Tricky riddles with answer in Hindi

बच्चों को Riddles बहुत पसंद होती है ओर बच्चे अपने friends and family मे इसे test करते रहते हैं |
तो आप भी इन हिंदी पहेलियों के answer निचे दिए गए comment box मे लिख दें ||

1. भगवान से बड़ा क्या है ,
शैतान से बुरा क्या है ,
गरीब के पास है ,
और अगर इसे आप खाओगे तो , तुम मर जाओगे ?

2. इसे कौन बनाता है जिसे इसकी जरूरत नहीं ,
इसे कौन खरीदता है जिसके यह काम नहीं आएगा ,
यह काम उसके आएगा जो इसे महसूस और देख नहीं सकता ,
तो बताओ क्या चीज है वो ?

3. बो क्या चीज है जिसका head और tail है पर शरीर नहीं है ?

4. क्या चीज है जिसकी आंख तो है पर देख नहीं सकती ?

Easy Hindi Riddles

यह कुछ पहेलियाँ हैं आपको इनके उत्तर निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे देने हैं !!

हर साल मे नया आता ,
दिन , महीना त्यौहार ,
तुम्हे बतलाता ,
एक साल बाद मर जाता !

सातवें दिन हूँ मे आता,
छुट्टी संग मे लाता ,
सारा दिन मौज करवाता ,
कोई मेरा नाम तो बता जाता ?

दिन रात मैं चलता हूँ,
करता नहीं आराम ,
जो काम केरता उसका साथ देता,
आलसी छूट जाता पीछे !!

हम हरे हमारा परिवार हरा ,
एक थैली मे तीन चार भरे ,
बूझो तो जाने ?

ताला चाबी दोनों,
इस सब्जी के नाम मे आते ,
बताओ तो माने ?

Best Funny Riddles in Hindi

दोस्तों तेज दिमाग तो सभी के पास है तो निचे दी गयी बूझो पहेलीयों को सुलझाने का प्रयास करें और कमेटी बॉक्स मे उत्तर दें !! आपका अच्छा मनोरंजन होगा !!

अब तो मे हर किसी के जेब मे रहता,
सबकी दूर दूर बात करवाता ,
कोई मुझसे गाने है सुनता,
तो बताओ मेरा नाम जो है जानता ?

गैंडे जैसी खाल ,
हाथी जैसी चाल,
सड़क बनाने के आता काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

कोरा रहूँ तो मेरा महत्व रहे ,
स्याह रहूं तो वो और बढ़े,
छापने के लिए भी आऊं काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

प्रकाश के साथ है ,
अंधकार मे गायब,
कब साथ छोड़ जाये ,
कोई नाम तो बताये ?

पानी के बिना जन्मे नहीं ,
अग्नि से होते पक्के ,
कच्चे पर पानी पड़ता तो ,
तो फिर होते मिट्टी !!