Majedar Hindi Paheliyan with Answers

आज आपके लिए कुछ रोचक पहेलियाँ हैं !! पहेलियाँ दिमाग के लिए एक अच्छा मनोरंजन का साधन है !! इन पहेलियों को जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें !!

A. चलती हूँ पर पैर नहीं ,
कभी राह नहीं बदलती ,
चलती हूँ टिक टिक कर,
देख कर करते तुम सारे काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

B. मंदिर मे हूँ तो हर कोई शीश झुकाये ,
पर रास्ते मे मिलूं तो हर कोई ठोकर मारता जाये ,
पहेली समझ आई तो कोई मेरा नाम तो बता जाये !!

C. दिन मे सोती ,
रात को रोती,
जितना रोती ,
उतना खोती !!

D. मेरी पीठ पर तुम बैठो,
आसमान की सैर कराऊँ,
जल्दी से तुमको मे मंजिल पर उतारूँ !!

E. गिन नहीं सकता कोई ,
हैं हजारों लाखों एक साथ,
दिमाग को ढके रखते ,
गर्मी सर्दी बरसात !!

इन पहेलियों के उत्तर हैं –
घडी,पत्थर,मोमबती,हवाई जहाज,बाल

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे

Hindi Paheliyan with Answers Free

Welcome to Hindi Paheliyan with Answer free online, हिन्दी पहेलियां with answers ,saral hindi paheliyan with answers , hindi riddles with answers for children, hindi paheliyan with answers for kids, play hindi riddles with answers, tough hindi paheliyan with answers !!
******************************************
बारिश में आता काम ,
धुप पानी मे नहीं करता आराम !!
उत्तर- छाता
******************************************
हाथ मे था हरा,
मुँह मे हो गया लाल,
बताओ लाल मेरा नाम !!
उत्तर – पान
******************************************
दिखता हूँ काला मैँ,
जलने पर होता लाल ,
सर्दी मे आता काम ,
तो बूझो मेरा नाम ?
उत्तर-कोयला
******************************************
दिखने मे हूँ मैँ बांस जैसा ,
पर हूँ मीठा ओर रसीला ,
तो बताओ मेरा नाम लला ?
उत्तर- गन्ना
******************************************
आपको धूप मे देखूँ तो आ जाऊँ ,
आपको छाया में देख शरमा जाऊँ ,
जब लगे हवा के झोंके ,
तो उसी मे समा जाऊँ !!
उत्तर- पसीना

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे

Latest Paheli In Hindi With Answer

तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा
सीधा एक समान।

पानी जैसी चीज़ है
बताओ झट से क्या है
उसका नाम ?

काले वन की रानी है
लाल पानी पीती है।

चार ड्राइवर एक सवारी
उसके पीछे जनता भारी।

बेशक न हो हाथ में हाथ
जीता है फिर भी आपके साथ।

1 . जहाज़ 2 . पेट्रोल 3. बंदूक 4. मुर्दा 5. परछाई।

latest paheliyan in hindi with answer

पहेली : तीन अक्षर का मेरा नाम, पहला कटे तो राम राम, दूजा कटे तो फल का नाम,तीजा कटे तो काटने का काम। बताओ क्या है मेरा नाम?
इस पहेली का उत्तर है- आराम.

पहेली : वह कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपा कर चलता है और औरतें दिखा कर चलती है?
इस पहेली का उत्तर है- पर्स.

पहेली : वह क्या है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और आपके उठते ही वह भी ऊपर उठ जाती है?
इस पहेली का उत्तर है- पलकें.

पहेली :ऐसी कोनसी चीज़ है जिसे आप ब्रेकफास्ट से पहले नहीं खा सकते है?
इस पहेली का उत्तर है- लंच या डिनर

tough hindi paheliyan with answer

आज आपके लिए कुछ रोचक पहेलियाँ हैं !! पहेलियाँ दिमाग के लिए एक अच्छा मनोरंजन का साधन है !! इन पहेलियों को जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें !!

A. चलती हूँ पर पैर नहीं ,
कभी राह नहीं बदलती ,
चलती हूँ टिक टिक कर,
देख कर करते तुम सारे काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

B. मंदिर मे हूँ तो हर कोई शीश झुकाये ,
पर रास्ते मे मिलूं तो हर कोई ठोकर मारता जाये ,
पहेली समझ आई तो कोई मेरा नाम तो बता जाये !!

