Best Paheliyan in Hindi with Answer

1. चार और चार मिलकर कब,
आठ से अधिक बनते हैं ?
उत्तर – 44 में
2. बीसों का सिर काट दिया |
न मारा न खून किया ||
उत्तर – नेल कटर

3. बिन छुए सब खाते हैं,
खाकर ही पछताते हैं |
बोलो ऐसी चीज़ है क्या,
कहते हुए शर्माते हैं ||
उत्तर – धोखा

4.एक रुमाल के कोने चार |
एक काटो बने कितने यार ||
उत्तर – पांच

5.पांच अक्षर का मेरा नाम |
उल्टा पुल्टा एक समान ||
उत्तर – मलयालम

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे

2018 Tough Hindi Paheliyan with Answers

1. मिट्टी से मैं जीवन पाऊँ, प्यास सभी की दूर भगाऊँ
जाड़ों में करता आराम, गर्मी में मैं आता काम, बताओ मेरा नाम ?

2. मेरे होते कई आकार, फिर भी होते हैं पैर चार
जो कोई भी आता है, मुझमें आसन पाता है ओर आराम पता !!

3. तीन हाथ और पेट है गोल, सर-सर करते मेरे बोल
गर्मी में मैं आता काम, मुझ बिन न होता आराम !!

4. चार पाँव पर चल न पाऊँ, बिना हिलाये हिल न पाऊँ
फिर भी सबको दूँ आराम, आती हूँ मैं सबके काम !!

5. एक पैर है काली धोती, जाड़े में है हरदम सोती
कड़ी धूप में साथ निभाए, वर्षा में है हरदम रोती

 उत्तर – घड़ा,कुर्सी,पंखा,कुर्सी,परछाई 

Saral Hindi Paheliyan

रोज सुबह आता ,
सर्दी मे तुम्हें गर्मी देता,
गीले कपडे सुखाता ,
तो बताओ क्या कहलाता ?

गर्मी मे आता तुम्हारे बड़े काम ,
पानी से हवा ठंडी करता ,
गर्मी से देता तुम्हें आराम ,
तो भैया बताओ मेरा नाम ?

गोल गोल मेरा मिटटी का पेट ,
गर्मी मे आती मेरी याद ,
पेट से मिले तुम्हें ठंडा पानी ,
तो नाम बताओ मेरा जानी ?

जून जुलाई मे पुरे भारत छा जाऊँ,
सबको पानी से भिगोऊँ ,
तो बताओ क्या कहलाऊँ ?