Funny Riddles

www.hindipaheliyan.co.in have selected the best riddles and answers for kids –

रोशनी मे सामने आ जाऊँ ,
अँधेरे मे भाग जाऊँ !!

लाल रंग की मेरे कपड़े देख लोग घबराये,
मेरे हरे रंग के कपड़े देख बड़े चाब से खाए !!

इस बालक ने कभी नहीं देखा स्कूल ,
पर करता सारा हिसाब !!

एक थाल मोतियों से भरा ,
सबके सिर पर ओंधा धरा ,
चारों ओर वह थाली फिरे ,
मोती फिर भी न एक गिरे।

आसमान मे करती सैर बिना पंखो के ,
बस मेरे गले मे एक डोर बंधी रहती है |
इन पहेलियों के उत्तर हैं – परछाई, हरी मिर्ची,कैलक्यूलेटर,तारों भरा आकाश , पतंग

Funny puzzle in hindi with answer

1. एक हाथी तालाब के पानी में गया,
वो अब कैसे बहार निकलेगा ?
.

इतना भी नहीं पता
.
.
गीला होकर…

2. एक झाड़ पर कौआ (Crow) बैठा है,
उसके बिलकुल नीचे एक आदमी खड़ा है,
कौए ने Latrine की,
फिर भी आदमी पर नहीं गीरा क्यों ?
.
.
.
क्यो कि कौए ने Diaper पहना था

3. एक आदमी की गाड़ी खो जाती है,
तो वह आदमी क्या कहेगा ?
.
.
.
“कहाँ है मेरी गाड़ी !”

4. एक औरत अपने पति का नाम बताती है – “Beautiful Red Underwear”
मतलब क्या ?
.
.
.
.
.
सिम्पल यार “सुंदर लाल चड्डा”

5. छगन और मगन दोनो दोस्त है,
छगन की मुर्गी ने मगन के घर जाकर अंडे रखे,
तो बताओं अंडे किसके हुए ?
.
.
मुर्गी के ही हुए न भाई…. !!

Easy hindi Riddles with Answers

1. गर्मी मे आता तुम्हारे काम ,
पीने का पानी करता ठंडा बिना बिजली के ,
मिटटी का बना हूँ , बताओ मेरा नाम ?

2. मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ ,
फूलों से निकलता हूँ ,
मखियाँ लेती चूस ,
तो बताओ मेरा नाम ?

Riddles  Answers – घड़ा , शहद

Best Paheliyan in Hindi with Answer

1. चार और चार मिलकर कब,
आठ से अधिक बनते हैं ?
उत्तर – 44 में
2. बीसों का सिर काट दिया |
न मारा न खून किया ||
उत्तर – नेल कटर

3. बिन छुए सब खाते हैं,
खाकर ही पछताते हैं |
बोलो ऐसी चीज़ है क्या,
कहते हुए शर्माते हैं ||
उत्तर – धोखा

4.एक रुमाल के कोने चार |
एक काटो बने कितने यार ||
उत्तर – पांच

5.पांच अक्षर का मेरा नाम |
उल्टा पुल्टा एक समान ||
उत्तर – मलयालम

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे

Easy hindi Riddles with Answers

  1. गर्मी मे आता तुम्हारे काम ,
    पीने का पानी करता ठंडा बिना बिजली के ,
    मिटटी का बना हूँ , बताओ मेरा नाम ?
  2. मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ ,
    फूलों से निकलता हूँ ,
    मखियाँ लेती चूस ,
    तो बताओ मेरा नाम ?

 

Riddles  Answers – घड़ा , शहद

Bujho Bhaiya Ek Paheli

  1. गिनती मे आता काम,
    मिनटों मे करता सारा हिसाब ,
    तो बताओ मेरा नाम ?
  2. दिन भर टिक टिक करती ,
    कभी ना आराम करती ,
    दिन – रात तुम्हें समय बताती !!
  3. सर्दी मे आती तुम्हारे काम ,
    सिर कानों का करती ठंड से बचाब ,
    तो बताओ इसका नाम ?
  4. तुम्हारे घर क़ी करता रखवाली ,
    जब भी जाते तुम बाहर ,
    चाबी से खुलता मैं ,
    तो बताओ मेरा नाम ?