C. दिन मे सोती ,
रात को रोती,
जितना रोती ,
उतना खोती !!

D. मेरी पीठ पर तुम बैठो,
आसमान की सैर कराऊँ,
जल्दी से तुमको मे मंजिल पर उतारूँ !!

E. गिन नहीं सकता कोई ,
हैं हजारों लाखों एक साथ,
दिमाग को ढके रखते ,
गर्मी सर्दी बरसात !!

इन पहेलियों के उत्तर हैं –
घडी,पत्थर,मोमबती,हवाई जहाज,बाल

Hindi Riddles Paheliyan With Answers For Kids

कर बोले कर ही सुने |
श्रवण सुने नहीं थाह ||
कहें पहेली बीरबल |
बूझो अकबर शाह ||
उत्तर = नब्ज

एक पहेली सदा नवेली |
जो बूझो सो जिंदा ||
जिंदा में से मुर्दा निकले |
मुर्दा में से जिंदा |
उत्तर = अंडा

एक साथ आए दो भाई |
बिन उनके दूर शहनाई ||
पीटो तब वह देते संगत |
फिर आए महफ़िल में रंगत ||
उत्तर = तबला

Latest Hindi Paheliyan with Answer

1. हर गली मे रहता खड़ा वो,
हाथ मे रहता डंडा इसके ,
कहता बो बार बार ,
जागते रहो !!

2. गोल गोल आंखे है इसकी,
लंबे लंबे कान हैं इसके ,
खाने मे पसन्द है इसे गाजर ,
बातो इसका नाम क्या है ?

3. गुटरगूँ गुटरगूँ करता हूँ मैं ,
शांति का लिए उड़ाया जाता है ,
दाना डालो तो आ जाऊँ आंगन मे,
तो बता भी दो मेरा नाम ?

4. धरती के अंदर मेरे पांव रहते ,
बाकी शरीर आसमान मे रहता ,
न चल पाता इधर उधर ,
पैरों से खाता खाना ,
तो बेटा मेरा नाम तो बताना ?

5. पेन नहीं हूँ पर लिखता हूँ ,
गाड़ी नहीं हूँ पर चलता हूँ ,
घड़ी नहीं हूँ पर टिक टिक करता हूँ !!

आपको इन हिंदी पहेलियों के सही उत्तर बताने हैं | हमने उत्तरों को आगे पीछे कर दिया है तो कमेंट बॉक्स मे सही उत्तर बताएं !! – बृक्ष ,कबूतर , टाइपराइटर, चौकीदार, खरगोश

Latest Hindi Riddle with Answer

1. एक हरा घर , घर के अंदर सफेद घर ,
सफेद घर के अंदर लाल घर ,
लाल घर के अंदर रहते काले बच्चे ,
तो बताओ इसे क्या कहते ?

उत्तर – तरबूज

2. एक ऐसा Room जिसका खिड़की न दरबाजा ,
बताओ क्या ?

उत्तर – मशरूम

3. वो क्या है जिसे बिना पकड़े तोडा जा सकता है ?

उत्तर – Promise (वादा)

4. मुझे खिलाओ तो मैं जिन्दा रहूंगी ,
पानी पिलाओगे तो मर जाउंगी ,
तो बताओ क्या कहते मुझे ?

उत्तर – Fire (आग )

Latest Hindi Riddles

1. ऐसा कौन सा राजा है ,जिसके
पास ना सेना , ना महल ना पैसा ?

2. धीरे धीरे ऊपर बढ़ती ,
कभी ना घटती ,
तो बताओ क्या कहलाती ?

3. ___ औरत___साड़ी पहन कर___जी की ___रात मे ___मंदिर मे पूजा करने गयी !!
पाँचो खाली जगह एक ही शब्द आएगा !!

4. छोटा सा फकीर उसके पेट मे लकीर !!

New Paheliyan in Hindi

सारे संसार का हाल दिखाती,
तुम मेरे बिना कहलाते अंधे ,
मेरा नाम तो बताओ बन्दे !!

सुनना मेरा काम ,
रात को करता आराम ,
रात कोई होती आवाज ,
तुम्हे करता होशियार !!

चख कर स्वाद बताती ,
खट्टा मीठा नमकीन ,
सारे स्वाद मुझे पता ,
तो बताओ मेरा नाम !!

हम बीस लोग हैं ,
हर बार तुम हमारे सर काटते ,
हम फिर उग आते ,
तो बताओ नाम जाते जाते !!