Hindi Paheliyan for School

दो भाई हैं एक रंग के ,
उनका रिश्ता बहुत गहरा,
एक दूसरे से अलग हो जाता,
तो कोई काम नहीं आता !!

बिन कान के सुनता यह ,
जहर बाले दाँत हैं इसके पास,
तो बताओ इसका नाम !!

एक दिन घर लाये एक मटका,
मटके को पटका ,
इसका मीठा पानी गटका,
यह रहता आसमान मे अटका ,
बताओ इसका नाम ?

सोने के आता मैं काम ,
बिस्तर पर करती आराम,
तुम्हारे सिर को देती आराम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

देखो इस जादूगर का कमाल,
मुह मे डाला था हरा , निकला लाल ,
तो बताओ इसका उत्तर मेरे लाल !!

Funny Riddles

www.hindipaheliyan.co.in have selected the best riddles and answers for kids –

रोशनी मे सामने आ जाऊँ ,
अँधेरे मे भाग जाऊँ !!

लाल रंग की मेरे कपड़े देख लोग घबराये,
मेरे हरे रंग के कपड़े देख बड़े चाब से खाए !!

इस बालक ने कभी नहीं देखा स्कूल ,
पर करता सारा हिसाब !!

एक थाल मोतियों से भरा ,
सबके सिर पर ओंधा धरा ,
चारों ओर वह थाली फिरे ,
मोती फिर भी न एक गिरे।

आसमान मे करती सैर बिना पंखो के ,
बस मेरे गले मे एक डोर बंधी रहती है |
इन पहेलियों के उत्तर हैं – परछाई, हरी मिर्ची,कैलक्यूलेटर,तारों भरा आकाश , पतंग

Easy hindi Riddles with Answers

  1. गर्मी मे आता तुम्हारे काम ,
    पीने का पानी करता ठंडा बिना बिजली के ,
    मिटटी का बना हूँ , बताओ मेरा नाम ?
  2. मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ ,
    फूलों से निकलता हूँ ,
    मखियाँ लेती चूस ,
    तो बताओ मेरा नाम ?

 

Riddles  Answers – घड़ा , शहद

Bujho Bhaiya Ek Paheli

  1. गिनती मे आता काम,
    मिनटों मे करता सारा हिसाब ,
    तो बताओ मेरा नाम ?
  2. दिन भर टिक टिक करती ,
    कभी ना आराम करती ,
    दिन – रात तुम्हें समय बताती !!
  3. सर्दी मे आती तुम्हारे काम ,
    सिर कानों का करती ठंड से बचाब ,
    तो बताओ इसका नाम ?
  4. तुम्हारे घर क़ी करता रखवाली ,
    जब भी जाते तुम बाहर ,
    चाबी से खुलता मैं ,
    तो बताओ मेरा नाम ?

HindiPaheliyan.co.in  Answer – Calculator , Watch , Cap , Lock 

Bujho To Jane Paheliyan in Hindi With Answers

1. मोटा गोल पेट है मेरा ,
मुँह है मेरा छोटा गोल ,
प्यासे की मैं प्यास मिटाऊं,
बूझो मेरा नाम ?

2. एक सफेद कटोरी में
दो रंग का पानी ,
उबालो तो एक सफेद और दूसरा पीले रंग में
अलग अलग जम जाएँ

3. बीच काट कर मली गईं,
शुरु काट कर छली गईं |
जल में रह कर सुख भोगा,
बाहर आकर तली गईं ||

उत्तर – घड़ा , अंडा, मछली

Best hindi paheliyan with answers

छूने मे शीतल हूँ,
सूरत मे सुंदर हूँ ,
दिन मे पानी और रात को मोती हूँ !!
उत्तर – ओंस की बूँद !!

हरी टोपी हरी दुशाला ,
जब पक जाऊँ तो ,
हरी टोपी लाल दुशाला ,
पेट मे रहती मोती की माला ,
मेरा नाम तो बताओ लाला ?
उत्तर – हरी लाल मिर्च

एक औरत ऐसी हैं ,
जिसका रंग हैं काला,
प्रकाश मे साथ रहती ,
अँधेरे मे जाती भाग !!
उत्तर – परछाई

नहीं चाहिए मुझे इंजन ,
नहीं चाहिए डीजल पट्रोल ,
मुझे चलाकर कर लो सफर,
आसपास का सुहाना !!
उत्तर- साईकिल

हर रोज मे चढ़ता,
हर रोज उतरता,
मेरे आने से उजियारा,
जाने से होता अँधियारा !!
उत्तर- सूरज

Quiz Paheliyan in Hindi

  • किस का जन्मदिन हर साल नहीं आता है ?
  • वह कौन सी चीज धूप में नहीं सूख सकती है ?
  • वह कौन सा फल मीठा होने के बावजूद बाजार में नही बिकता है ?
  • वह कौन सी चीज है जिसका नाम लो तो टूट जाती है ?
  • वो कौन है जो बगैर पैरों के भागता है ओर लौटकर कभी नहीं आता ?
  • ? + ? + ? + ? + 80 + 90 = 100 बताओ कैसे ?

Saral Hindi Paheliyan

रोज सुबह आता ,
सर्दी मे तुम्हें गर्मी देता,
गीले कपडे सुखाता ,
तो बताओ क्या कहलाता ?

गर्मी मे आता तुम्हारे बड़े काम ,
पानी से हवा ठंडी करता ,
गर्मी से देता तुम्हें आराम ,
तो भैया बताओ मेरा नाम ?

गोल गोल मेरा मिटटी का पेट ,
गर्मी मे आती मेरी याद ,
पेट से मिले तुम्हें ठंडा पानी ,
तो नाम बताओ मेरा जानी ?

जून जुलाई मे पुरे भारत छा जाऊँ,
सबको पानी से भिगोऊँ ,
तो बताओ क्या कहलाऊँ ?

Top Paheliyan in Hindi

1. ऐसे कौन से दो पेड़ हैं,
जिनमे लकड़ी नहीं होती है ?

2. हरा डब्बा, पीला मकान,
उसमें बैठे कालू राम ,
तो बताओ नाम ,
करना है मुझे ओर भी काम ?

3. ना करता लड़ाई ,
फिर भी रोज होती मेरी पिटाई ,
कोई मेरा नाम तो बताओ भाई ?

4. पैर नहीं फिर भी चलती ,
दिन भर टिक टिक करती ,
बताओ क्या कहलाती ?