HindiPaheliyan.co.in  Answer – Calculator , Watch , Cap , Lock 

Best Hindi Paheliyan with Answers 2018

  • कटोरे पे कटोरा,
    बेटा बाप से भी गोरा ||
    उत्तर = नारियल
  • चार अंगुल का पेड़,
    सवा मन का पत्ता,
    फल लगे अलग -अलग,
    पक जाये इकट्ठा ॥
    उत्तर = कुम्हार का चाक
  • एक नारी के है दो बालक,
    दोनो एक ही रंग,
    पहला चले दूसरा सोवे,
    फिर भी दोनों संग ॥
    उत्तर =चक्की
  • सिर काटो तो तोला जाऊँ
    पैर कटे इक वृक्ष कहलाऊ
    कमर कटे तो जंगल जानो
    जरा मुझे तो तुम पहचानो ॥
    उत्तर =बटन

2018 Tough Hindi Paheliyan with Answers

1. मिट्टी से मैं जीवन पाऊँ, प्यास सभी की दूर भगाऊँ
जाड़ों में करता आराम, गर्मी में मैं आता काम, बताओ मेरा नाम ?

2. मेरे होते कई आकार, फिर भी होते हैं पैर चार
जो कोई भी आता है, मुझमें आसन पाता है ओर आराम पता !!

3. तीन हाथ और पेट है गोल, सर-सर करते मेरे बोल
गर्मी में मैं आता काम, मुझ बिन न होता आराम !!

4. चार पाँव पर चल न पाऊँ, बिना हिलाये हिल न पाऊँ
फिर भी सबको दूँ आराम, आती हूँ मैं सबके काम !!

5. एक पैर है काली धोती, जाड़े में है हरदम सोती
कड़ी धूप में साथ निभाए, वर्षा में है हरदम रोती

 उत्तर – घड़ा,कुर्सी,पंखा,कुर्सी,परछाई 

Riddles in Hindi for Kids

1. चार है पांव इसके , बीच मे ताने बाने ,
पसरे हैं दादा इस पर चादर तान कर !!

2. बिना पानी के घर बनाये,
कीट पतंगों को फसाये ,
इसका जीवन ऐसे ही गुजर जाये !!

3. देखने के आता काम ,
नजर कमजोर को करता ठीक ,
कोई तो मेरा नाम बताओ प्लीज !!

4. दिशा तुम्हे दिखाऊं ,
भटक गए तो रास्ता दिखाऊं ,
बस साथ ले चलो ,
काम तुम्हारे आऊं !!

5. है सबका प्यारा राज दुलारा,
बिन पैरों के भी चलता ,
मेहनत से इंसान कमाता ,
तो मेरा नाम बताओ भ्राता !!

[contact-form-7 id=”40″ title=”Contact form 1″]

Saral Hindi Paheliyan

रोज सुबह आता ,
सर्दी मे तुम्हें गर्मी देता,
गीले कपडे सुखाता ,
तो बताओ क्या कहलाता ?

गर्मी मे आता तुम्हारे बड़े काम ,
पानी से हवा ठंडी करता ,
गर्मी से देता तुम्हें आराम ,
तो भैया बताओ मेरा नाम ?

गोल गोल मेरा मिटटी का पेट ,
गर्मी मे आती मेरी याद ,
पेट से मिले तुम्हें ठंडा पानी ,
तो नाम बताओ मेरा जानी ?

जून जुलाई मे पुरे भारत छा जाऊँ,
सबको पानी से भिगोऊँ ,
तो बताओ क्या कहलाऊँ ?