Tricky riddles with answer in Hindi

बच्चों को Riddles बहुत पसंद होती है ओर बच्चे अपने friends and family मे इसे test करते रहते हैं |
तो आप भी इन हिंदी पहेलियों के answer निचे दिए गए comment box मे लिख दें ||

1. भगवान से बड़ा क्या है ,
शैतान से बुरा क्या है ,
गरीब के पास है ,
और अगर इसे आप खाओगे तो , तुम मर जाओगे ?

2. इसे कौन बनाता है जिसे इसकी जरूरत नहीं ,
इसे कौन खरीदता है जिसके यह काम नहीं आएगा ,
यह काम उसके आएगा जो इसे महसूस और देख नहीं सकता ,
तो बताओ क्या चीज है वो ?

3. बो क्या चीज है जिसका head और tail है पर शरीर नहीं है ?

4. क्या चीज है जिसकी आंख तो है पर देख नहीं सकती ?

Best Hindi Paheliyan

आपको यहाँ पर बहुत अच्छी पहेलियों का कलेशन मिलेगा | यह पहेलियाँ आपका मनोरंजन भी करती है और आपका ज्ञान भी बढ़ाती हैं |  तो दोस्तों निचे दी गयी पहेलियों  का उत्तर देने का प्रयास जरूर करें और हमें यह भी बताएं की आपको यह पहेलियाँ अच्छी लगी ?
1. लाल गोल हूँ ,
सब्जी के तड़के मे आता काम ,
तो भैया , बताओ मेरा नाम ?

2. जो सब्जी तुम हो बनाते,
उसका स्वाद हूँ बढ़ाता,
मेरे बिन सब्जी लगती फीकी ,
तो क्या जानते हो मेरा नाम ?

3. पौधे मे लगती हरी ,
धीरे धीरे होती लाल ,
खाने मे तीखा करती कमाल,
तो बताओ मेरा नाम ?

4. मेरी खुशबू से चाय सब्जी महकती,
मुझमे शहद मिला कर खाओ,
खांसी नहीं आती तुम्हारे पास ,
तो बूझो मेरा नाम ?

Saral Hindi Paheliyan

रोज सुबह आता ,
सर्दी मे तुम्हें गर्मी देता,
गीले कपडे सुखाता ,
तो बताओ क्या कहलाता ?

गर्मी मे आता तुम्हारे बड़े काम ,
पानी से हवा ठंडी करता ,
गर्मी से देता तुम्हें आराम ,
तो भैया बताओ मेरा नाम ?

गोल गोल मेरा मिटटी का पेट ,
गर्मी मे आती मेरी याद ,
पेट से मिले तुम्हें ठंडा पानी ,
तो नाम बताओ मेरा जानी ?

जून जुलाई मे पुरे भारत छा जाऊँ,
सबको पानी से भिगोऊँ ,
तो बताओ क्या कहलाऊँ ?

Top Paheliyan in Hindi

1. ऐसे कौन से दो पेड़ हैं,
जिनमे लकड़ी नहीं होती है ?

2. हरा डब्बा, पीला मकान,
उसमें बैठे कालू राम ,
तो बताओ नाम ,
करना है मुझे ओर भी काम ?

3. ना करता लड़ाई ,
फिर भी रोज होती मेरी पिटाई ,
कोई मेरा नाम तो बताओ भाई ?

4. पैर नहीं फिर भी चलती ,
दिन भर टिक टिक करती ,
बताओ क्या कहलाती ?