Hindi Paheliyan

पहले समय मे जब मनोरंजन के साधन सिमित होते थे तो पहेलियाँ , कहानियां ओर चुटकले ही मनोरंजन के साधन होते थे ! तो इसी तरह आज हम आपके लिए कुछ मजेदार पहेलियाँ लाएं हैं जो आपका इस भागदौड़ भरी जिंदगी मे कुछ मनोरंजन के पल लाएगी !! मुझे आशा है कि आप इन पहेलियों का उत्तर जरूर देने कि कोशिश करेंगे !!

  • नहीं हूँ मैं हाथी घोडा ऊंट ,
    ना मैँ खाती घास दाना ,
    हमेशा आती इंसान के काम ,
    क्योंकि चलना मेरा काम !!
  • हरी हूँ मैं , बच्चे है मेरे काले ,
    मुझे छोड़ कर तुम हो मेरे बच्चों को खाते !!
  • एक छोटा बंदर , टरटर बो चिलाये ,
    जो उछले पानी के अंदर ,
    कभी कभी पानी के बाहर भी चला जाये !!
  • जमीन मे पकडे तुम्हारे पैर ,
    जल मे बो तुम्हारे हाथ ,
    मरा हुआ होकर भी रहता ,
    हम जिंदो के साथ !!
  • मैं भी कहता मामा इसको ,
    तुम भी कहते मामा इसको ,
    माँ भी कहती मामा इसको ,
    तो बताओ कौंन से मामा ?