10 Easy Hindi Paheliyan with Answer For School Kids | स्कूल के बच्चों के लिए 10 हिंदी पहेलियाँ

वह क्या है, जो लोग अपने से ज्यादा दूसरों का लेते हैं ?

 

वह क्या है, जिसे खाते हीं आप लाल हो जाते हैं और पीते हीं शांत हो जाते हैं ?

 

अगर आप अंधेरे कमरे में एक मोमबत्ती, एक लालटेन और एक दीया के साथ हैं तो सबसे पहले आप क्या जलाएँगे ?

 

ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए ?

 

ऐसी कौन सी चीज है जो महीने में एक बार आपके पास आती है लेकिन सिर्फ 24 घंटे बाद वापस भी चली जाती है ?

 

ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?

 

ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना दरवाजा तो बताओ क्या ?

 

वह क्या है, जिसे आप एक बार खा कर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं मगर फिर भी खाते हैं ?

 

वह कौन सी चीज है, जिसे काटते हीं लोग गाने लगते हैं ?

 

वह कौन सा पक्षी है, जो पानी में तैरता भी है, आकाश में उड़ता भी है और जमीन पर चलता भी है ?

तारीख,क्रोध,माचिस,गुलाब जामुन,नक्शा,मशरूम,नाम,धोखा,केक,बत्तख

Paheliyan in hindi with answer 2021 | नई हिंदी पहेलियाँ 2021 | 5 Best hindi riddles 2021

paheli in hindi with answer 2021,New Majedar Paheliyan 2021,Paheliyan In Hindi With Answer, 5 Best hindi riddles,Best Hindi Riddles with Answer 2021,नई हिंदी पहेलियाँ 2021, New Hindi Paheliyan with Answer,Paheli Riddles,हिंदी पहेलियाँ ,New Hindi Paheliyan 2021,पहेलियाँ उत्तर सहित,मज़ेदार हिंदी पहेलियाँ विथ आंसर 2021,Hindi Paheliyan ,दिमागी पहेलियां,Paheliyan in Hindi with Answer 2021,riddles, बूझो तो जानें, मजेदार 5 हिन्दी ज्ञान पहेलियां,paheli question,Paheliyan New Bujho To Jane With Answer,Free Paheliyan,Riddles In Hindi,Hindi paheliyan with answer 2021, Majedar Hindi paheliya , school paheliyan for kids.

😆😆😆😆😆😆😆😆

1. na krta ladai, phir bhi roj hoti meri pitaai,
koi mera nam batao bhai ?

Answer:- Dhol

😆😆😆😆😆😆😆😆

2. per bhi nahi phir bhi chalti, din bhar tik tik krti
,batao kya kahlaati ?

Answer: Ghadi

😆😆😆😆😆😆😆😆

3. mere naam se sab darte , mere liye parishrm krte hain .
Ans :- Pariskha

😆😆😆😆😆😆😆😆

4. Esi kya cheej hai jo , bantne par badati hai ?
Answer:- Gyan

😆😆😆😆😆😆😆😆

5. hari hai uski kaya , lal makan mai kala shetaan samya.
Answer:- Tarbooj

😆😆😆😆😆😆😆😆

Best collection of Hindi paheli with answers | Hindi paheli with answers

ऐसा कौन सा फल है, जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता ?
जवाब:- सब्र का फल!

तुम्हारे घर में मेरा बसेरा, दिन रात सुबह सवेरा है मेरा |
करती नया शाम सवेरा, रोज नए मीठे गीत से |
Answer: घडी

फ़ारसी बोली आईना,तुर्की सोच न पाईना
मुँह देखे जो उसे बताए !
उत्तर—दर्पण

हरी हरी मछली उसका हरा हरा अंडा बताओ नहीं तो मारु डंडा !!
Answer: मटर

आगे से कटीला पीछे से गत गठीला . तुम जो हाथ लगाओ तो ठहर नहीं पाओ
Answer: बिच्छू

Paheliyan Hindi with Answer | Collection of Hindi Paheliyan with Answers

चार अक्षर का मेरा नाम, टिमटिम तारे बनाना काम । शादी, उत्सव या त्योहार, सब जलाएँ बार-बार गोल गोल घुमाएं ॥

   

कान घुमाए बंद हो जाऊँ, कान घुमाए खुल जाता हूँ । रखता हूँ मैं घर का ख्याल , नहीं लेता महीने की तनख्वाह |

   

कान हैं पर सुन नहीं सकती हूँ, मुँह है पर बोल सकती नहीं हूँ । आँखें हैं परपर देख नहीं सकती हूँ, बताओ मैं कौन हूँ ॥

   

मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं युवा । कोई नहीं जी सकता, चाहे कोई जीव इंसान !!

