Quiz Paheliyan in Hindi

  • किस का जन्मदिन हर साल नहीं आता है ?
  • वह कौन सी चीज धूप में नहीं सूख सकती है ?
  • वह कौन सा फल मीठा होने के बावजूद बाजार में नही बिकता है ?
  • वह कौन सी चीज है जिसका नाम लो तो टूट जाती है ?
  • वो कौन है जो बगैर पैरों के भागता है ओर लौटकर कभी नहीं आता ?
  • ? + ? + ? + ? + 80 + 90 = 100 बताओ कैसे ?

Riddles

1. इसका है गोल मुखड़ा चाँद सा , चमकीला तन इसका ,
भाता सभी को पर किसी के पास जल्दी नहीं आता !!

2. कमर पतली पैर भी पतले ,
कहीँ गए होंगे बीन बजाकर खून पिने !!

3. रात को उड़ता जाये , थोड़ा दिखे फिर छिप जाये ,
आग के बिना जलता जाये , सबके मन को सुहाय,
कोई इसका नाम तो बता जाये !!

4. मैं बोलती नहीं हूँ ,
और ना सुनती नहीं हूँ ,
ना देखती हूँ ,
पर सबको रास्ता दिखाती हूँ !!

5. तीन पैर का तिकडम भैया ,
रोटी मुझ पर बनाते ,
तो बताओ मेरा नाम ?

मच्छर , जुगनू , किताब , चकला ,रुपया सिक्का

Riddles in Hindi for Kids

1. चार है पांव इसके , बीच मे ताने बाने ,
पसरे हैं दादा इस पर चादर तान कर !!

2. बिना पानी के घर बनाये,
कीट पतंगों को फसाये ,
इसका जीवन ऐसे ही गुजर जाये !!

3. देखने के आता काम ,
नजर कमजोर को करता ठीक ,
कोई तो मेरा नाम बताओ प्लीज !!

4. दिशा तुम्हे दिखाऊं ,
भटक गए तो रास्ता दिखाऊं ,
बस साथ ले चलो ,
काम तुम्हारे आऊं !!

5. है सबका प्यारा राज दुलारा,
बिन पैरों के भी चलता ,
मेहनत से इंसान कमाता ,
तो मेरा नाम बताओ भ्राता !!

[contact-form-7 id=”40″ title=”Contact form 1″]

Riddles in Hindi for School Kids

Hindipaheliyan.co.in आपके लिए हर दिन नई नई पहेलियाँ लाती है  जो मनोरंजन के साथ आपके दिमाग की भी कसरत करवाती है |

1. पानी दूंगा अगर मेरा कान मरोड़ो ,
और इस पानी का कोई दाम नहीं !!

2. यह आते यह खाने के काम ,
भोजन चबाना इनका काम ,
तो बताओ इनका नाम ?

3. यह देती सबको आराम ,
हर कोई करता इसको सलाम,
इसके लिए होता संग्राम,
सारा इसकी का कमाल
तो बूझो इसका नाम ?

4. मैं गर्मी मे आता ,
सभी के मन को भाता ,
खट्टा मीठा आता ,
इसलिए फलों का राजा कहलाता !!

5. सिर पर कलगी है लाल ,
हर रोज देता बांग,
तो बताओ इसका नाम ?

Saral Hindi Paheliyan

रोज सुबह आता ,
सर्दी मे तुम्हें गर्मी देता,
गीले कपडे सुखाता ,
तो बताओ क्या कहलाता ?

गर्मी मे आता तुम्हारे बड़े काम ,
पानी से हवा ठंडी करता ,
गर्मी से देता तुम्हें आराम ,
तो भैया बताओ मेरा नाम ?

गोल गोल मेरा मिटटी का पेट ,
गर्मी मे आती मेरी याद ,
पेट से मिले तुम्हें ठंडा पानी ,
तो नाम बताओ मेरा जानी ?

जून जुलाई मे पुरे भारत छा जाऊँ,
सबको पानी से भिगोऊँ ,
तो बताओ क्या कहलाऊँ ?

Sipmle Hindi Riddles Paheli With Answers

Ek Pita ne apne bache ko gift dete huye khaha

Isme aise cheez hai ki jab tumhe pyaas lage to pee lena

Jab bhook lage to kha lena

Aur jab sardi lage to jala lena

Btao aise kon se chez hai jo hamare itne kaam ayegi?

*************************************************************
Dhup me aane par jalne lagti hai

Chav me aane par murjha jati hai

Hawa chalne par mar jati hai

Batao Kya?

*************************************************************
Ek Phool hain Kale rang ka

Sir par hamesha suhaye

Tej Dhoop me khil khil jata

Par chaya me murjaye?

*************************************************************
Aise kon se cheez hai

Jise jitna khicho vo utni hi

Choti hoti hai?

Answer: Nariyal (Coconut), Pasina, Chata (Umbrella),Biddi and Cigarettes

Ten Easy Short English Riddles for School kids

You’ll hear this question and many other riddles being tossed around at the dinner table in our house. The kids can’t get enough of them. I love that they get the kids thinking differently which is always a great skill to learn. Here are 10 of our favorite riddles to share with your family.

A. What has a face and two hands but no arms or legs?

Answer. A clock!

B. What is the easiest way to double your money?

Answer. Put it in front of the mirror of course!

C. What has a thumb and four fingers but is not alive?

Answer. A glove.

D. What has to be broken before you can use it?

Answer. An egg.

F. What has a neck but no head?

Answer. A bottle.

G. What gets wetter as it dries?

Answer. A towel.

H. What goes up and doesn’t come back down?

Answer. Your age.

I. What belongs to you but is used more by others?

Answer. Your name.

J. Everyone has it and no one can lose it, what is it?

Answer. A shadow.

K. It’s been around for millions of years, but it’s no more than a month old. What is it?

Answer. The moon.

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे

Top 5 Hindi Paheliyan with Answer

  1. हरा आटा लाल पराँठा सखियों ने मिलकर बांटा बताओ क्या ?

  2. साथ-साथ मैं जाती हूँ हाथ नहीं मैं आती हूँ  ?

  3. मेरा भाई बड़ा शैतान बैठे नाक पर पकड़े कान

  4. आगे-आगे बहना आई पीछे-पीछे भइया दाँत निकाले बाबा आए बुरका ओढ़े मइया  बताओ क्या ?

  5. सिर पर पत्थर पेट में अंगुलि बताओ क्या ?

answer: 1. मेहँदी 2. परछाई 3. ऐनक 4. भुट्टा 5.अंगूठी

Top Paheliyan in Hindi

1. ऐसे कौन से दो पेड़ हैं,
जिनमे लकड़ी नहीं होती है ?

2. हरा डब्बा, पीला मकान,
उसमें बैठे कालू राम ,
तो बताओ नाम ,
करना है मुझे ओर भी काम ?

3. ना करता लड़ाई ,
फिर भी रोज होती मेरी पिटाई ,
कोई मेरा नाम तो बताओ भाई ?

4. पैर नहीं फिर भी चलती ,
दिन भर टिक टिक करती ,
बताओ क्या कहलाती ?

Tough Hindi Paheliyan

* पसीने की बदबू भगाने आता मैं काम ,
तो भईया बहनों बताओ मेरा नाम ?

* काली खेती ऐसी , जिसको तुम रोज तेल से सिंचे ,
किसी की खेती सफेद हो जाये , किसी की खेती गायब ,
तो भैया क्या कहलाती यह ?

* मोबाइल की आत्मा कहलाऊँ ,
इसके बिना मोबाइल काम ना आए,
तो बताओ क्या यह कहलाए ?