Hindi Puzzles – पहेलियाँ बूझो – Hindi Paheliyan With Answer

आँखें हैं पर अंधी हूँ
पैर हैं पर लंगड़ी हूँ
मुँह है पर मौन हूँ
बतलाओ तो मैं कौन हूँ ?

रंग है मेरा काला
उजाले में दिखाई देती हूँ
अँधेरे में छिप जाती हूँ

हरे रंग की टोपी मेरी, हरे रंग का है दुशाला
जब पक जाती हूँ मैं तो
हरे रंग की टोपी, लाल रंग का होता दुशाला
मेरे पेट में रहती मोती की माला
नाम जरा मेरा बताओ लाला ?

ना मुझे इंजन की जरूरत
ना मुझे पेट्रोल की जरुरत
जल्दी जल्दी पैर चलाओ
मंजिल अपनी पहुँच जाओ

सुबह सुबह ही आता हूँ
दुनिया की ख़बरें लाता हूँ
सबको रहता मेरा इंतजार
हर कोई करता मुझसे प्यार

1.गुड़िया, 2. हरी मिर्च, 3. परछांई, 4.साईकिल, 5.अख़बार

Best Paheliyan in Hindi with Answer

1. चार और चार मिलकर कब,
आठ से अधिक बनते हैं ?
उत्तर – 44 में
2. बीसों का सिर काट दिया |
न मारा न खून किया ||
उत्तर – नेल कटर

3. बिन छुए सब खाते हैं,
खाकर ही पछताते हैं |
बोलो ऐसी चीज़ है क्या,
कहते हुए शर्माते हैं ||
उत्तर – धोखा

4.एक रुमाल के कोने चार |
एक काटो बने कितने यार ||
उत्तर – पांच

5.पांच अक्षर का मेरा नाम |
उल्टा पुल्टा एक समान ||
उत्तर – मलयालम

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे