Bujho Bhaiya Ek Paheli

  1. गिनती मे आता काम,
    मिनटों मे करता सारा हिसाब ,
    तो बताओ मेरा नाम ?
  2. दिन भर टिक टिक करती ,
    कभी ना आराम करती ,
    दिन – रात तुम्हें समय बताती !!
  3. सर्दी मे आती तुम्हारे काम ,
    सिर कानों का करती ठंड से बचाब ,
    तो बताओ इसका नाम ?
  4. तुम्हारे घर क़ी करता रखवाली ,
    जब भी जाते तुम बाहर ,
    चाबी से खुलता मैं ,
    तो बताओ मेरा नाम ?

HindiPaheliyan.co.in  Answer – Calculator , Watch , Cap , Lock 

Bujho To Jane Paheliyan in Hindi With Answers

1. मोटा गोल पेट है मेरा ,
मुँह है मेरा छोटा गोल ,
प्यासे की मैं प्यास मिटाऊं,
बूझो मेरा नाम ?

2. एक सफेद कटोरी में
दो रंग का पानी ,
उबालो तो एक सफेद और दूसरा पीले रंग में
अलग अलग जम जाएँ

3. बीच काट कर मली गईं,
शुरु काट कर छली गईं |
जल में रह कर सुख भोगा,
बाहर आकर तली गईं ||

उत्तर – घड़ा , अंडा, मछली

Best Riddles for kids in Hindi

ना AC ना Fan हूँ ,
हवा लेने के आता काम ,
बिना बिजली के करता काम ,
तो बूझो मेरा नाम ?

मुँह से गोलियां हूँ उगलती ,
दुश्मनों की ढेर हूँ करती ,
डर जाते सुन के मेरी बोली ,
तो बताओ क्या है यह ?

ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे पीते खाते और जलाते भी हैं ?

जितने मुझे खिँचोगे उतनी मे छोटी होती जाउंगी ,
तुम्हरे फेफड़ों को जलाऊँगी ,
तो बताओ मेरा नाम ?

मेरे पेट मे पानी है,
घड़ा मत समझना ,
तीन आंखे हैं ,
शंकर मत समझना ,
तो बताओ क्या हूँ

Best Riddles and Answers for Kids

1. वो क्या है जो हमेशा आता है पर कभी नहीं आता है ?

2. सोचो तुम एक अँधेरे कमरे हो ,
तो वहाँ से बाहर कैसे निकलोगे ?

3. मेरे skin उतारते हो तो मैं नहीं रोता,
तुम रोते हो , बताओ क्या ?

Riddles Answers – आने वाला कल । सोचना छोड़ दो | प्याज

Best Hindi Paheliyan with Answers 2018

  • कटोरे पे कटोरा,
    बेटा बाप से भी गोरा ||
    उत्तर = नारियल
  • चार अंगुल का पेड़,
    सवा मन का पत्ता,
    फल लगे अलग -अलग,
    पक जाये इकट्ठा ॥
    उत्तर = कुम्हार का चाक
  • एक नारी के है दो बालक,
    दोनो एक ही रंग,
    पहला चले दूसरा सोवे,
    फिर भी दोनों संग ॥
    उत्तर =चक्की
  • सिर काटो तो तोला जाऊँ
    पैर कटे इक वृक्ष कहलाऊ
    कमर कटे तो जंगल जानो
    जरा मुझे तो तुम पहचानो ॥
    उत्तर =बटन

Best hindi paheliyan with answers

छूने मे शीतल हूँ,
सूरत मे सुंदर हूँ ,
दिन मे पानी और रात को मोती हूँ !!
उत्तर – ओंस की बूँद !!

हरी टोपी हरी दुशाला ,
जब पक जाऊँ तो ,
हरी टोपी लाल दुशाला ,
पेट मे रहती मोती की माला ,
मेरा नाम तो बताओ लाला ?
उत्तर – हरी लाल मिर्च

एक औरत ऐसी हैं ,
जिसका रंग हैं काला,
प्रकाश मे साथ रहती ,
अँधेरे मे जाती भाग !!
उत्तर – परछाई

नहीं चाहिए मुझे इंजन ,
नहीं चाहिए डीजल पट्रोल ,
मुझे चलाकर कर लो सफर,
आसपास का सुहाना !!
उत्तर- साईकिल

