Hindi Paheliyan with Answers Free

Welcome to Hindi Paheliyan with Answer free online, हिन्दी पहेलियां with answers ,saral hindi paheliyan with answers , hindi riddles with answers for children, hindi paheliyan with answers for kids, play hindi riddles with answers, tough hindi paheliyan with answers !!
******************************************
बारिश में आता काम ,
धुप पानी मे नहीं करता आराम !!
उत्तर- छाता
******************************************
हाथ मे था हरा,
मुँह मे हो गया लाल,
बताओ लाल मेरा नाम !!
उत्तर – पान
******************************************
दिखता हूँ काला मैँ,
जलने पर होता लाल ,
सर्दी मे आता काम ,
तो बूझो मेरा नाम ?
उत्तर-कोयला
******************************************
दिखने मे हूँ मैँ बांस जैसा ,
पर हूँ मीठा ओर रसीला ,
तो बताओ मेरा नाम लला ?
उत्तर- गन्ना
******************************************
आपको धूप मे देखूँ तो आ जाऊँ ,
आपको छाया में देख शरमा जाऊँ ,
जब लगे हवा के झोंके ,
तो उसी मे समा जाऊँ !!
उत्तर- पसीना

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे

Hindi Paheliyan With Answer in Hindi

दोस्तो अगर आप ढूंढ रहे है latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi Puzzles, Paheliyan in Hindi with Answer
1.लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है,
खोई सूई मैं पा लेता हूँ, मेरा खेल निराला है।

2.ऊपर से नीचे बहता हूँ, हर बर्तन को अपनाता हूँ,
देखो मुझको गिरा न देना वरना कठिन हो जाएगा भरना।

3.मुझमें भार सदा ही रहता, जगह घेरना मुझको आता,
हर वस्तु से गहरा रिश्ता, हर जगह मैं पाया जाता

उत्तर : 1. चुंबक 2. पानी 3. द्रव्य

latest paheliyan in hindi with answer

पहेली : तीन अक्षर का मेरा नाम, पहला कटे तो राम राम, दूजा कटे तो फल का नाम,तीजा कटे तो काटने का काम। बताओ क्या है मेरा नाम?
इस पहेली का उत्तर है- आराम.

पहेली : वह कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपा कर चलता है और औरतें दिखा कर चलती है?
इस पहेली का उत्तर है- पर्स.

पहेली : वह क्या है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और आपके उठते ही वह भी ऊपर उठ जाती है?
इस पहेली का उत्तर है- पलकें.

पहेली :ऐसी कोनसी चीज़ है जिसे आप ब्रेकफास्ट से पहले नहीं खा सकते है?
इस पहेली का उत्तर है- लंच या डिनर