Hindi Paheliyan for school Kids

स्कूल के बच्चों के लिए हिन्दी पहेलियाँ

मैं मरु मैं कटु तुम क्यूं रोते हो
बताओ क्या?–प्याज

बीमार नहीं रहती है फिर भी खाती हूँ
गोली बच्चे बड़े सब डर जाते सुन कर इसकी बोली
बताओ क्या ? –बंदूक

अगर नाक पे चढ़ जाऊ कान पकड़ कर तुम्हे
पढ़ाऊं बताओ क्या? –ऐनक

दुनिया भर की करता सैर धरती पे न रखता पैर
दिन में सोता रात में जगता रात अँधेरी मेरे बगैर
जल्दी बताओ मैं हूँ कौन? — चाँद

काला घोडा सफ़ेद की सवारी एक उतरा तो
दूसरे की बारी ? — तवा और रोटी

धुप देख मैं आ जाऊ छाया देख शरमा जाऊ
जब हवा करे मुझे स्पर्श
मैं उसमे समां जाऊ बताओ क्या? — पसीना

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे

Hindi Paheliyan

पहले समय मे जब मनोरंजन के साधन सिमित होते थे तो पहेलियाँ , कहानियां ओर चुटकले ही मनोरंजन के साधन होते थे ! तो इसी तरह आज हम आपके लिए कुछ मजेदार पहेलियाँ लाएं हैं जो आपका इस भागदौड़ भरी जिंदगी मे कुछ मनोरंजन के पल लाएगी !! मुझे आशा है कि आप इन पहेलियों का उत्तर जरूर देने कि कोशिश करेंगे !!

  • नहीं हूँ मैं हाथी घोडा ऊंट ,
    ना मैँ खाती घास दाना ,
    हमेशा आती इंसान के काम ,
    क्योंकि चलना मेरा काम !!
  • हरी हूँ मैं , बच्चे है मेरे काले ,
    मुझे छोड़ कर तुम हो मेरे बच्चों को खाते !!
  • एक छोटा बंदर , टरटर बो चिलाये ,
    जो उछले पानी के अंदर ,
    कभी कभी पानी के बाहर भी चला जाये !!
  • जमीन मे पकडे तुम्हारे पैर ,
    जल मे बो तुम्हारे हाथ ,
    मरा हुआ होकर भी रहता ,
    हम जिंदो के साथ !!
  • मैं भी कहता मामा इसको ,
    तुम भी कहते मामा इसको ,
    माँ भी कहती मामा इसको ,
    तो बताओ कौंन से मामा ?

Best Paheliyan in Hindi with Answer

1. चार और चार मिलकर कब,
आठ से अधिक बनते हैं ?
उत्तर – 44 में
2. बीसों का सिर काट दिया |
न मारा न खून किया ||
उत्तर – नेल कटर

3. बिन छुए सब खाते हैं,
खाकर ही पछताते हैं |
बोलो ऐसी चीज़ है क्या,
कहते हुए शर्माते हैं ||
उत्तर – धोखा

4.एक रुमाल के कोने चार |
एक काटो बने कितने यार ||
उत्तर – पांच

5.पांच अक्षर का मेरा नाम |
उल्टा पुल्टा एक समान ||
उत्तर – मलयालम

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे

Bujho Bhaiya Ek Paheli

  1. गिनती मे आता काम,
    मिनटों मे करता सारा हिसाब ,
    तो बताओ मेरा नाम ?
  2. दिन भर टिक टिक करती ,
    कभी ना आराम करती ,
    दिन – रात तुम्हें समय बताती !!
  3. सर्दी मे आती तुम्हारे काम ,
    सिर कानों का करती ठंड से बचाब ,
    तो बताओ इसका नाम ?
  4. तुम्हारे घर क़ी करता रखवाली ,
    जब भी जाते तुम बाहर ,
    चाबी से खुलता मैं ,
    तो बताओ मेरा नाम ?

HindiPaheliyan.co.in  Answer – Calculator , Watch , Cap , Lock 

Best Hindi Paheliyan with Answers 2018

  • कटोरे पे कटोरा,
    बेटा बाप से भी गोरा ||
    उत्तर = नारियल
  • चार अंगुल का पेड़,
    सवा मन का पत्ता,
    फल लगे अलग -अलग,
    पक जाये इकट्ठा ॥
    उत्तर = कुम्हार का चाक
  • एक नारी के है दो बालक,
    दोनो एक ही रंग,
    पहला चले दूसरा सोवे,
    फिर भी दोनों संग ॥
    उत्तर =चक्की
  • सिर काटो तो तोला जाऊँ
    पैर कटे इक वृक्ष कहलाऊ
    कमर कटे तो जंगल जानो
    जरा मुझे तो तुम पहचानो ॥
    उत्तर =बटन

2018 Tough Hindi Paheliyan with Answers

1. मिट्टी से मैं जीवन पाऊँ, प्यास सभी की दूर भगाऊँ
जाड़ों में करता आराम, गर्मी में मैं आता काम, बताओ मेरा नाम ?

2. मेरे होते कई आकार, फिर भी होते हैं पैर चार
जो कोई भी आता है, मुझमें आसन पाता है ओर आराम पता !!

3. तीन हाथ और पेट है गोल, सर-सर करते मेरे बोल
गर्मी में मैं आता काम, मुझ बिन न होता आराम !!

4. चार पाँव पर चल न पाऊँ, बिना हिलाये हिल न पाऊँ
फिर भी सबको दूँ आराम, आती हूँ मैं सबके काम !!

5. एक पैर है काली धोती, जाड़े में है हरदम सोती
कड़ी धूप में साथ निभाए, वर्षा में है हरदम रोती

 उत्तर – घड़ा,कुर्सी,पंखा,कुर्सी,परछाई 

Riddles in Hindi for Kids

1. चार है पांव इसके , बीच मे ताने बाने ,
पसरे हैं दादा इस पर चादर तान कर !!

2. बिना पानी के घर बनाये,
कीट पतंगों को फसाये ,
इसका जीवन ऐसे ही गुजर जाये !!

3. देखने के आता काम ,
नजर कमजोर को करता ठीक ,
कोई तो मेरा नाम बताओ प्लीज !!

4. दिशा तुम्हे दिखाऊं ,
भटक गए तो रास्ता दिखाऊं ,
बस साथ ले चलो ,
काम तुम्हारे आऊं !!

5. है सबका प्यारा राज दुलारा,
बिन पैरों के भी चलता ,
मेहनत से इंसान कमाता ,
तो मेरा नाम बताओ भ्राता !!

[contact-form-7 id=”40″ title=”Contact form 1″]

Top 5 Hindi Paheliyan with Answer

  1. हरा आटा लाल पराँठा सखियों ने मिलकर बांटा बताओ क्या ?

  2. साथ-साथ मैं जाती हूँ हाथ नहीं मैं आती हूँ  ?

  3. मेरा भाई बड़ा शैतान बैठे नाक पर पकड़े कान

  4. आगे-आगे बहना आई पीछे-पीछे भइया दाँत निकाले बाबा आए बुरका ओढ़े मइया  बताओ क्या ?

  5. सिर पर पत्थर पेट में अंगुलि बताओ क्या ?

answer: 1. मेहँदी 2. परछाई 3. ऐनक 4. भुट्टा 5.अंगूठी