tough hindi paheliyan with answer

आज आपके लिए कुछ रोचक पहेलियाँ हैं !! पहेलियाँ दिमाग के लिए एक अच्छा मनोरंजन का साधन है !! इन पहेलियों को जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें !!

A. चलती हूँ पर पैर नहीं ,
कभी राह नहीं बदलती ,
चलती हूँ टिक टिक कर,
देख कर करते तुम सारे काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

B. मंदिर मे हूँ तो हर कोई शीश झुकाये ,
पर रास्ते मे मिलूं तो हर कोई ठोकर मारता जाये ,
पहेली समझ आई तो कोई मेरा नाम तो बता जाये !!

C. दिन मे सोती ,
रात को रोती,
जितना रोती ,
उतना खोती !!

D. मेरी पीठ पर तुम बैठो,
आसमान की सैर कराऊँ,
जल्दी से तुमको मे मंजिल पर उतारूँ !!

E. गिन नहीं सकता कोई ,
हैं हजारों लाखों एक साथ,
दिमाग को ढके रखते ,
गर्मी सर्दी बरसात !!

इन पहेलियों के उत्तर हैं –
घडी,पत्थर,मोमबती,हवाई जहाज,बाल

Tricky riddles with answer in Hindi

बच्चों को Riddles बहुत पसंद होती है ओर बच्चे अपने friends and family मे इसे test करते रहते हैं |
तो आप भी इन हिंदी पहेलियों के answer निचे दिए गए comment box मे लिख दें ||

1. भगवान से बड़ा क्या है ,
शैतान से बुरा क्या है ,
गरीब के पास है ,
और अगर इसे आप खाओगे तो , तुम मर जाओगे ?

2. इसे कौन बनाता है जिसे इसकी जरूरत नहीं ,
इसे कौन खरीदता है जिसके यह काम नहीं आएगा ,
यह काम उसके आएगा जो इसे महसूस और देख नहीं सकता ,
तो बताओ क्या चीज है वो ?

3. बो क्या चीज है जिसका head और tail है पर शरीर नहीं है ?

4. क्या चीज है जिसकी आंख तो है पर देख नहीं सकती ?

Hindi Riddles Paheliyan With Answers For Kids

कर बोले कर ही सुने |
श्रवण सुने नहीं थाह ||
कहें पहेली बीरबल |
बूझो अकबर शाह ||
उत्तर = नब्ज

एक पहेली सदा नवेली |
जो बूझो सो जिंदा ||
जिंदा में से मुर्दा निकले |
मुर्दा में से जिंदा |
उत्तर = अंडा

एक साथ आए दो भाई |
बिन उनके दूर शहनाई ||
पीटो तब वह देते संगत |
फिर आए महफ़िल में रंगत ||
उत्तर = तबला

Latest Hindi Paheliyan

हरे पत्तों जैसा मेरा रंग ,
हरी मिर्ची मुझे बहुत पसंद ,
नाम मेरा बूझो तो जाने ?

एक इस पक्षी आसमान मे उड़ता जाये ,
जैसे जैसे इसकी डोर को ढील वैसे आगे बढ़ता जाये ,
तो बताओ क्या यह कहलाए ?

अंदर से लाल ,
ऊपर से हरा,
पर है रस से भरा ?

Latest Hindi Paheliyan with Answer

1. हर गली मे रहता खड़ा वो,
हाथ मे रहता डंडा इसके ,
कहता बो बार बार ,
जागते रहो !!

2. गोल गोल आंखे है इसकी,
लंबे लंबे कान हैं इसके ,
खाने मे पसन्द है इसे गाजर ,
बातो इसका नाम क्या है ?

3. गुटरगूँ गुटरगूँ करता हूँ मैं ,
शांति का लिए उड़ाया जाता है ,
दाना डालो तो आ जाऊँ आंगन मे,
तो बता भी दो मेरा नाम ?

4. धरती के अंदर मेरे पांव रहते ,
बाकी शरीर आसमान मे रहता ,
न चल पाता इधर उधर ,
पैरों से खाता खाना ,
तो बेटा मेरा नाम तो बताना ?

5. पेन नहीं हूँ पर लिखता हूँ ,
गाड़ी नहीं हूँ पर चलता हूँ ,
घड़ी नहीं हूँ पर टिक टिक करता हूँ !!