हर रोज मे चढ़ता,
हर रोज उतरता,
मेरे आने से उजियारा,
जाने से होता अँधियारा !!
उत्तर- सूरज

Best Hindi Paheliyan

आपको यहाँ पर बहुत अच्छी पहेलियों का कलेशन मिलेगा | यह पहेलियाँ आपका मनोरंजन भी करती है और आपका ज्ञान भी बढ़ाती हैं |  तो दोस्तों निचे दी गयी पहेलियों  का उत्तर देने का प्रयास जरूर करें और हमें यह भी बताएं की आपको यह पहेलियाँ अच्छी लगी ?
1. लाल गोल हूँ ,
सब्जी के तड़के मे आता काम ,
तो भैया , बताओ मेरा नाम ?

2. जो सब्जी तुम हो बनाते,
उसका स्वाद हूँ बढ़ाता,
मेरे बिन सब्जी लगती फीकी ,
तो क्या जानते हो मेरा नाम ?

3. पौधे मे लगती हरी ,
धीरे धीरे होती लाल ,
खाने मे तीखा करती कमाल,
तो बताओ मेरा नाम ?

4. मेरी खुशबू से चाय सब्जी महकती,
मुझमे शहद मिला कर खाओ,
खांसी नहीं आती तुम्हारे पास ,
तो बूझो मेरा नाम ?

Best Hindi Paheli with Answer

पत्ता नहीं पर हरा हूँ ,
बंदर नहीं पर नकल करता हूँ,
तो बूझो मेरा नाम ?

रोज सुबह को जाना,
रोज रात को आना ,
रोज तुम्हे सुलाना ,
तो बताओ मेरा नाम !!

एक डिबिया मे सोलह ऊपर ,
सोलह निचे बत्तीस दाने,
बुझने वाले बड़े सयाने !!

किसी के घर मे दबे पाँव घुस जाती ,
सारा दूध पी जाती मैं ,
बच्चों की मौसी हूँ मैं ,
बताओ मेरा नाम ?

आसमान से गिरा ठंडा गोला,
जमीन पर गिरते ही पिघल जाये ,
कोई तो मेरा नाम बताये ?

इन पहेलियों के उत्तर यह हैं –  तोता,रात,दांत,बिल्ली,ओला

Best Funny Riddles in Hindi

दोस्तों तेज दिमाग तो सभी के पास है तो निचे दी गयी बूझो पहेलीयों को सुलझाने का प्रयास करें और कमेटी बॉक्स मे उत्तर दें !! आपका अच्छा मनोरंजन होगा !!

अब तो मे हर किसी के जेब मे रहता,
सबकी दूर दूर बात करवाता ,
कोई मुझसे गाने है सुनता,
तो बताओ मेरा नाम जो है जानता ?

गैंडे जैसी खाल ,
हाथी जैसी चाल,
सड़क बनाने के आता काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

कोरा रहूँ तो मेरा महत्व रहे ,
स्याह रहूं तो वो और बढ़े,
छापने के लिए भी आऊं काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

प्रकाश के साथ है ,
अंधकार मे गायब,
कब साथ छोड़ जाये ,
कोई नाम तो बताये ?

पानी के बिना जन्मे नहीं ,
अग्नि से होते पक्के ,
कच्चे पर पानी पड़ता तो ,
तो फिर होते मिट्टी !!

2018 Tough Hindi Paheliyan with Answers

1. मिट्टी से मैं जीवन पाऊँ, प्यास सभी की दूर भगाऊँ
जाड़ों में करता आराम, गर्मी में मैं आता काम, बताओ मेरा नाम ?

2. मेरे होते कई आकार, फिर भी होते हैं पैर चार
जो कोई भी आता है, मुझमें आसन पाता है ओर आराम पता !!

3. तीन हाथ और पेट है गोल, सर-सर करते मेरे बोल
गर्मी में मैं आता काम, मुझ बिन न होता आराम !!

4. चार पाँव पर चल न पाऊँ, बिना हिलाये हिल न पाऊँ
फिर भी सबको दूँ आराम, आती हूँ मैं सबके काम !!

5. एक पैर है काली धोती, जाड़े में है हरदम सोती
कड़ी धूप में साथ निभाए, वर्षा में है हरदम रोती

 उत्तर – घड़ा,कुर्सी,पंखा,कुर्सी,परछाई