Hindi Paheliyan with answers for kids

बच्चों के लिए जवाब के साथ सरल हिंदी पहेलियाँ

चार कोनों का नगर बना;
चार कुँए बिन पानी;
चोर 18 उसमे बैठे लिए एक रानी;
आया एक दरोगा,
सब को पीट-पीट कर कुँए में डाला।
बताओ क्या? — कैरम बोर्ड

काली है पर काग नही
लम्बी है पर नाग नही
बलखाती है पर डोर नही
बांधते है पर डोर नही
बताओ क्या? — चोटी

बूझो भैया एक पहेली
जब काटो तो नई नवेली? — पेंसिल

लाल घोडा रुका रहे.
कला घोडा भागता जाये
बताओ कौन ? — आग और धुआं

काली काली माँ
लाल लाल बच्चे
जिदर जाये माँ
उधर जाये बच्चे
बातो क्या? — रेलगाड़ी

hindi paheliyan riddles with answers

अगर आपको Sipmle Hindi Riddles Paheli With Answers For Kids | Funny Hindi Puzzles Paheliyan अच्छा लगा हो तो Comment कमेन्ट करना न भूले और जरुर Facebook पर Like और Share कीजिये । अगर आपके पास और अच्छे Paheliyan, Riddles हो तो जरुर कमेन्ट करें !

पैर नहीं हैं,पर चलती रहती, दोनों हाथों से अपना मुंह पोंछती रहती।
Answer- घड़ी

सुबह-सुबह ही आता हूँ, दुनिया की खबर सुनाता हूँ, बिन मेरे उदास हो जाते, सबका प्यारा रहता हूँ।
Answer- अख़बार

मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं नौ जवान, कोई अलग न रहता मुझसे, बच्चा, बूढ़ा और जवान॥
Answer-वायु

Funny puzzle in hindi with answer

1. एक हाथी तालाब के पानी में गया,
वो अब कैसे बहार निकलेगा ?
.

इतना भी नहीं पता
.
.
गीला होकर…

2. एक झाड़ पर कौआ (Crow) बैठा है,
उसके बिलकुल नीचे एक आदमी खड़ा है,
कौए ने Latrine की,
फिर भी आदमी पर नहीं गीरा क्यों ?
.
.
.
क्यो कि कौए ने Diaper पहना था

3. एक आदमी की गाड़ी खो जाती है,
तो वह आदमी क्या कहेगा ?
.
.
.
“कहाँ है मेरी गाड़ी !”

4. एक औरत अपने पति का नाम बताती है – “Beautiful Red Underwear”
मतलब क्या ?
.
.
.
.
.
सिम्पल यार “सुंदर लाल चड्डा”

5. छगन और मगन दोनो दोस्त है,
छगन की मुर्गी ने मगन के घर जाकर अंडे रखे,
तो बताओं अंडे किसके हुए ?
.
.
मुर्गी के ही हुए न भाई…. !!

Dimaag Chalao Aur Jawab Do Puzzle Questions

चार खंडो का नगर बना
चार कुए बिन पानी
चोर 18 उसमे बैठे
लिए 1 रानी
आया 1 दरोगा
सबको पीट-पीटकर
कुए में डाला. बताओ क्या?

**************************************

________ _______ तरसते थे एक________ के लिए।  वो ________ भी आया. एक _________ के लिए। सोचा उस ________ को रख लू हर ______ के लिए।
पर वो____ भी ना रुका एक_______ के लिए।
इन 9 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा..वो भी (दो) अक्षर में ,जिसमे कोई मात्रा नहीं है
बुद्धिमानी की परीक्षा

 

 

Best Funny Riddles in Hindi

दोस्तों तेज दिमाग तो सभी के पास है तो निचे दी गयी बूझो पहेलीयों को सुलझाने का प्रयास करें और कमेटी बॉक्स मे उत्तर दें !! आपका अच्छा मनोरंजन होगा !!

अब तो मे हर किसी के जेब मे रहता,
सबकी दूर दूर बात करवाता ,
कोई मुझसे गाने है सुनता,
तो बताओ मेरा नाम जो है जानता ?

गैंडे जैसी खाल ,
हाथी जैसी चाल,
सड़क बनाने के आता काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

कोरा रहूँ तो मेरा महत्व रहे ,
स्याह रहूं तो वो और बढ़े,
छापने के लिए भी आऊं काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

प्रकाश के साथ है ,
अंधकार मे गायब,
कब साथ छोड़ जाये ,
कोई नाम तो बताये ?

पानी के बिना जन्मे नहीं ,
अग्नि से होते पक्के ,
कच्चे पर पानी पड़ता तो ,
तो फिर होते मिट्टी !!