15 Hindi Paheliyan with answers | 15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan in hindi with answer. पहेलियाँ. आप सब के लिए पहेलियाँ और उसके उत्तर- 

1. पहेली – ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें एक शहर का नाम भी आता है ?
जवाब – शिमला -मिर्च

 

2. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो हमें अपने जीवन में दो बार तो फ्री में मिलती है लेकिन तीसरी बार हमें पैसे देने पड़ते हैं ?
जवाब – दांत

 

3. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?
जवाब – शराब

 

4. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो फटने पर आवाज नहीं करती ?
जवाब – दूध

 

5. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की का नाम भी है और उसका श्रृंगार भी ?
जवाब – पायल

 

6. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो अगर एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता ?
जवाब – गुब्बारा

 

7. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो पुरुषों में तो बढ़ती है लेकिन महिलाओं में नहीं ?
जवाब – दाढ़ी -मूँछ

 

8. पहेली – ऐसा कौन सा फल है जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता ?
जवाब – मेहनत का फल

 

9. पहेली – वह क्या है जिसका आना भी बुरा और जाना भी बुरा
जवाब – आँख

 

10. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी गीली नहीं होती है ?
जवाब – परछाई

 

11. पहेली – ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता ?
जवाब – सब्र का फल

 

12. पहेली – ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते ?
जवाब – एड्रेस

 

13. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो वह उतना ही छोटी होती जाती है ?
जवाब – सिगरेट

 

14. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल दिखायी देती है ?
जवाब – हरी -मिर्च

 

15. ऐसी कौन सी चीज है जिसे जब हम खरीदते हैं तब वह काली होती है। जब हम उसे जलाते हैं तब वह लाल हो जाती है और जब हम उसे फेंकते हैं तब वह सफ़ेद हो जाती है ?
जवाब – कोयला

Riddles in Hindi with Answer | Hindi Paheliyan with Answer | हिंदी पहेलियाँ 2021

गोल है पर बॉल नहीं,
पूँछ है पर जानबर नहीं,
हवा में उड़ता हूँ पर जाहज नहीं ,
पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे,
फिर भी मेरे आंसू न निकलते?

गुब्बारा

ऊँट की बैठक,चाल हिरन सी तेज
वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल ?

मेंढक

 

तीन अक्षर का मेरा नाम
उल्टा सीधा सब एक समान

नयन

 

धन-दौलत से भी बड़ी है यह,
सब चीजों से ऊपर है यह,
जो पाए पंडित बन जाए,
बिन पाए मूर्ख रह जाए?

पढ़ाई

 

आम की ऊंची डाली पर,
बैठी वह गाती है|
आमों में मीठा घोलती
बोलो क्या कहलाती ?

कोयल

paheli in hindi with answer 2021 | hindi paheliyan 2021 with answers | नई हिंदी पहेलियाँ 2021

परत -परत पर जमा हुआ है,
इसे ज्ञान ही जान।
बस्ता खोलोगे तो इसको ,
जाओगे तुम पहचान।

काला हण्डा , उजला भात ,
ले लो भाई हाथों -हाथ।

हाथी, घोड़ा ऊँट नहीं ,
खाए न दाना ,घास।
सदा ही धरती पर चले ,
होए न कभी उदास।

ans: किताब सिंघाड़ा साइकिल

bachho ke liye 10 majedar paheliyan in hindi with answer

Image

Welcome to India Biggest हिंदी पहेलियाँ चुटकुले कहानियाँ कविताएँ website HindiPaheliyan.co.in Bachho ke liye 10 majedar paheliyan in hindi with answer. बच्चों के लिए 10 मजेदार पहेलियां व उत्तर |

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

10 Majedar Paheliyan In Hindi With Answer -जहाज,नारियल,मोमबत्ती.घड़ी,भुट्टा,बोतल,पेंसिल,तवा और रोटी,बंदर,मूली

Difficult Hindi Riddles with Answers for Kids

मैं हरी , मेरे बच्चे काले ,
मुझको छोड़ , मेरे बच्चे खाले।

चार हैं रानियाँ और एक हैं राजा ,
हर कए काम में उनका अपना साझा।

तीन अक्षरों का मेरा नाम ,
आदि कटे तो चार।
कैसे हो तुम मैं जानूँ ,
बोलो तुम सोच-विचार।

Ans: इलायची – अंगूठा और अंगुलियाँ – अचार