Hindi Paheliyan With Answer in Hindi

दोस्तो अगर आप ढूंढ रहे है latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi Puzzles, Paheliyan in Hindi with Answer
1.लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है,
खोई सूई मैं पा लेता हूँ, मेरा खेल निराला है।

2.ऊपर से नीचे बहता हूँ, हर बर्तन को अपनाता हूँ,
देखो मुझको गिरा न देना वरना कठिन हो जाएगा भरना।

3.मुझमें भार सदा ही रहता, जगह घेरना मुझको आता,
हर वस्तु से गहरा रिश्ता, हर जगह मैं पाया जाता

उत्तर : 1. चुंबक 2. पानी 3. द्रव्य

Best Hindi Paheliyan with Answers 2018

  • कटोरे पे कटोरा,
    बेटा बाप से भी गोरा ||
    उत्तर = नारियल
  • चार अंगुल का पेड़,
    सवा मन का पत्ता,
    फल लगे अलग -अलग,
    पक जाये इकट्ठा ॥
    उत्तर = कुम्हार का चाक
  • एक नारी के है दो बालक,
    दोनो एक ही रंग,
    पहला चले दूसरा सोवे,
    फिर भी दोनों संग ॥
    उत्तर =चक्की
  • सिर काटो तो तोला जाऊँ
    पैर कटे इक वृक्ष कहलाऊ
    कमर कटे तो जंगल जानो
    जरा मुझे तो तुम पहचानो ॥
    उत्तर =बटन

Top 5 Hindi Paheliyan with Answer

  1. हरा आटा लाल पराँठा सखियों ने मिलकर बांटा बताओ क्या ?

  2. साथ-साथ मैं जाती हूँ हाथ नहीं मैं आती हूँ  ?

  3. मेरा भाई बड़ा शैतान बैठे नाक पर पकड़े कान

  4. आगे-आगे बहना आई पीछे-पीछे भइया दाँत निकाले बाबा आए बुरका ओढ़े मइया  बताओ क्या ?

  5. सिर पर पत्थर पेट में अंगुलि बताओ क्या ?

answer: 1. मेहँदी 2. परछाई 3. ऐनक 4. भुट्टा 5.अंगूठी