Paheliyan Hindi with Answer | Collection of Hindi Paheliyan with Answers

चार अक्षर का मेरा नाम, टिमटिम तारे बनाना काम । शादी, उत्सव या त्योहार, सब जलाएँ बार-बार गोल गोल घुमाएं ॥

   

कान घुमाए बंद हो जाऊँ, कान घुमाए खुल जाता हूँ । रखता हूँ मैं घर का ख्याल , नहीं लेता महीने की तनख्वाह |

   

कान हैं पर सुन नहीं सकती हूँ, मुँह है पर बोल सकती नहीं हूँ । आँखें हैं परपर देख नहीं सकती हूँ, बताओ मैं कौन हूँ ॥

   

मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं युवा । कोई नहीं जी सकता, चाहे कोई जीव इंसान !!

   

धागे से धागा जोड़े , जो इसमें जाये वो फस जाये । बिना पानी के घर बनाए, वह कारीगर कैसा ॥ 

       5 पहेलियों  के उत्तर       

फूलझड़ी , ताला, गुड़िया, वायु, मकड़ी 

Tough Hindi Paheliyan

* पसीने की बदबू भगाने आता मैं काम ,
तो भईया बहनों बताओ मेरा नाम ?

* काली खेती ऐसी , जिसको तुम रोज तेल से सिंचे ,
किसी की खेती सफेद हो जाये , किसी की खेती गायब ,
तो भैया क्या कहलाती यह ?

* मोबाइल की आत्मा कहलाऊँ ,
इसके बिना मोबाइल काम ना आए,
तो बताओ क्या यह कहलाए ?