Very Hard riddles for kids

नाक मेरी लम्बी ,
नाक से करता सारे काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

बिना पैर के करती सैर ,
मेरे बिना तुम मर जाओगे ,
दो अक्षर का मेरा नाम ,
क्या तुम मेरा बतलाओगे ?

सिर पर कलगी , पर मुर्गा नहीं ,
करता हूँ नाच पर , पर कलाकार नहीं ,
तो बताओ मेरा नाम ?

एक इस जादू का डंडा,
बिना तेल बाती के रौशनी देता,
बटन दबाओ , अँधेरा भाग जाये,
रात में बहुत काम है आए !!

अलग अलग रंगों मे आती ,
रोती हूँ बारिश में ,
सोती हूँ सर्दी में ,
गर्मी में देती छाया!!

www.hindipaheliyan.co.in is the place for the best riddle and answer in the world

  1. First riddle answer हाथी (Elephant)
  2. Second Hindi riddle answer हवा (Air)
  3. Third Hindi paheli answer मोर (peacock)
  4. Fourth paheli question answer टॉर्च (torch)
  5. Fifth quiz answer छाता (umbrella)

Best Hindi Paheli with Answer

पत्ता नहीं पर हरा हूँ ,
बंदर नहीं पर नकल करता हूँ,
तो बूझो मेरा नाम ?

रोज सुबह को जाना,
रोज रात को आना ,
रोज तुम्हे सुलाना ,
तो बताओ मेरा नाम !!

एक डिबिया मे सोलह ऊपर ,
सोलह निचे बत्तीस दाने,
बुझने वाले बड़े सयाने !!

किसी के घर मे दबे पाँव घुस जाती ,
सारा दूध पी जाती मैं ,
बच्चों की मौसी हूँ मैं ,
बताओ मेरा नाम ?

आसमान से गिरा ठंडा गोला,
जमीन पर गिरते ही पिघल जाये ,
कोई तो मेरा नाम बताये ?

इन पहेलियों के उत्तर यह हैं –  तोता,रात,दांत,बिल्ली,ओला

Tough Hindi Paheliyan

* पसीने की बदबू भगाने आता मैं काम ,
तो भईया बहनों बताओ मेरा नाम ?

* काली खेती ऐसी , जिसको तुम रोज तेल से सिंचे ,
किसी की खेती सफेद हो जाये , किसी की खेती गायब ,
तो भैया क्या कहलाती यह ?

* मोबाइल की आत्मा कहलाऊँ ,
इसके बिना मोबाइल काम ना आए,
तो बताओ क्या यह कहलाए ?

Very Hard Hindi Riddles

1. बटन दबाने से आती मैं ,
अँधेरा करती दूर ,
जो कोई मुझे छूता,
देती उसे मैं झटका ,
तो बताओ इसका नाम ?

2. तीन पत्ते है मेरे ,
देते गर्मी में हवा तुम्हे ,
तो बताओ मेरा नाम ?

3. हर घर में लगाया जाता ,
रात को तुम मुझे बन्द कर सोते,
सबको को बाहर रोकता,
जब तुम मुझे हो खोलते ,
तब वो अंदर आते ,
तो क्या तुम मेरा नाम हो जानते ?

4. करती मैं तुम्हारे पैरों की देखभाल ,
कोई कांटा न देती तुम्हारे पैर में चुभने,
तो बताओ मेरा नाम ?

यह हैं इन tricky riddles के answers in hindi- बिजली ~ पंखा ~ दरबाजा ~ चप्पल !!