Riddles in hindi with answers for students | Latest hindi paheliyan 2020 with Answer

हर जगह रहती हूँ मैं ,
लेकिन नजर नहीं आती |

तो बताओ कौन हूँ मैं ||

आँखें हैं पर देख नहीं सकती हूँ,
पैर हैं पर चल नहीं सकती हूँ |
मुँह है पर बोल नहीं सकती हूँ,
बतलाओ तो मैं कौन हूँ ?

एक लाठी की सुनो कहानी,
जिसके अंदर भरा है मीठा पानी |
जिस मीठे पानी से बन जाये गुड़, चीनी ,
तो इसका नाम ?

ऊपर जाओ तो मेरा अंत न पाओ,
नीचे से बस देखते जाओ ?

भाप बनकर नीचे से ऊपर जाता है,
फिर पानी की बूँद बन नीचे को आता।
तो बताओ क्या कहलाता ?

Ans- हवा, गुड़िया, गन्ना, आसमान, बारिश

Majedar Hindi Paheliyan with Answers

आज आपके लिए कुछ रोचक पहेलियाँ हैं !! पहेलियाँ दिमाग के लिए एक अच्छा मनोरंजन का साधन है !! इन पहेलियों को जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें !!

A. चलती हूँ पर पैर नहीं ,
कभी राह नहीं बदलती ,
चलती हूँ टिक टिक कर,
देख कर करते तुम सारे काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

B. मंदिर मे हूँ तो हर कोई शीश झुकाये ,
पर रास्ते मे मिलूं तो हर कोई ठोकर मारता जाये ,
पहेली समझ आई तो कोई मेरा नाम तो बता जाये !!

C. दिन मे सोती ,
रात को रोती,
जितना रोती ,
उतना खोती !!

D. मेरी पीठ पर तुम बैठो,
आसमान की सैर कराऊँ,
जल्दी से तुमको मे मंजिल पर उतारूँ !!

E. गिन नहीं सकता कोई ,
हैं हजारों लाखों एक साथ,
दिमाग को ढके रखते ,
गर्मी सर्दी बरसात !!

इन पहेलियों के उत्तर हैं –
घडी,पत्थर,मोमबती,हवाई जहाज,बाल

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे