Dimaag Chalao Aur Jawab Do Puzzle Questions

चार खंडो का नगर बना
चार कुए बिन पानी
चोर 18 उसमे बैठे
लिए 1 रानी
आया 1 दरोगा
सबको पीट-पीटकर
कुए में डाला. बताओ क्या?

**************************************

________ _______ तरसते थे एक________ के लिए।  वो ________ भी आया. एक _________ के लिए। सोचा उस ________ को रख लू हर ______ के लिए।
पर वो____ भी ना रुका एक_______ के लिए।
इन 9 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा..वो भी (दो) अक्षर में ,जिसमे कोई मात्रा नहीं है
बुद्धिमानी की परीक्षा

 

 

Best Funny Riddles in Hindi

दोस्तों तेज दिमाग तो सभी के पास है तो निचे दी गयी बूझो पहेलीयों को सुलझाने का प्रयास करें और कमेटी बॉक्स मे उत्तर दें !! आपका अच्छा मनोरंजन होगा !!

अब तो मे हर किसी के जेब मे रहता,
सबकी दूर दूर बात करवाता ,
कोई मुझसे गाने है सुनता,
तो बताओ मेरा नाम जो है जानता ?

गैंडे जैसी खाल ,
हाथी जैसी चाल,
सड़क बनाने के आता काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

कोरा रहूँ तो मेरा महत्व रहे ,
स्याह रहूं तो वो और बढ़े,
छापने के लिए भी आऊं काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

प्रकाश के साथ है ,
अंधकार मे गायब,
कब साथ छोड़ जाये ,
कोई नाम तो बताये ?

पानी के बिना जन्मे नहीं ,
अग्नि से होते पक्के ,
कच्चे पर पानी पड़ता तो ,
तो फिर होते मिट्टी !!