आपको इन हिंदी पहेलियों के सही उत्तर बताने हैं | हमने उत्तरों को आगे पीछे कर दिया है तो कमेंट बॉक्स मे सही उत्तर बताएं !! – बृक्ष ,कबूतर , टाइपराइटर, चौकीदार, खरगोश

Latest Hindi Riddle with Answer

1. एक हरा घर , घर के अंदर सफेद घर ,
सफेद घर के अंदर लाल घर ,
लाल घर के अंदर रहते काले बच्चे ,
तो बताओ इसे क्या कहते ?

उत्तर – तरबूज

2. एक ऐसा Room जिसका खिड़की न दरबाजा ,
बताओ क्या ?

उत्तर – मशरूम

3. वो क्या है जिसे बिना पकड़े तोडा जा सकता है ?

उत्तर – Promise (वादा)

4. मुझे खिलाओ तो मैं जिन्दा रहूंगी ,
पानी पिलाओगे तो मर जाउंगी ,
तो बताओ क्या कहते मुझे ?

उत्तर – Fire (आग )

Latest Hindi Riddles

1. ऐसा कौन सा राजा है ,जिसके
पास ना सेना , ना महल ना पैसा ?

2. धीरे धीरे ऊपर बढ़ती ,
कभी ना घटती ,
तो बताओ क्या कहलाती ?

3. ___ औरत___साड़ी पहन कर___जी की ___रात मे ___मंदिर मे पूजा करने गयी !!
पाँचो खाली जगह एक ही शब्द आएगा !!

4. छोटा सा फकीर उसके पेट मे लकीर !!

Latest Riddles in Hindi

1. जलती हूँ खुशबू के लिए ,
फूल नहीं पर खुशबू देती हूँ !!

इस पहली का उत्तर है – अगरबत्ती

2. कान नहीं फिर भी सुनता हूँ ,
मेरे डंक से डरता हर कोई ,
नीचे गोरा ऊपर काला !!

इस पहली का उत्तर है – सांप

3. एक लकड़ी का मटका ,
पेड़ पर अटका ,
इसका पानी पियेंगे सारा !!

इस पहली का उत्तर है – नारियल

4. हर पेड़ पीला मकान ,
उसके अंदर बैठे कालू राम ,
तो कोई बताये मेरा नाम !!

इस पहली का उत्तर है – पपीता

5. मेरी नस नस मे मीठा रस ,
जो भी मेरा नाम बताएगा ,
उसे मिलेंगे रूपये दस !!

इस पहली का उत्तर है – जलेबी

New Paheliyan in Hindi

सारे संसार का हाल दिखाती,
तुम मेरे बिना कहलाते अंधे ,
मेरा नाम तो बताओ बन्दे !!

सुनना मेरा काम ,
रात को करता आराम ,
रात कोई होती आवाज ,
तुम्हे करता होशियार !!

चख कर स्वाद बताती ,
खट्टा मीठा नमकीन ,
सारे स्वाद मुझे पता ,
तो बताओ मेरा नाम !!

हम बीस लोग हैं ,
हर बार तुम हमारे सर काटते ,
हम फिर उग आते ,
तो बताओ नाम जाते जाते !!

paheli bujho to jaane with answer

कद मे दिखते छोटे ,
कर्म के हैं हीन,
कान के पास बजाते बीन ,
तो बताओ नाम ?

इस पहेली का उत्तर है – मच्छर

हरे रंग का चोर लाल मकान ,
उसमें बैठा है काला शैतान,
गोल गोल हूँ, गर्मी मे दीखता ,
सर्दी मे हो जाता गायब !!

इस पहेली का उत्तर है – तरबूज

लालटेन लेकर उड़ता अंधरी रात में,
जलती बिना तेल बाती के ,
सर्दी बरसात गर्मी में !!

इस पहेली का उत्तर है – जुगनू

आंखे मेरी दो चार ,
कोट मेरे बिन बेकार ,
मेरी आँखों मे धागा डाला ,
दर्जी की दुकान से मैं भागा !!

इस पहेली का उत्तर है – बटन

देती हूँ रुला उसे जो मुझे छुए ,
पुलिस लेती भीड़ को भगाने के काम ,
जो खाता है मुझे सी सी करके पानी पीता !!

इस पहेली का उत्तर है – मिर्ची