Bacho ki Paheliyan with Answer | बच्चों के लिए मजेदार पहेलियां व उत्तर | Hindi Paheliyan For Kids

एक फूल है काले रंग का ,
सिर पर सदा सुहाए।
तेज धूप में खिल-खिल जाता ,
पर छाया में मुरझाये।

सापों से भरी एक पिटारी ,
सब के मुँह में दी चिंगारी।
जोड़ो हाथ तो निकल घर से ,
फिर घर पर सिर दे पटके।

हाथ-पैर सब जुदा-जुदा ,
ऐसी सूरत दे खुदा।
जब वह मूरत बन ठन आवे ,
हाथ धरे तो राग सुनाए।

मैं हरी , मेरे बच्चे काले ,
मुझको छोड़ , मेरे बच्चे खाले।

चार हैं रानियाँ और एक हैं राजा ,
हर कए काम में उनका अपना साझा।

तीन अक्षरों का मेरा नाम ,
आदि कटे तो चार।
कैसे हो तुम मैं जानूँ ,
बोलो तुम सोच-विचार।

search correct answer: हुक्का -छाता -माचिस इलायची – अंगूठा और अंगुलियाँ – अचार

Paheliyan Hindi with Answer | Collection of Hindi Paheliyan with Answers

चार अक्षर का मेरा नाम, टिमटिम तारे बनाना काम । शादी, उत्सव या त्योहार, सब जलाएँ बार-बार गोल गोल घुमाएं ॥

   

कान घुमाए बंद हो जाऊँ, कान घुमाए खुल जाता हूँ । रखता हूँ मैं घर का ख्याल , नहीं लेता महीने की तनख्वाह |

   

कान हैं पर सुन नहीं सकती हूँ, मुँह है पर बोल सकती नहीं हूँ । आँखें हैं परपर देख नहीं सकती हूँ, बताओ मैं कौन हूँ ॥

   

मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं युवा । कोई नहीं जी सकता, चाहे कोई जीव इंसान !!

   

धागे से धागा जोड़े , जो इसमें जाये वो फस जाये । बिना पानी के घर बनाए, वह कारीगर कैसा ॥ 

       5 पहेलियों  के उत्तर       

फूलझड़ी , ताला, गुड़िया, वायु, मकड़ी 

Top 5 new hindi paheliyan Riddles for kids with answer

पहेली 1 – फल नहीं पर फल कहाऊ, नमक मिर्च के संग सुहाऊ
खाने वाले की सेहत बढ़ाऊ, सीता माँ की याद दिलाऊँ

पहेली का जबाब– सीताफल

पहेली 2- हरी टोपी काला बाना, सिर पर बैठ शहर को जाना।
गली मुहल्ले शोर मचाना, भुरता करके इसको खाना।

पहेली का जबाब– बैंगन

पहेली 3- जा जोड़े तो बने जापान, बड़े बड़ो के मुँह की शान
बनारसी यह जाना जाता, दावतों में रंग जमाता।

पहेली का जबाब– पान

पहेली 4- अमिताभ बच्चन और प्राण दोनों बस स्टॉप पर खड़े थे. बस आयी प्राण बस में चला जाता है लेकिन अमिताभ नहीं जाते हैं. बताओ क्यों ?

पहेली का जबाब – क्योंकि प्राण जाए पर बचन (बच्चन ) ना जाए

पहेली 5- गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?

पहेली का जबाब – दुकानदार

Hindi Paheliyan With Answer in Hindi

दोस्तो अगर आप ढूंढ रहे है latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi Puzzles, Paheliyan in Hindi with Answer
1.लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है,
खोई सूई मैं पा लेता हूँ, मेरा खेल निराला है।

2.ऊपर से नीचे बहता हूँ, हर बर्तन को अपनाता हूँ,
देखो मुझको गिरा न देना वरना कठिन हो जाएगा भरना।

3.मुझमें भार सदा ही रहता, जगह घेरना मुझको आता,
हर वस्तु से गहरा रिश्ता, हर जगह मैं पाया जाता

उत्तर : 1. चुंबक 2. पानी 3. द्रव्य