Riddles in Hindi with Answer | Hindi Paheliyan with Answer | हिंदी पहेलियाँ 2021

गोल है पर बॉल नहीं,
पूँछ है पर जानबर नहीं,
हवा में उड़ता हूँ पर जाहज नहीं ,
पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे,
फिर भी मेरे आंसू न निकलते?

गुब्बारा

ऊँट की बैठक,चाल हिरन सी तेज
वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल ?

मेंढक

 

तीन अक्षर का मेरा नाम
उल्टा सीधा सब एक समान

नयन

 

धन-दौलत से भी बड़ी है यह,
सब चीजों से ऊपर है यह,
जो पाए पंडित बन जाए,
बिन पाए मूर्ख रह जाए?

पढ़ाई

 

आम की ऊंची डाली पर,
बैठी वह गाती है|
आमों में मीठा घोलती
बोलो क्या कहलाती ?

कोयल