   

धागे से धागा जोड़े , जो इसमें जाये वो फस जाये । बिना पानी के घर बनाए, वह कारीगर कैसा ॥ 

       5 पहेलियों  के उत्तर       

फूलझड़ी , ताला, गुड़िया, वायु, मकड़ी 

बिल्कुल नई हिंदी पहेलियाँ 2020 | Paheliyan hindi with Answer | New Hindi Riddles with Answer

1 . गोल हूँ पर गेंद नहीं, उड़ता हूँ बिना पंखों के, पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते ॥

2. मेरी ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल । तो बताओ कौन सा जानवर हूँ मैं जिसके पूँछ न बाल॥

 

3. तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा लिखो या सीधा सब एक समान ॥

 

4. एक लाल गेंद में हैं पीले खाने । खानों में भरे बहुत सारे मोती के दाने ॥

5. मैं करता हूँ इंसान के लिए हवा को शुद्ध, फल देकर इंसान का पेट भरता,
इंसान मुझे काटता रहता , फिर भी मैं हमेशा उपकार करता ||

 

First paheli ka answer – गुब्बारा (Balloon)

second paheli ka answer – मेंढक (Frog)

Third paheli ka answer – जहाज (Ship)

Fourth paheli ka answer – अनार (Pomegranate)

fifth paheli ka answer – पेड़ (Tree)

Latest hindi paheliyan 2020 | New हिंदी पहेलियाँ उतर के साथ | 7 मजेदार पहेलियाँ

Hindi Paheliyan with Answer में आपका स्वागत है। एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं 7 हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ।

1. तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान तो बताओ मेरे नाम ?
उत्तर – कनक, नयन, डालडा, जहाज

2. वह क्या है जो आपके पास जितना ज्यादा होगा आपको उतना ही कम दिखाई देगा ?
उत्तर – अंधेरा

3. ऐसा कौन सा ड्राइवर है जिसे लाइसेंस की जरूरत ही नहीं होती है?
उत्तर – स्क्रुड्राइवर

4. वह कौन सी कली है जो बागों में नहीं खिलती पर घर की दीवारों पर खिलती है ?
उत्तर – छिपकली

5. ना भोजन खाता न वेतन लेता फिर भी पहरा डटकर देता तो बताओ मेरे नाम ?
उत्तर – ताला

6. मैं काली मेरे बच्चे गोरे मुझे छोड़ मेरे बच्चों को खा ले तो बताओ मेरे नाम ?
उत्तर – सिंघाड़ा

7. पानी का मटका, पेड़ पर लटका। हवा हो या झटका, उसको नहीं पटका।
उत्तर – टमाटर

Funny Hindi Paheliyan with Answer | हिंदी में पहेलियाँ उत्तर सहित

हमने देखा अजीब बंदा, सूरज के सामने रहता ठंडा |
धुप मे जरा नहीं घबराता, न देखे सूरज मुँह लटक जाता ||

उत्तर – सूरजमुखी

बीमार नहीं रहती, फिर भी खाती है गोली |
बच्चे बूढ़े डर जाते हैं, सुनकर इसकी बोली ||

उत्तर – बन्दूक

 

हाथी घोडा ऊंट नहीं , खाये ना दाना घास |
सदा ही धरती पर चले, होये ना कभी उदास ||

उत्तर – साईकल

 

चार हैं उंगलिया, पर एक है राजा, रहते हर दम संग संग |
रहते हरदम संग संग, पर काम है उनका साँझा ||

उत्तर – उँगलियाँ और अंगूठा

 

सांपों से भरी पिटारी , सबके मुँह मे दी चिंगारी |
जोड़ो हाथ तो निकले घर से, फिर घर पर सिर दे पटके ||

उत्तर – माचिस

Best Funny Hindi Riddles with Answer

  • ऐसी कौन सी चैन है जिसे आप खोल या बंद नहीं कर सकते हैं ?
  • ऐसी कौन सी माँ है जो खुद तो काली लेकिन उसके बच्चे नीले रंग के होते हैं ?
  • बिना छेंद किए आप किसी दीवार के उस पार कैसे देख सकते हैं ?
  • वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं है. चलता है लेकिन पैर नहीं हैं. टिक -टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं है. बताओ वह क्या है ?

जैकी चैन (A Chinese Actor), रेलगाड़ी , खिड़की से, टाइपराइटर

Aapke liye bahut aasan hindi paheliyan with answer

1. ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती है ?

2. ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है ?

3. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है ?

4. ऐसा कौन सा काम है जो बेटा करे तो ख़राब लेकिन दामाद करे तो बहुत अच्छा है ?

जवाब – विश्वास, चींटी, प्यास,पत्नी की सेवा

Hindi Paheliyan with Answers Free

Welcome to Hindi Paheliyan with Answer free online, हिन्दी पहेलियां with answers ,saral hindi paheliyan with answers , hindi riddles with answers for children, hindi paheliyan with answers for kids, play hindi riddles with answers, tough hindi paheliyan with answers !!
******************************************
बारिश में आता काम ,
धुप पानी मे नहीं करता आराम !!
उत्तर- छाता
******************************************
हाथ मे था हरा,
मुँह मे हो गया लाल,
बताओ लाल मेरा नाम !!
उत्तर – पान
******************************************
दिखता हूँ काला मैँ,
जलने पर होता लाल ,
सर्दी मे आता काम ,
तो बूझो मेरा नाम ?
उत्तर-कोयला
******************************************
दिखने मे हूँ मैँ बांस जैसा ,
पर हूँ मीठा ओर रसीला ,
तो बताओ मेरा नाम लला ?
उत्तर- गन्ना
******************************************
आपको धूप मे देखूँ तो आ जाऊँ ,
आपको छाया में देख शरमा जाऊँ ,
जब लगे हवा के झोंके ,
तो उसी मे समा जाऊँ !!
उत्तर- पसीना

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे