चलाकर कर लो सफर,
आसपास का सुहाना !!
उत्तर- साईकिल

हर रोज मे चढ़ता,
हर रोज उतरता,
मेरे आने से उजियारा,
जाने से होता अँधियारा !!
उत्तर- सूरज

Best Hindi Paheli with Answer

पत्ता नहीं पर हरा हूँ ,
बंदर नहीं पर नकल करता हूँ,
तो बूझो मेरा नाम ?

रोज सुबह को जाना,
रोज रात को आना ,
रोज तुम्हे सुलाना ,
तो बताओ मेरा नाम !!

एक डिबिया मे सोलह ऊपर ,
सोलह निचे बत्तीस दाने,
बुझने वाले बड़े सयाने !!

किसी के घर मे दबे पाँव घुस जाती ,
सारा दूध पी जाती मैं ,
बच्चों की मौसी हूँ मैं ,
बताओ मेरा नाम ?

आसमान से गिरा ठंडा गोला,
जमीन पर गिरते ही पिघल जाये ,
कोई तो मेरा नाम बताये ?

इन पहेलियों के उत्तर यह हैं –  तोता,रात,दांत,बिल्ली,ओला