Best collection of Hindi paheli with answers | Hindi paheli with answers

ऐसा कौन सा फल है, जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता ?
जवाब:- सब्र का फल!

तुम्हारे घर में मेरा बसेरा, दिन रात सुबह सवेरा है मेरा |
करती नया शाम सवेरा, रोज नए मीठे गीत से |
Answer: घडी

फ़ारसी बोली आईना,तुर्की सोच न पाईना
मुँह देखे जो उसे बताए !
उत्तर—दर्पण

हरी हरी मछली उसका हरा हरा अंडा बताओ नहीं तो मारु डंडा !!
Answer: मटर

आगे से कटीला पीछे से गत गठीला . तुम जो हाथ लगाओ तो ठहर नहीं पाओ
Answer: बिच्छू

Paheliyan Hindi with Answer | Collection of Hindi Paheliyan with Answers

चार अक्षर का मेरा नाम, टिमटिम तारे बनाना काम । शादी, उत्सव या त्योहार, सब जलाएँ बार-बार गोल गोल घुमाएं ॥

   

कान घुमाए बंद हो जाऊँ, कान घुमाए खुल जाता हूँ । रखता हूँ मैं घर का ख्याल , नहीं लेता महीने की तनख्वाह |

   

कान हैं पर सुन नहीं सकती हूँ, मुँह है पर बोल सकती नहीं हूँ । आँखें हैं परपर देख नहीं सकती हूँ, बताओ मैं कौन हूँ ॥

   

मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं युवा । कोई नहीं जी सकता, चाहे कोई जीव इंसान !!

   

धागे से धागा जोड़े , जो इसमें जाये वो फस जाये । बिना पानी के घर बनाए, वह कारीगर कैसा ॥ 

       5 पहेलियों  के उत्तर       

फूलझड़ी , ताला, गुड़िया, वायु, मकड़ी