दिमाग को तेज करने वाले बूझो तो जाने सवाल उत्तर के साथ | Bujho to Jane Question with Answer

1. ऐसा कौन सा फल है, जो मीठा होने के बावजूद आप इसे न ही खरीद सकते हैं और न ही बेच सकते हैं ?

जवाब:- सब्र का फल

ऐसी कौन सी चीज है जो हमें अपने जीवन में दो बार तो फ्री में मिलती है लेकिन तीसरी बार हमें यह नकली मिलती है और पैसे भी देने पड़ते हैं ?

जवाब:- दाँत

ऐसी कौन सी चीज है जिसके हाथ पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?

जवाब:- शराब

ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते ?

जवाब:- एड्रेस

Saral Hindi Paheliyan

रोज सुबह आता ,
सर्दी मे तुम्हें गर्मी देता,
गीले कपडे सुखाता ,
तो बताओ क्या कहलाता ?

गर्मी मे आता तुम्हारे बड़े काम ,
पानी से हवा ठंडी करता ,
गर्मी से देता तुम्हें आराम ,
तो भैया बताओ मेरा नाम ?

गोल गोल मेरा मिटटी का पेट ,
गर्मी मे आती मेरी याद ,
पेट से मिले तुम्हें ठंडा पानी ,
तो नाम बताओ मेरा जानी ?

जून जुलाई मे पुरे भारत छा जाऊँ,
सबको पानी से भिगोऊँ ,
तो बताओ क्या कहलाऊँ ?